कौशाम्बी09दिसम्बर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की खास खबरें
[09/12, 6:52 pm] +91 90050 12271: *दिनांक 10/12/2024 को न्यू भरवारी पावर हाउस की 33 केवीए सप्लाई 3 घंटे के लिए बन्द रहेगी*
*भरवारी कौशाम्बी* न्यू भरवारी मंडी रोड पावर हाउस से बालक मऊ से आने वाली 33 केवीए सप्लाई कल दिनांक 10/12/2024 दिन मंगलवार को दोपहर 12:00 बजे से 3:00 बजे तक बन्द रहेगी राम वन गमन मार्ग के ठेकेदार द्वारा 33 केवीए लाइन को शिफ्ट करने हेतु तीन घंटे के लिए लाइन को बन्द कराया जाएगा जैसा आपको ज्ञात हो कि सरकार द्वारा राम बन गमन मार्ग का काम कराया जा रहा हैं सड़क की चौड़ीकरण होने से लाइन को हटा कर दूसरे स्थान पर किया जा रहा हैं जिससे कोई हादसा होने की आशंका ना रहे विधुत कटौती के समय उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील भरवारी पावर हाउस के अवर अभियंता नन्हे लाल यादव ने की है राम बन गमन मार्ग के ठेकेदार द्वारा सूचना दी गई है उनके द्वारा यह अपील की गई कि कल आप सभी विधुत उपभोक्ता 3 घंटे का संयम बनाए रखें l
[09/12, 7:06 pm] +91 98391 01290: *महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजना के सम्बन्ध में शिविर का आयोजन 11 दिसम्बर को*
*कौशाम्बी* महिला कल्याण विभाग, उ0 प्र0 सरकार द्वारा संचालित बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, योजनान्तर्गत निराश्रित महिला पेंशन योजना, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, स्पांशरशिप योजना, विधवा पुत्री शादी अनुदान, विधवा से विवाह करने पर दम्पत्ति पुरस्कार योजना, दहेज से पीड़ित महिलाओं को कानूनी सहायता, दहेज से पीड़ित महिलाओं को आर्थिक सहायता एवं दिव्यांग विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के अन्तर्गत पात्र महिलाओं एवं बच्चों के चिन्हांकन तथा प्रोत्साहित किये जाने के लिए दिनांक 11 दिसम्बर 2024 को अपराह्न 12 बजे तहसील-मंझनपुर के विकास खण्ड-मंझनपुर के परिसर में (विकास खण्ड मंझनपुर, सरसवां, कौशाम्बी तथा नगर निकाय मंझनपुर, करारी एवं पूरब पश्चिम शरीरा) से सम्बन्धित विभाग की योजनाओं का प्रचार-प्रसार एवं आवेदन किये जाने के लिए चिन्हांकित लाभार्थियों को प्रोत्साहन एवं प्रमाण-पत्र वितरण के लिए कैम्प का आयोजन किया जायेंगा।
[09/12, 8:16 pm] +91 98391 01290: *सड़क हादसे में घायल वृद्ध की इलाज के दौरान मौत*
*कौशाम्बी* मोहब्बतपुर पइंसा थाना क्षेत्र के जगन्नाथ पुर गांव निवासी सुरेश सिंह उम्र 65 वर्ष पुत्र इंद्रनाथ सिंह सोमवार की सुबह बाइक से पश्चिम शरीरा की ओर जा रहे थे जैसे ही बाइक सवार सुरेश सिंह टेवा बाजार से कुछ आगे पहुंचे की तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक में टक्कर मार दिया है जिससे बृद्ध बाइक समेत सड़क पर गिर पड़े हैं और गंभीर रूप से घायल हो गए हैं आसपास के लोग मौके पर पहुंचे मामले की सूचना पुलिस और एंबुलेंस को दी गयी है मौके पर पहुंची एंबुलेंस ने घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है जहां उनकी मौत हो गई है दुर्घटना की जानकारी मिलते ही रोते बिलखते परिवार के लोग भी मौके पर पहुंच गए हैं पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है
[09/12, 8:23 pm] +91 88401 88542: *एलएलबी की परीक्षा देने जा रही छात्रा साथियों समेत सड़क हादसे में घायल*
*महगांव कौशाम्बी* प्रयागराज शहर के रम्मन का पूरा सुलेम सराय के दो युवकों के साथ फतेहपुर जनपद की एक छात्रा एलएलबी की परीक्षा देने सोमवार की सुबह बाइक से रिजवी कॉलेज करारी जा रही थी जैसे ही बाइक सवार लोग संदीपन घाट थाना क्षेत्र के रसूलाबाद कोइलाहा के पास पहुँचे चार पहिया गाड़ी से बाइक की टक्कर हो गई है जिससे बाइक सवार छात्रा और उसके दो युवक साथी सड़क पर गिर पड़े हैं और घायल हो गए हैं आसपास के लोगों ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया है मामले की सूचना थाना पुलिस को दी गई है इस दुर्घटना में अभिषेक कुशवाहा अमित कुशवाहा और दिव्या सिंह घायल हुए हैं हालांकि हादसे में घायल लोगों ने पुलिस को तहरीर दे कर तमाम कहानी बताई है जो सच्चाई से बहुत दूर है घटनास्थल पर चार पहिया गाड़ी छोड़कर वाहन सवार मौके से चले गए हैं तहरीर मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
[09/12, 8:31 pm] +91 89577 51550: *टैंकर ने बाइक सवारों को मारी टक्कर दो चचेरे भाई की मौत*
*हादसे के बाद मौके पर लगी लोगों की भारी भीड़*
*कौशाम्बी* जनपद मुख्यालय मंझनपुर के करारी रोड में दीवार पुलिस चौकी के महाबली बाबा मंदिर के पास बाइक से जा रहे दो चचेरे भाइयों को तेज रफ्तार तेल टैंकर ने टक्कर मार दिया है जिससे दोनों भाई सड़क पर गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए हैं हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई है मामले की सूचना पुलिस और एंबुलेंस को दी गई है घायल दोनों चचेरे भाइयों को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन तब तक देर हो चुकी थी और दोनों भाइयों को चिकित्सकों ने मृतक घोषित कर दिया है हादसे की जानकारी मिलते ही परिवार के लोग भी रोते बिलखते मौके पर पहुंच गए हैं पुलिस ने मृतक भाइयों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है
जानकारी के मुताबिक मानिकचंद उम्र 28 वर्ष पुत्र पंचम लाल अपने चचेरे भाई कक्कू उम्र 25 वर्ष पुत्र शिवदानी निवासी छोगारियां का पुरवा थाना मंझनपुर के साथ सोमवार की शाम बाइक से जा रहे थे इसी बीच तेज रफ्तार तेल टैंकर ने बाइक सवार दोनों चचेरे भाइयों को टक्कर मार दिया जिससे दोनों चचेरे भाई बाइक समेत सड़क पर गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए हैं हादसा देखकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे टैंकर को रोकने की कोशिश किया लेकिन टैंकर चालक मौके से वाहन समेत फरार हो गया है मामले की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस और एंबुलेंस को दी है मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस से दोनों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा लेकिन चिकित्सको ने दोनों को मृतक घोषित कर दिया है पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
[09/12, 8:32 pm] +91 88401 88542: *दबंग भाइयों ने गिरा दिया आरसीसी का पिलर*
*महगांव कौशाम्बी* संदीपन घाट थाना क्षेत्र के मालक मोहिद्दीन पुर गांव के मजरा दुधारा निवासी रामचंद्र पुत्र मोहन के निर्माणाधीन आरसीसी के पिलर को गांव के हरिश्चंद्र वा राजेश पुत्र सीताराम ने सोमवार की सुबह ध्वस्त कर दिया है पिलर गिराने से मना करने पर दबंग भाइयों द्वारा गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी दी गई है मामले की शिकायत थाना पुलिस से हुई है।
[09/12, 9:12 pm] +91 99191 96696: *जिला न्यायालय से सेवानिवृत्त कर्मचारी दिनांक 14 दिसम्बर तक करें आवेदन*
*न्यायिक अधिष्ठान, कौशाम्बी के रिक्त पदों-कनिष्ठ सहायक, वरिष्ठ सहायक एवं प्रधान सहायक के लिए आवेदन*
*कौशाम्बी।* अध्यक्ष, प्रशासनिक समिति, जनपद न्यायालय, कौशाम्बी द्वारा अवगत कराया गया कि जिला न्यायालय से सेवानिवृत्त ऐसे कर्मचारीगण, जिनकी आयु 65 वर्ष पूर्ण नहीं हुई हो, वे पुनर्नियुक्ति न्यायिक अधिष्ठान, कौशाम्बी के रिक्त पदों-कनिष्ठ सहायक-08, वरिष्ठ सहायक-29 एवं प्रधान सहायक-02 के लिए दिनांक 14 दिसम्बर 2024 की सायं 04 बजे तक प्रशासनिक कार्यालय में अपना आवेदन जमा कर सकतें हैं। यह नियुक्ति पूर्णतयः अस्थायी होगी तथा एक वर्ष की अवधि के लिए अथवा सीधी भर्ती द्वारा अथवा प्रोन्नति द्वारा अथवा स्थानान्तरण पश्चात भरे जाने की तिथ तक जो भी पहले हो, के लिए की जायेंगी। पदों पर वेतनमान सम्बन्धित पद पर आवेदक को मिलने वाले अंतिम आहरित वेतन जिसमें से पेंशन की राशि काटकर मानदेय के लिए में देय होगा। अन्य भत्ते उ0प्र0 शासन के आदेशों के अधीन प्रदान किया जायेंगा।
[09/12, 9:12 pm] +91 99191 96696: *निर्माण कार्यों में लापरवाही एवं उदाशीनता बरतने पर अधिशासी अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण का एक दिन का वेतन रोकते हुए मांगा स्पष्टीकरण*
*निर्माण कार्यों की सही से मॉनीटरिंग न करने पर जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी को चेतावनी जारी करते हुए समस्त परियोजनाओं की सत्त मॉनिटरिंग कर प्रगति सुनिश्चित कराने के दिये निर्देश*
*कौशाम्बी।* जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी द्वारा सोमवार को प्रातः 10 बजे कस्तूरवा गांधी बालिका विद्यालय कड़ा में निर्माणाधीन एकेडमिक ब्लाक एवं बालिका छात्रावास का स्थलीय निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अधिशासी अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण श्री बिपुल चन्द्रा अनुपस्थित थे, जिससे परियोजना की वित्तीय/भौतिक प्रगति की जानकारी नहीं प्राप्त हो सकीं। जबकि निरीक्षण की जानकारी पूर्व में ही दी जा चुकी थी। परियोजना माह फरवरी, 2024 में स्वीकृत की गयी है, जिसमें अधिशासी अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण द्वारा अभी तक कोई भी व्यय नहीं किया गया है. जिससे प्रतीत होता है कि निर्धारित समयावधि में परियोजना का कार्य पूर्ण होना सम्भव नहीं है, जिसके कारण जनपद की रैंकिंग भी प्रभावित होगी। इस सम्बन्ध में अधिशासी अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण को कई बार निर्देशित किया जा चुका है कि मा० मुख्यमंत्री जी का निर्देश है कि सभी परियोजनाएं निर्धारित समय में गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण कराकर, उन्हें जनोपयोगी बनाया जाय। यह कार्य शासन की मंशा के विपरीत एवं उच्चाधिकारियों के आदेशों की अवहेलना है। इससे यह भी प्रतीत होता है कि विभागीय कार्य में कोई रुचि नहीं ली जा रही है, यह स्थिति अत्यन्त खेदजनक हैं। जिलाधिकारी ने इनके कार्यों में लापरवाही एवं उदाशीनता बरतते हुए पाये जाने पर एक दिन का वेतन रोकते हुए विषयगत कृत्य के सम्बन्ध में दो दिवस के अन्दर स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दियें।
इसी प्रकार जिलाधिकारी श्री मधुसूदन हुल्गी द्वारा सोमवार को प्रातः 10 बजे कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय कड़ा में निर्माणाधीन एकेडमिक ब्लाक एवं बालिका छात्रावास का स्थलीय निरीक्षण किया गया था, जिसमें निरीक्षण के सम्बन्ध में जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी मौके पर उपस्थित नहीं पाये गये। परियोजना से सम्बन्धित कार्यदायी संस्था ग्रामीण अभियंत्रण विभाग द्वारा निर्माण कार्य में की जा रहीं लापरवाही पर मॉनीटरिंग न किये जाने व अन्य निर्माण कार्यों की मानीटरिंग सहीं ढंग से न किये जाने एवं कार्यों में लापरवाही किये जाने के कारण सीएम डैशबोर्ड पर भी खराब प्रगति परिलक्षित हो सकती है। जिस पर जिलाधिकारी ने जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी श्री अजीत प्रताप सिंह को चेतावनी जारी करते हुए निर्देशित किया कि जनपद में संचालित समस्त परियोजनाओं की सत्त मॉनिटरिंग कर प्रगति सुनिश्चित करायें।
[09/12, 9:12 pm] +91 99191 96696: *जिलाधिकारी ने की कर-करेत्तर एवं राजस्व कार्यों की विस्तृत समीक्षा*
*कौशाम्बी।* जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी द्वारा उदयन सभागार में कर-करेत्तर एवं राजस्व कार्यों की विस्तृत समीक्षा की गई बैठक में जिलाधिकारी ने विभागवार राजस्व वसूली की प्रगति की विस्तृत समीक्षा के दौरान वाणिज्यकर विभाग, खनन, स्टाम्प व रजिस्ट्रेशन एवं परिवहन में लक्ष्य के सापेक्ष राजस्व वसूली में प्रगति लाने के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को कार्ययोजना बनाकर लक्ष्य के सापेक्ष राजस्व वसूली में प्रगति सुनिश्चित करने के निर्देश देते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को और अधिक प्रवर्तन कार्य करने के भी निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने सभी उप जिलाधिकारियों व तहसीलदारों को साप्ताहिक समीक्षा करते हुए मुख्य देय एवं विविध देय वसूली में प्रगति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने आर0सी0 वसूली की विस्तृत समीक्षा के दौरान अपेक्षित प्रगति लाएं जाने के लिए सभी उप जिलाधिकारियों को आर0सी0 वसूली में प्रगति तथा तहसील के बडे बकायेदारों की आर0सी0 वसूली में प्रगति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने मण्डियों में प्रवर्तन की कार्यवाही में और प्रगति लाने के लिए उप जिलाधिकारियों को सभी मण्डियों में प्रवर्तन के कार्यों की मॉनीटरिंग करने के निर्देश दियें। उन्होंने उप जिलाधिकारियों को आई0जी0आर0एस0 के अन्तर्गत प्राप्त शिकायतों का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण एवं समयान्तर्गत करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी अधिकारियों से कहा कि आईजीआरएस के अन्तर्गत प्राप्त शिकायतों का निस्तारण समयान्तर्गत सुनिश्चित किया जाय, किसी स्तर पर लापरवाही न बरती जाय। उन्हांने अधिकारियों से कहा कि अपने-अपने विभाग से सम्बन्धित आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों को स्वयं देखकर उनका निस्तारण करें, किसी भी स्तर पर शिकायतों को लम्बित न रहने दें एवं शिकायतकर्ता का फीडबैक अवश्य लें।इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी राजस्व अरूण कुमार गोंड, अपर जिलाधिकारी न्यायिक प्रबुद्ध सिंह, प्रभागीय वनाधिकारी राम सिंह यादव एवं सभी उप जिलाधिकारीगण सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहें।
More Stories
बाराबंकी12दिसम्बर24*Barabanki में ड्रग्स के कारोबार पर @Uppolice का बड़ा ऐक्शन
गाजीपुर12दिसम्बर24*साहित्यश्री सम्मान-2024 से सम्मानित डॉ.अक्षय पाण्डेय*
अयोध्या12दिसम्बर24*अयोध्या में ई रिक्शा पलटने से तीन यात्री घायल …..