चमौली09दिसम्बर24*बर्फबारी के चलते बर्फ की सफेद चादर से ढका बद्रीनाथ धाम और आसपास के कई इलाके*
चमोली DM संदीप तिवारी ने कहा, “आज सुबह हल्की बारिश हुई है और बद्रीनाथ, पांडुकेश्वर, डुमक गांव, जोशीमठ जैसे ऊंचाई वाले स्थानों के कुछ इलाकों में बर्फबारी हुई है। फिलहाल स्थिति सामान्य है क्योंकि बहुत भारी बर्फबारी नहीं हुई है, सभी जगह यातायात भी सुचारू है। अधिकारियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं और सभी नगर पंचायत क्षेत्रों, ग्रामीण कस्बों में अधिकारियों को लगातार अलाव जलाने के निर्देश दिए गए हैं। मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार रैन बसेरों में भी आवश्यक व्यवस्थाएं की जा रही हैं…”⤵️
More Stories
बाराबंकी12दिसम्बर24*Barabanki में ड्रग्स के कारोबार पर @Uppolice का बड़ा ऐक्शन
गाजीपुर12दिसम्बर24*साहित्यश्री सम्मान-2024 से सम्मानित डॉ.अक्षय पाण्डेय*
अयोध्या12दिसम्बर24*अयोध्या में ई रिक्शा पलटने से तीन यात्री घायल …..