December 12, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

सहारनपुर08दिसम्बर24*दिगम्बर जैन का 21 वां स्थापना दिवस मनाया गया।

सहारनपुर08दिसम्बर24*दिगम्बर जैन का 21 वां स्थापना दिवस मनाया गया।

सहारनपुर08दिसम्बर24*दिगम्बर जैन का 21 वां स्थापना दिवस मनाया गया।

*जैन समाज द्वारा श्री 1008 शांतिनाथ दिगम्बर जैन पंचायती मंदिर मदनपुरी कॉलोनी सहारनपुर के 21 वा स्थापना महोत्सव रथयात्रा बड़ी धूमधाम से निकाली…..*

*रथयात्रा मे धार्मिक धुन पर नृत्य करते जैन समाज की स्त्री पुरुष व बच्चे तथा स्वर्ण रथ पर सवार श्री शांतिनाथ भगवान जी की प्रतिमा सभी के आकर्षण का केंद्र बनी रही….*

*सहारनपुर*।श्री 1008 शांतिनाथ दिगंबर जैन पंचायती मंदिर मदनपुरी कॉलोनी सहारनपुर का 21 वां स्थापना दिवस महोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया कार्यक्रम में प्रातः काल श्री 1008 भगवान शांतिनाथ जी की जैन समाज के लोगों द्वारा विशेष पूजा अर्चना अभिषेक शांतिधारा की गई इसके पश्चात प्रभु को स्वर्ण रथ पर सवार कर श्री पार्श्वनाथ भगवान जी की शोभा यात्रा निकाली गई शोभा यात्रा का शुभारंभ #अनुज जैन(सिविल कोर्ट),सन्दीप जैन(फाइनेंसर),इन्द्र सेन जैन,राकेश जैन,भोपाल जैन, सुधीर जैन, द्वारा धार्मिक ध्वजारोहण कर व मंदिर कमेटी द्वारा फीता काटकर किया गया शोभायात्रा श्री दिगंबर जैन मंदिर मदनपुर से आरंभ होकर चिलकाना रोड गोल कोठी होती हुई जैन बाग सहारनपुर पहुंची जैन समाज के अध्यक्ष राजेश जैन ने अपने शुभाशीष मैं सकल जैन समाज को 21 वे स्थापना दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की, आपको बता दे कुछ दिनों से समाज के गौरव राजेश जैन अस्वस्थ होने के कारण अपने निवास पर ही आराम कर रहे है,जल्द ही समाज के बीच मैं आकर सभी का मार्गदर्शन करेंगे,सकल जैन समाज उनके जल्द स्वस्थ होने के श्री जी से प्रार्थना करते हैं। इस अवसर पर जैन कमेटी मदनपुरी अध्यक्ष राजीव जैन, महामंत्री धीरज जैन,कोषाध्यक्ष सुनील जैन, कार्यक्रम मुख्य संयोजक विनय जैन(ए०वी०एसोसिएट्स), सचिन जैन पत्रकार,पीयूष जैन(अध्यापक), एवं जैन समाज के संरक्षक राकेश जैन, महामंत्री संजीव जैन,टोली जैन बाग के चौधरी अनुज जैन,सन्दीप जैन,सौरभ जैन,विपिन जैन(शाहपुर वाले),नितिन जैन,अनुज जैन(पार्षद),मानसिंह जैन पूर्व पार्षद, राजीव जैन, मुकेश जैन, #राजा जैन, #दीपक जैन,अमर जैन, सुनील जैन, मोहित जैन,आयुष जैन,धीरज जैन, टी टी जैन,गिरीश जैन,विकास जैन,अनुज जैन, संदीप जैन, नीरज जैन, संजय जैन, सुरेंद्र जैन, सुधीर जैन,राजीव जैन,मयंक जैन,एवं श्री शांतिनाथ महिला समिति की समस्त पदाधिकारी , आदि जैन समाज के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.