भागलपुर08दिसम्बर24*नगर निगम कार्यालय में लगी आग*
भागलपुर बिहार से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता यूपी आजतक
भागलपुर नगर निगम कार्यालय के आईटी सेल ऑफिस में भीषण आग लग गई. आग लगने से नगर निगम कार्यालय में अफरा तफरी मच गयी. हालांकि मौके पर अग्निशमन विभाग की टीम पहुंचकर आग पर काबू पा लिया है। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट से बताया जा रहा है. आग लगने से कमरे में लगे ऐसी ब्लास्ट हो गया और कार्यालय के कई कंप्यूटर को भी नुकसान पहुंचा है। हालांकि सूचना के बाद नगर निगम के अधिकारी एवं कर्मचारी पहुंचे और जांच किया जा रहा है कि कितना का क्षति हुआ है। इस पूरे मामले को लेकर नगर निगम के उपनगर आयुक्त अमित सौहेल ने बताया कि आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट ही है और आज रविवार का दिन था सभी ड्राइवर अपने-अपने गाड़ी की सफाई कर रहा था अचानक से धुआं निकलता देख यहां के कर्मचारियों के द्वारा हम लोगों को सूचना दिया गया हम लोग मौके पर पहुंचे और जांच कर रहे हैं। इस पूरे मामले पर एक बड़ी बात भी सामने आ रही है कि आज रविवार होने के बाद कार्यालय क्यों खुला था ठंड के मौसम में एसी क्यों चल रहा था? आपको बता दें कि चार महीना पूर्व भी नगर निगम परिसर में आग लगने से लाखों का नुकसान हुआ था।
More Stories
मिर्जापुर11दिसम्बर24*लगातार तीसरे दिन अतिक्रमण पर गरजा बुलडोजर*
मिर्जापुर:11दिसम्बर24*प्रदेश स्तरीय सर्वोत्तम वाहिनी चयन*
पूर्णिया बिहार9दिसंबर24*अधीक्षक महोदय द्वारा गठित टीम ने दो अभियुक्तों कों कांड में लुटे सामानो के साथ किया गिरफ्तार