कौशाम्बी09दिसम्बर24*किसानों के साथ दोहरे मापदंड का व्यवहार कर रही है सरकार*
*कौशाम्बी* भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक टिकैट गुट की बैठक ब्लॉक सरसवा में प्रदेश अध्यक्ष ठाकुर अनुज सिंह के दिशा निर्देश में युवा अध्यक्ष योगेंद्र कुमार की अध्यक्षता में की गयी बैठक को संबोधित करते हुए योगेंद्र कुमार ने कहा की सरकार किसानों के साथ दोहरे मापदंड का व्यवहार कर रही है जिसे भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ता कभी बर्दाश्त नहीं करेंगे सरकार किसानों की जमीन कम दाम पर खरीद कर उसे महंगे दाम पर बेच रही है और किसानों को उचित मूल्य का पैसा भी नहीं दे रही तथा निर्धारित समर्थन मूल्य पर धान की खरीद भी नहीं हो रही वहीं बिचौलिया उस धान को कम दाम पर खरीद कर समर्थन मूल्य पर बेच रहे हैं जिससे किसानों का शोषण हो रहा है समय से सहकारी समितियो में डीएपी खाद नहीं मिल पा रही और जहां खाद मिल भी रही है वहां एक बोरी के साथ नैनो लिक्विड दे रहे हैं जिससे किसान को 2000 रुपए बोरी की खाद पड़ रही है इसके बावजूद भी जिन किसानों को ज्यादा खाद की जरूरत है वह किसान दुकानों पर महंगे दाम पर खाद खरीद रहे है जिससे किसान के लिए खेती करना दूभर हो रहा है किसान के साथ यह व्यवहार संतोषजनक नहीं है अगर समय रहते इन समस्याओं पर ध्यान नहीं दिया गया तो भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ता ठाकुर अनुज सिंह की अगुवाई में दिल्ली के लिए -कूच करेंगे बैठक में डॉ एके दुबे राकेश सिंह शिवराम सरोज बच्चा लाल सरोज चंद्रभूषण सोनी सहित तमाम कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे
More Stories
बाराबंकी12दिसम्बर24*Barabanki में ड्रग्स के कारोबार पर @Uppolice का बड़ा ऐक्शन
गाजीपुर12दिसम्बर24*साहित्यश्री सम्मान-2024 से सम्मानित डॉ.अक्षय पाण्डेय*
अयोध्या12दिसम्बर24*अयोध्या में ई रिक्शा पलटने से तीन यात्री घायल …..