फाजिल्का पंजाब23अक्टूबर*नगर थाना अबोहर पुलिस ने तीन युवकों को चोरी की दो मोपड सहित काबू किया
अबोहर, 23 अक्तूबर (शर्मा): फिरोजपुर के डीआईजी इंद्रबीर सिंह, फाजिल्का के एसएसपी हरमनबीर सिंह गिल के दिशा निर्देशों पर एसपीडी अजय राज सिंह, एसपी हैडक्वाटर मनविंद्र सिंह, डीएसपी अबोहर गुरविंद्र सिंह, डीएसपी बल्लुआना अवतार सिंह, डीएसपी क्राईम एंड वूमैन गुरमीत सिंह द्वारा जिले को नशामुक्त करने तथा असामाजिक तत्वों के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत उनके दिशा निर्देशों का पालन करते हुए नगर थाना के प्रभारी बलजीत सिंह, एएसआई गुरमेल सिंह व अन्य पुलिस पार्टी को खास मुखबिर ने सूचना दी कि तीन युवक चोरी की मोटर बेचने की फिराक में है। अगर उन्हें पकड़ा जाये तो उनके पास से चोरी की मोपड़ बरामद हो सकती है। पुलिस ने ओवरब्रिज मलोट रोड के नीचे मौके पर छापा और तीन युवकों को काबू किया। पकड़े गए आरोपियों की पहचान विशाल पुत्र हरबंस लाल वासी ठाकर आबादी गली नं.7, शमिंद्र सिंह पुत्र चमकौर सिंह वासी ठाकर आबादी गली नं.7, सोनू पुत्र कमल कुमार वासी ठाकर आबादी गली नं.7 के रूप में हुई। तीनों आरोपियों के खिलाफ नगर थाना नं. 1 में मुकदमा नं. 244, 22.10.2021 भांदस की धारा 379, 411 आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया गया। विशाल कुमार को न्यायाधीश डयूटी मैजिस्ट्रेट अर्जुन सिंह की अदालत में पेश किया गया जबकि शमिंद्र सिंह व सोनू कुमार को नाबालिग होने के कारण ज्वैलाईन कोर्ट फाजिल्का में पेश किया गया। तीनों को न्यायाधीश ने जेल भेज देने के आदेश पारित किये। मामले की जांच जारी है।
फोटो 6: पुलिस पार्टी, बरामद मोपड व आरोपी
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
लखनऊ23दिसम्बर24*मोहनलालगंज कस्बे में बड़े पैमाने पर हो रहा है अवैध रसोई गैस का काला कारोबार*
सोनीपत23दिसम्बर24*पत्नि से तलाक के बाद सास की गर्दन काटकर पत्नि के प्रेमी को थमाई… अब पकड़ा गया एक्स दामाद
दिल्ली23दिसम्बर24*’गुलाब भारत सम्मान-2024′ में किया गया विशिष्ट एवं वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान