पंजाब09दिसम्बर24*खुइयां सरवर पैलेस में लडाईकरने वाले पांच सदस्य काबू, जेल भेजा
अबोहर 09 दिसंबर (शर्मा, सोनू):फिरोजपुर के डीआईजी , फाजिल्का के एसएसपी वरिंद्र सिंह बराड़ के दिशा निर्देशों पर एसपी आप्रेशनल करणवीर सिंह, एसपीडी प्रदीप संधू, डीएसपी अबोहर सुखविंद्र सिंह बराड़, डीएसपी बल्लुआना दिहाती तेजिन्द्र पाल सिंह द्वारा जिले को नशामुक्त करने तथा असामाजिक तत्वों के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत उनके दिशा निर्देशों का पालन करते हुए थाना खुइयां सरवर प्रभारी रंजीत सिंह , एएसआई विनोद कुमार व अन्य पुलिस पार्टी ने गांव खुइयां सरवर पैलेस में लडाई करने के मामले में पांच आरोपी गुरप्रताप ङ्क्षसह पुत्र सुखदेव ङ्क्षसह वासी खुइयां सरवर ,साजन कुमार पुत्र राजकुमार वासी धर्म नगरी, अवतार ङ्क्षसह पुत्र रणजीत ङ्क्षसह वासी पंजगराई कलां सदर कोटकपूरा फरीदकोट, जगजीत ङ्क्षसह पुत्र हरी ङ्क्षसह वासी ओलख कोटकपूरा फरीदकोट व हेमांग पुत्र राजकुमार डबवाली सदर सिरसा हरियाणा पांचों को काबू किया है। पांचों आरोपियों को न्यायाध्ीश चेतन शर्मा की अदालत में पेश किया जहां उन्हें जेल भेज देने के आदेश पारित किये। इस मामले में अमित कुमार पुत्र तीर्थ राम वासी सैदांवाली अभी फरार बताया जा रहा है।
जानकारी अनुसार पुलिस को दिये ब्यानों में दलजीत ङ्क्षसह पुत्र जसवंत ङ्क्षसह वासी उसमानखेडा ने बताया कि 7-12-24 को रोयल पैलेस खुइयां सरवर में रिश्तेदार की शादी में शगन का प्रोग्राम था। समय करीब सांय 4 बजे अपनी कार में वापिस अपने घर को जा रहा था कि इस दौरान गुरप्रताप ङ्क्षसह पुत्र सुखदेव ङ्क्षसह वासी खुइयां सरवर ,साजन कुमार पुत्र राजकुमार वासी धर्म नगरी, अवतार ङ्क्षसह पुत्र रणजीत ङ्क्षसह वासी पंजगराई कलां सदर कोटकपूरा फरीदकोट, जगजीत ङ्क्षसह पुत्र हरी ङ्क्षसह वासी ओलख कोटकपूरा फरीदकोट, अमित कुमार पुत्र तीर्थ राम वासी सैदांवाली व हेमांग पुत्र राजकुमार डबवाली सदर सिरसा हरियाणा ने उसका रास्ता रोककर उसके साथ बेसवाल व डंडो से मारपीट की। पुलिस ने मुकदमा नं 138, 8-12-24 भादस की धारा 126/2, 118/1, 115/2, 191/3, (190-बीएनएस) के तहत मामला दर्ज किया हैै। मामले की जांच एएसआई विनोद कुमार कर रहे हैं।
फोटो नं 3
————————-
More Stories
मिर्जापुर11दिसम्बर24*लगातार तीसरे दिन अतिक्रमण पर गरजा बुलडोजर*
मिर्जापुर:11दिसम्बर24*प्रदेश स्तरीय सर्वोत्तम वाहिनी चयन*
पूर्णिया बिहार9दिसंबर24*अधीक्षक महोदय द्वारा गठित टीम ने दो अभियुक्तों कों कांड में लुटे सामानो के साथ किया गिरफ्तार