December 12, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

बाराबंकी10दिसम्बर24*डीएम की अध्यक्षता में आयोजित हुई चकबंदी कार्यो की समीक्षा बैठक*

बाराबंकी10दिसम्बर24*डीएम की अध्यक्षता में आयोजित हुई चकबंदी कार्यो की समीक्षा बैठक*

बाराबंकी10दिसम्बर24*डीएम की अध्यक्षता में आयोजित हुई चकबंदी कार्यो की समीक्षा बैठक*

———————

बाराबंकी, 10 दिसंबर। मंगलवार को कलेक्ट्रेट परिसर स्थित लोकसभागार में जिलाधिकारी श्री सत्येंद्र कुमार की अध्यक्षता में चकबंदी कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जिन गांवों में चकबंदी प्रक्रिया गतिमान है उसमें तेजी लाई जाए। जिन गांवों में चकबंदी प्रक्रिया चल रही है उन गांवों में अधिकारी यह सुनिश्चित कर ले कि ग्रामपंचायतों में चारागाह, तालाब व अन्य प्रकार की सरकारी जमीनों पर यदि किसी ने कब्जा कर रखा है तो उसपर कार्यवाही करते हुए अवैध कब्जे को खाली कराया जाए। जहाँ पर चकबंदी प्रक्रिया का विरोध है उसके कारणों का पता लगाकर विरोध को दूर कराया जाए और अधूरी चकबंदी प्रक्रिया को अविलंब पूरा किया जाए। यदि कोई बेवजह चकबंदी प्रक्रिया में अवरोध उत्पन्न करे तो उनके खिलाफ कार्यवाही की जाए। ग्राम प्रधानों की यह प्रशासनिक जिम्मेदारी है कि वह चकबंदी के कार्य को सुचारू रूप से सम्पन्न करवाने में सहयोग करें। इस अवसर पर एडीएम श्री इन्द्रसेन, बंदोबस्त चकबंदी अधिकारी संजय विश्वास, चकबन्दी अधिकारीगण, शिव नारायण गुप्ता, राकेश सिंह, सुरेश शर्मा, वीरेंद्र मिश्रा, सहायक चकबंदी अधिकारीगण, प्रदीप कुमार चौधरी, आदित्य नारायण झा, नमिता श्रीवास्तव, हर्ष सिंह सूर्यनारायण यादव सहित सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
➡️: ….आज दिनांक 10.12.2024 को समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत राजकीय इण्टर कालेज ऑडीटोरियम बाराबंकी़ में वैवाहिक कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। उक्त कार्यक्रम में 206 हिन्दू तथा 06 मुस्लिम, कुल 212 जोड़ों का विवाह सम्पन्न कराया गया। कार्यक्रम श्री बैजनाथ रावत जी, मा0 अध्यक्ष अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति आयोग उत्तर प्रदेश की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रीमती राजरानी रावत जी मा0 अध्यक्ष जिला पंचायत, श्री अंगद सिंह जी मा0 सदस्य विधान परिषद तथा श्री दिनेश रावत जी मा0 विधायक हैदरगढ़ उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त श्री अन्ना सुदन मुख्य विकास अधिकारी, श्रीमती सुषमा वर्मा जिला समाज कल्याण अधिकारी, समस्त सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी, विभिन्न समाचार पत्रों तथा चैनलों के पत्रकार बन्धु, विभिन्न ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान, अन्य गणमान्य व्यक्ति तथा विभिन्न विभागों के कर्मचारीगण उपस्थित रहे। हिन्दू जोड़ों का विवाह गायत्री परिवार बाराबंकी तथा मुस्लिम जोड़ों का निकाह मुफ्ती अख्तर इमाम जामा मस्जिद बाराबंकी द्वारा सम्पन्न कराया गया।
➡️….सार्वजनिक जगह पर उपयोग कर रहे तंबाकू पदार्थ, वसूला गया जुर्माना*

बाराबंकी। शहर स्थित रोडवेज बस अड्डा व कलेक्ट्रेट के आस-पास मंगलवार को जिले की राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण टीम ने कोटपा अधिनियम 2003 का उल्लंघन कर सार्वजनिक स्थान पर धूम्रपान कर रहे दर्जनों व्यक्तियों को जुर्मना किया गया। साथ ही ऐसे लोगों को तंबाकू, गुटका, बीड़ी, सिगरेट व अन्य धूम्रपान के सेवन से हो रही बीमारियों के विषय में भी अवगत कराया गया। इसके अतरिक्त तंबाकू पदार्थ को छोड़ने के लिए जिला पुरुष चिकित्सालय में चल रहे तंबाकू उन्मूलन केंद्र के संबंध में विस्तृत रूप से जानकारी दी। बताया कि केंद्र पर साइकोलॉजिस्ट संजय कुमार द्वारा धूम्रपान छोड़ने के लिए लोगों की काउंसलिंग व निकोटेक्स चिंगम दिए जाते है। जिसकी मद्त से आप धूम्रपान छोड़ सकते है। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग से सोशल वर्कर राकेश कुमार, डीईओ तेजप्रकाश वर्मा व सब इंस्पेक्टर कमलाकर सिंह मौजूद रहे।

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.