जयपुर11दिसम्बर24*एमपीएस इंटरनेशनल जयपुर ‘द बेस्ट स्कूल’ अवार्ड से सम्मानित
एमपीएस इंटरनेशनल जयपुर ‘द बेस्ट स्कूल’ अवार्ड से सम्मानित
एजुकेशन टुडे द्वारा सीबीएसई पैरामीटर टीचर्स एडवांस एंड वेल बीइंग सीबीएसई कैटेगरी के अंतर्गत एमपीएस इंटरनेशनल स्कूल को बेंगलुरु में आयोजित कार्यक्रम में बेस्ट स्कूल अवार्ड्स से सम्मानित किया गया। विद्यालय सचिव श्री दीपक सारडा व प्राचार्या श्रीमती मंजू शर्मा ने एजुकेशन टुडे द्वारा आयोजित समारोह में यह सम्मान ग्रहण किया। यह विद्यालय के लिए गौरव की बात है एवं विद्यालय की इस उपलब्धि से समस्त विद्यालय परिवार व विद्यार्थी स्वयं को गौरवांवित महसूस कर रहे हैं |
More Stories
रीवा मध्यप्रदेश14अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रीवा की कुछ बहुत ही महत्वपूर्ण खबरें
रीवा14अक्टूबर25**₹600 की बेइज़्ज़ती — दिव्यांग दीपक गुप्ता का सवाल, मंत्री जी ज़रा अपने माता-पिता से पूछिए क्या इतने में जीवन चल सकता है?**
मथुरा14अक्टूबर25*जेल में बंद कैदियों द्वारा तैयार की जा रही है मोमबत्ती व दीपक*