नई दिल्ली09दिसम्बर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम 7 बजे की बड़ी खबरें……………….*
➡लखनऊ-बच्चों के सर्वांगीण विकास में जुटी योगी सरकार, खेलकूद और सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं कराएंगे, पीएमश्री विद्यालयों में खेलकूद,सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं शुरू, बच्चों में नेतृत्व क्षमता व आत्मविश्वास बढ़ेगा , आज से 14 दिसंबर तक वार्षिकोत्सव,विभिन्न प्रतियोगिताएं
➡गोरखपुर -मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संबोधन , 70 वर्ष के बुजुर्गों को मिलेगा लाभ-सीएम योगी, 5 लाख की फ्री की सुविधा मिलेगी-सीएम योगी, 8 हजार से ज्यादा बुजुर्गों को लाभ मिल रहा-सीएम योगी, वृद्धजन को आयुष्मान वय वंदना कार्ड का लाभ-सीएम
प्रतिवर्ष इस कार्ड को रिनूअल कराना होता है-सीएम, आज 70 वर्ष से अधिक के बुजुर्गों को लाभ दे रहे -CM, 5 की स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ दे रहे-सीएम, ‘यूपी में 9 करोड़ लोगों को योजना का लाभ मिल रहा’, पहले कई जिलों में मेडिकल कॉलेज नहीं थे-सीएम योगी , ‘आज मेडिकल के क्षेत्र में योजनाओं का लाभ मिल रहा’, यूपी के 65 जिलों में मेडिकल कॉलेज बनाए गए-सीएम, यूपी के गरीब लोगों को स्वास्थ्य योजना का लाभ-सीएम
➡लखनऊ-मंत्री बलदेव सिंह का किसानों पर विवादित बयान, किसान मांगों के लिए नहीं बैठेक हैं- बलदेव सिंह, बादाम और काजू खाने के लिए सड़क पर बैठा हैं-बलदेव, घर पर बासी रोटी खा के किसान मजबूर हो चुका हैं-बलदेव, किसान की कोई समस्या नहीं है- बलदेव सिंह, पिछले आंदोलन में बहुत जनसमर्थन मिला था- बलदेव सिंह, दो साल से सूखी दाल अच्छी नहीं लग रही- बलदेव सिंह, एक बार फिर से दूध और गरी खाना चाहते हैं किसान-मंत्री, विपक्ष ने किसानों मोहरा बनाकर सड़क पर बैठाया है-बलदेव, अपनी मांग उठानी है तो पीएम के सामने बैठना चाहियेPM मोदी के सामने बैठना चाहिए सड़क पर नहीं-बलदेव, ‘पीएम,सीएम योगी के कद के सामने ममता का कोई कद नहीं’, पीएम,सीएम योगी के कद के नेता विपक्ष में नहीं है-बलदेव
➡लखनऊ-जलकल विभाग में टैक्स वसूली में बड़ा खेल , जलकर वसूली में सुपरवाइजर का खेल पकड़ा गया , सुपरवाइजर सूरजभान ने गलत रिपोर्ट लगाकर किया खेल, 1 लाख 42 हज़ार के बिल को 10 हज़ार में निपटा दिया , पेपर मील कॉलोनी में कनेक्शन न होने की रिपोर्ट लगाई, वाटर कनेक्शन,सीवर कनेक्शन होने के बाद गलत रिपोर्ट लगी, जलकल विभाग ने तीन दिवस में सुपरवाइजर से मांगा स्पष्टीकरण , जलकल विभाग में सुपरवाइजर,इंजिनियर कर रहे वसूली का खेल
➡गोरखपुर-शिवधनी निषाद की गोली मारकर हत्या मामला, सपा के डेलीगेशन को पुलिस ने हिरासत में लिया, सड़क पर बैठकर धरना दे रहा था प्रतिनिधिमंडल, गीडा के अमटौरा गांव जाने वाला था प्रतिनिधिमंडल, पूर्व MLC राजपाल कश्यप के नेतृत्व में डेलीगेशन
गांव के ही दबंग ने शिवधनी की हत्या कर दी थी, अखिलेश यादव के निर्देश पर पहुंचा था प्रतिनिधिमंडल, पूर्व MLA यशपाल सिंह यादव, ब्रजेश गौतम रहे मौजूद, राजपाल कश्यप के नेतृत्व में 9 सदस्यीय डेलीगेशन पहुंचा था
➡ललितपुर-प्रोन्नति लेखपालों का तहसील में क्रमिक अनशन, ललितपुर के अधिकारी लेखपालों के प्रमोशन बैठे हैं रोके, ललितपुर में राजस्व परिषद के आदेश की अवहेलना. लखनऊ राजस्व परिषद ने 27 लेखपालों बनाया था कानूनगों, यूपी के 74 जिलों में लेखपाल पा गए प्रमोशन, नव नियुक्त कानूनगों से जूनियर हुए 27 प्रमोट लेखपाल, एक प्रोन्नति लेखपाल का 20 दिन बाद है रिटारमेंट, मुख्यमंत्री के जीरो टॉलरेंस नीति का अधिकारी लगा रहे पलीता
➡प्रयागराज-प्रयागराज में महाकुंभल को लेकर तैयारियां जारी , श्रद्धालुओं के लिए संवारे गए कालिंदी,गंगा के घाट, 11 दिसंबर तक तैयार हो जाएंगे सभी सात घाटॉ, यूपी सरकार ने घाटों को नव्य-भव्य स्वरूप दिया, 11 करोड़ की लागत से यूपी सरकार ने सजाया-संवारा, महाकुम्भ में घाटों पर मिलेगी छतरी,प्रकाश व्यवस्था, महाकुम्भ में घाटों पर मिलेगी पर्यटकों के बैठने की व्यवस्था, 11 करोड़ की लागत से हो रहा है घाटों का पुनरुद्धार
➡प्रयागराज -इलाहाबाद हाईकोर्ट से जुड़ी बड़ी ख़बर, जामा मस्जिद कमेटी की याचिका पर टली सुनवाई, बेंच नहीं बैठने के चलते नहीं हो सकी सुनवाई, अगले सप्ताह अब मामले में हो सकती सुनवाई
➡संभल -दूसरे सर्वे को लेकर हिंसा का मामला, पुलिस ने एक और आरोपी को किया अरेस्ट, आरोपी पर पुलिस पर पथराव करने का आरोप, CCTV के आधार पर की गई आरोपी की गिरफ्तारी, गिरफ्तार आरोपी को पुलिस ने भेजा जेल, थाना नख़ासा क्षेत्र का मामला
➡गोरखपुर-शिवधनी निषाद की गोली मारकर हत्या का मामला, सपा डेलिगेशन को पुलिस ने हिरासत से रिहा किया, सड़क पर बैठकर धरना दे रहा था प्रतिनिधिमंडल, गीडा क्षेत्र के अमटौरा गांव जाने वाला था प्रतिनिधिमंडल, पूर्व MLC राजपाल कश्यप के नेतृत्व में जा रहा था डेलीगेशन, रिहा होने के बाद सपा कार्यालय पर की प्रेस वार्ता, अखिलेश जी के निर्देश पर डेलिगेशन जा रहा था- राजपाल, गोरखपुर में शिवधनी निषाद की हत्या हुई- राजपाल, शिवधनी निषाद की सामवंती लोगों ने हत्या की- राजपाल, शिवधनी निषाद के परिवार की मांगे पूरी नहीं हुई-राजपाल
➡संभल -मस्जिद के दूसरे सर्वे को लेकर हिंसा का मामला, हिंसा के बाद एक्टिव मोड में आई पुलिस, हिंसा में शामिल संदिग्ध लोगों के घरों पर दी दबिश, सपा सांसद के मोहल्ले में पुलिस ने दी दबिश, कई घरों पर अभी भी पुलिस की दबिश जारी, नखासा क्षेत्र के दीपा सराय मोहल्ले का मामला
➡दिल्ली-रेवेन्यू सेक्रेटरी संजय मल्होत्रा RBI के नए गवर्नर, संजय मल्होत्रा को RBI का नया गवर्नर नियुक्त किया गया , मल्होत्रा मौजूदा गवर्नर शक्तिकांत दास की जगह लेंगे, 11 दिसंबर से अगले 3 साल के लिए होगा कार्यकाल, 11 दिसंबर को कार्यभार संभालेंगे संजय मल्होत्रा, 1990 बैच के राजस्थान कैडर के IAS हैं संजय मल्होत्रा
➡दिल्ली-AAP राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने किया पोस्ट, हम एक सीट बदलें तो तुम्हें खुजली क्यो होती है?-कक्कड़, वैसे मनीष जी किसी भी सीट से लड़ें जीत जाएंगे-कक्कड़, तुम अपना हरियाणा का CM बदल सकते हो-प्रियंका कक्कड़
➡दिल्ली-AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल ने किया पोस्ट , राजौरी गार्डन में आग की घटना दुखद है-केजरीवाल, मैंने आग को लेकर CM आतिशी से बात की है-केजरीवाल, वे लगातार इस घटना पर नज़र बनाए हैं-केजरीवाल, खुद वहां जाकर राहत कार्यों को देखेंगीं-केजरीवाल, ईश्वर सबको कुशल-मंगल रखे-अरविंद केजरीवाल
➡हरिद्वार -श्री गुरुद्वारा ज्ञान गोदड़ी के स्थान को लेकर बैठक, UP, उत्तराखंड सरकार के संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक, अटल बिहारी वाजपेयी, अतिथि गृह, मायापुर में है स्थित, अधिकारियों के साथ स्थान चयन को लेकर चर्चा हुई, UP सिंचाई विभाग, हरिद्वार जिला प्रशासन के साथ बैठक, सिंचाई विभाग कॉलोनी का स्थलीय निरीक्षण किया
➡बागेश्वर -मुख्यमंत्री से विधायक सुरेश गढ़िया ने की मुलाकात, कपकोट विधायक ने सीएम को कीवी फल भेंट किया, बागेश्वर में उत्पादित कीवी फल भेंट स्वरूप दिया, 300 काश्तकार कीवी मिशन योजना का लाभ ले रहे धामी ने जिला प्रशासन,कीवी के काश्तकारों को बधाई दी
More Stories
बाराबंकी12दिसम्बर24*Barabanki में ड्रग्स के कारोबार पर @Uppolice का बड़ा ऐक्शन
गाजीपुर12दिसम्बर24*साहित्यश्री सम्मान-2024 से सम्मानित डॉ.अक्षय पाण्डेय*
अयोध्या12दिसम्बर24*अयोध्या में ई रिक्शा पलटने से तीन यात्री घायल …..