भागलपुर08दिसम्बर24*करंट की चपेट में आने से छात्र की हुई मौत*
भागलपुर बिहार से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता यूपी आजतक
भागलपुर के लोदीपुर थाना क्षेत्र के कोड़ा गांव में एक दुखद घटना घटी है,जहां 17 वर्षीय छात्रा बिना कुमारी की करंट लगने से मौत हो गई। बतादे कि बिना इंटर की छात्रा थी और बिशनपुर मध्य विद्यालय चिछो में पढ़ाई करती थी,वही स्कूल से घर लौटने के बाद किसी काम के दौरान बिजली के शॉर्ट सर्किट की चपेट में आ गई और बुरी तरह घायल हो गई।वही घटना के समय परिजन घर पर मौजूद नहीं थे।वही परिजन को जैसे ही इसकी सूचना मिली वैसे ही घायल अवस्था में बिना को आनन-फानन में मायागंज अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई वही बिना के शिक्षक मनोज मंडल ने बताया कि उसके माता-पिता खेती का काम करते हैं और वह उनकी सबसे छोटी बेटी थी। उन्होंने बताया कि जैसा मुझे जानकारी हुई की बिना विद्यालय से घर वापस आई और शॉर्ट सर्किट की चपेट में आ गई, यह घटना शाम 4:30 बजे के आसपास की,इसके बाद रात 12:30 बजे के आसपास उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई।वही घटना के बाद परिजनों में रो-रो कर बुरा हाल है।
More Stories
मिर्जापुर11दिसम्बर24*लगातार तीसरे दिन अतिक्रमण पर गरजा बुलडोजर*
मिर्जापुर:11दिसम्बर24*प्रदेश स्तरीय सर्वोत्तम वाहिनी चयन*
पूर्णिया बिहार9दिसंबर24*अधीक्षक महोदय द्वारा गठित टीम ने दो अभियुक्तों कों कांड में लुटे सामानो के साथ किया गिरफ्तार