December 12, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

नई दिल्ली10दिसम्बर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर देश और राज्यों से दोपहर 2 बजे की बडी खबरें

नई दिल्ली10दिसम्बर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर देश और राज्यों से दोपहर 2 बजे की बडी खबरें

नई दिल्ली10दिसम्बर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर देश और राज्यों से दोपहर 2 बजे की बडी खबरें

[10/12, 2:09 pm] +91 94151 97071: 🆔प्रयागराज : महाकुंभ 2025 में होगा दुनिया का सबसे बड़ा हेडकाउंट
40 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं के हेडकाउंट की विशेष तैयारी
एक-एक श्रद्धालु की गिनती सीसीटीवी कैमरों से होगी
AI लाइसेंस वाले कैमरों से होगी श्रद्धालुओं की गिनती
मेला क्षेत्र में वितरित किए जाएंगे रिस्ट बैंड, होगी ट्रैकिंग.
[10/12, 2:09 pm] +91 94151 97071: 🆔लखनऊ : महाकुम्भ-2025 में संस्कृति का भी संगम होगा
सरकार द्वारा यहां गायन, वादन, नृत्य होगा
हर कलाकारों को मंच मुहैया कराया जाएगा
10 जनवरी से 24 फरवरी तक सांस्कृतिक आयोजन
महाकुम्भ में संस्कृति का भी संगम कराएगी सरकार
24 फरवरी तक निरंतर चलेगा कवि सम्मेलन
[10/12, 2:11 pm] +91 94151 97071: 🆔दिल्ली : कल से राहुल गांधी लगाएंगे न्याय चौपाल
कल इंदिरा गांधी एरेना स्टेडियम में चौपाल
कल दोपहर 1 बजे लोगों से संवाद करेंगे राहुल.
[10/12, 2:12 pm] +91 94151 97071: 🆔लखनऊ : राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला की फ्लीट से हादसा,लखनऊ में राज्यपाल की फ्लीट दुर्घटना ग्रस्त हुई,राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला की फ्लीट दुर्घटनाग्रस्त हुई थी,फ्लीट दुर्घटना ग्रस्त में पुलिसकर्मी हुए घायल,काफिले के पीछे गाड़ियों के काफिले से हादसा,3 गाड़ियां अचानक ब्रेक लगाने से टकरा गई थीं ,एसीपी गाजीपुर सर्किल अनिध्य विक्रम सिंह घायल,अन्य दो गाड़ियों में एलआईयू के इंस्पेक्टर घायल,हादसे में सभी मामूली रूप से घायल हुए,उपचार के बाद हॉस्पिटल से छोड़ा गया,आज सुबह लखनऊ एयरपोर्ट से जाते समय हादसा,शहीद पथ की ओर जाते वक्त हुई थी घटना.
[10/12, 2:13 pm] +91 94151 97071: 🆔पीलीभीत : नशे में धुत महिला के घर में घुसा शराबी दारोगा,नशे में दारोगा मनोज कुमार ने मोहल्ले में मचाया तांडव,स्थानीय लोगों ने थाने पहुंचकर पुलिस से की दारोगा की शिकायत,थाना बरखेड़ा में तैनात है शराबी दारोगा मुकेश कुमार सैनी,नशे में धुत दारोगा का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल,थाना बरखेड़ा इलाके के वार्ड नंबर-9 का पूरा मामला.
[10/12, 2:16 pm] +91 94151 97071: 🆔मेरठ : कॉमेडियन सुनील पाल के किडनैप का मामला ,किडनैपर्स ने सुनील पाल से रिकॉर्ड कराया था ऑडियो,अपहरण कांड में खुद सुनील की भूमिका का ऑडियो,आरोपी ने पुलिस को गुमराह करने को ऑडियो जारी किया,बिजनौर के एक अखबार के जरिए ऑडियो जारी किया है,सुनील पाल ने ऑडियो को लेकर सच्चाई बयान की है,सुनील पाल ने अपना स्पष्टीकरण जारी किया है.
[10/12, 2:17 pm] +91 94151 97071: 🆔बाराबंकी -संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता का मिला शव,फांसी के फंदे से लटकता मिला विवाहिता का शव,मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल करने में जुटी,मायके पक्ष वालों ने ससुरालीजनों पर लगाया आरोप,पुलिस ने पति और ससुर को हिरासत में लिया,कोतवाली बदोसराय के दनापुर शुक्ल गांव का मामला
🆔लखनऊ : सीमा सुरक्षा बल के असिस्टेंट कमांडेंट की मौत,संदिग्ध हालत में घर में पड़ा मिला शव,घर के अंदर बेसुध अवस्था में मिले थे,बेटे ने दरवाज़ा तोड़कर निकाला था बाहर,अस्पताल पहुंचने पर किया गया मृत घोषित.
[10/12, 2:19 pm] +91 94151 97071: 🆔मैनपुरी -पैदल जा रहे व्यक्ति को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर,अज्ञात व्यक्ति की टक्कर लगने से मौके पर मौत,पुलिस ने शव का कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा ,थाना कुरावली क्षेत्र के लखोरा हाईवे की घटना
🆔कुशीनगर- पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट,दूसरे से प्रेम-प्रसंग के शक में पति ने पत्नी की हत्या की,ईंट भट्ठे पर काम कर रहे पति पत्नी के बीच हुआ विवाद ,मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र के कृपा पट्टी स्थित ईंट भट्ठे की घटना
[10/12, 2:22 pm] +91 94151 97071: 🆔लखनऊ : उर्दू अकादमी के सचिव शौकत अली का नया कारनामा ,खराब खाना परोसने वाली जुसैंस फूड्स एंड बेवरेज पर मेहरबानी,फर्म का टेंडर समाप्त, फिर भी एक साल से खाना दे रही कंपनी,एक वर्ष से बिना टेंडर खाना परोस रही जुसैंस फूड्स एंड बेवरेज,उर्दू IAS स्टडी सेंटर के डायरेक्टर ने खाने की शिकायत की थी,अपने चहेतों से आज भी खाना परोसवा रहे सचिव शौकत अली,पूर्व मंत्री कौशल किशोर ने भी शौकत अली की शिकायत की थी,शिकायतों के बाद भी शौकत उर्दू अकादमी के सचिव बने हुए हैं,60 से 70 बच्चों के खाने का 7 लाख से अधिक हर माह भुगतान.
[10/12, 2:31 pm] +91 94566 47591: उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ के खिलाफ विपक्षी इंडिया ब्लॉक गोलबंद हो गया है. विपक्षी दल उपराष्ट्रपति को पद से हटाने की मांग को लेकर आए हैं. विपक्षी गठबंधन ने 1 बजकर 37 मिनट पर राज्यसभा के सेक्रेटरी जनरल को इस आशय का प्रस्ताव सौंप दिया है. जगदीप धनखड़ के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर 60 सदस्यो..के हस्ताक्षर हैं.
[10/12, 2:36 pm] +91 94566 47591: *इलाहाबाद हाईकोर्ट के जज जस्टिस शेखर यादव के आपत्तिजनक बयान पर सुप्रीम कोर्ट ने संज्ञान लिया.*

सुप्रीम कोर्ट ने इलाहाबाद हाईकोर्ट से इस संबंध में रिपोर्ट मांगी है।
जस्टिस शेखर यादव ने VHP से जुड़े कार्यक्रम में मुस्लिम समुदाय के खिलाफ टिप्पणी करते हुए कहा था कि देश बहुसंख्यकों के हिसाब से चलना चाहिए।

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.