कौशाम्बी09दिसम्बर24*आईजीआरएस की प्राप्त 2 शिकायतों के निस्तारण का डीएम ने स्वयं किया मौका मुआयना किया*
*जिसका निस्तारण सही पाया गया*
*कौशाम्बी।* आईजीआरएस संन्दर्भ संख्या-40017424010026 आवेदक पवन कुमार पाण्डेय पुत्र उमाचन्द्र पाण्डेय ग्राम-नासिरपुर फरीदगंज परगना कड़ा तहसील सिराथू द्वारा दिये गये शिकायती प्रार्थना पत्र के की जॉच राजस्व निरीक्षक से करायी गई, राजस्व निरीक्षक की जॉच आख्या दिनांक 16.10.2024 के क्रम में पाया गया कि ग्राम नासिरपुर, फरीदगंज की आराजी संख्या-190 रकबा-0.034हे0 जो कि सरकारी अभिलेखों में बंजर भूमि के नाम से अंकित है। जिसको शिकायतकर्ता पवन कुमार पाण्डेय की शिकायत पर दिनांक 05.10.2024 को नगर पंचायत दारानगर कड़ाधाम के ई0ओ0 व राजस्व निरीक्षक तथा क्षेत्रीय लेखपाल एवं उभयपक्षों की उपस्थिति में उपरोक्त आराजी संख्या को चिन्हित कर ई0ओ0 के सुपुर्द कर दिया गया। जिसका सत्यापन जिलाधिकारी द्वारा मौके पर स्वयं किया गया, जिसका निस्तारण सही पाया गया।
इसी प्रकार आई०जी०आर०एस० संदर्भ सं०-92417400002649 पवन कुमार वार्ड संख्या-05 द्वारा मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर अवैध कब्जे के सम्बन्ध में शिकायत की गई थी शिकायतकर्ता द्वारा की गई शिकायत पर क्षेत्रीय लेखपाल के चिन्हांकन के उपरान्त अवैध अतिक्रमण को हटवाया गया था, लेकिन क्षेत्रीय लेखपाल के चिन्हांकन के दौरान पाया गया कि शिकायतकर्ता द्वारा भी गाटा संख्या-190 पर अवैध कब्जा किया गया है, जिसे छोड़ने के लिए निर्देशित किया गया था। लेकिन शिकायतकर्ता द्वारा अवैध कब्जा नहीं छोड़ा गया था, जिसे उप जिलाधिकारी सिराथू द्वारा गठित टीम क्षेत्रीय लेखपाल एवं राजस्व निरीक्षक के सहयोग से अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत-दारा नगर कड़ाधाम द्वारा कब्जामुक्त करा दिया गया है। जिसकी आख्या प्रेषित की गई थी। जिसका सत्यापन जिलाधिकारी द्वारा मौके पर स्वयं किया गया, जिसका निस्तारण सही पाया गया।
More Stories
रोहतास30जुलाई25*शिव गांधी की सवालों को अस्पष्ट जवाब नहीं दे सके प्रशान्त किशोर*
कानपुर नगर30जुलाई25*मा० कांशीराम चिकित्सालय में इंटीग्रेटेड पब्लिक हेल्थ लैब का उद्घाटन*
जोधपुर30जुलाई25*वाइब्रेट फिट जोधपुर द्वारा आयोजित लहरिया सावन इवेंट 2025 में उमड़ा महिलाओं का उत्साह