लखनऊ08दिसम्बर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम 4 बजे की बड़ी खबरें……………….*
➡मुंबई – डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक पहुंचे मुंबई, महाराष्ट्र सीएम देवेंद्र फडणवीस, राज्यपाल से की मुलाकात, यूपी में आयोजित होने वाले महाकुंभ का दिया आमंत्रण, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के साथ संजय निषाद भी मौजूद
➡लखनऊ – यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय की प्रेस कॉन्फ्रेंस, यह सरकार किसानों से अत्याचार कर रही है-अजय, किसानों को झूठे आश्वासन दिए गए- अजय राय, सरकार ने मांगे नहीं मानी,फिर से आंदोलन-अजय, उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है- अजय , खाद की पूरे उत्तर प्रदेश में किल्लत है- अजय राय, ‘खाद मिल भी नहीं रही है,ब्लैक मार्केटिंग हो रही है’, महिलाओं पर अत्याचार अन्याय हो रहा है-अजय राय, ‘हड़ताल को प्रतिबंध कर लोकतंत्र की हत्या की जा रही’, प्राइवेटाइजेशन पर हम सब विरोध करेंगे- अजय राय
उन्नाव – उन्नाव में पुलिस टीम पर हमला, मारपीट की सूचना पर पहुंची PRV टीम पर पत्थरबाजी, पीआरवी पुलिस के वाहन को भी तोड़ा गया, हमले में पुलिस कर्मी भी मामूली रूप से घायल, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया, आरोपियों को हिरासत में लेने का प्रयास जारी , गांव में शांति व्यवस्था बहाल, पुलिस बल तैनात, दंपति के बीच विवाद की सूचना पर गांव पहुंची थी पुलिस, गांव का ही एक किशोर बनाने लगा था वीडियो, अचलगंज थाना क्षेत्र के पड़रीकला गांव का मामला
➡मैनपुरी – एटीएम से फ्राड करने वाले गैंग के 2 शातिर ठग अरेस्ट, साइबर थाना पुलिस ने 2 एटीएम चोर को किया अरेस्ट , दोनों आरोपियों के पास से 72 हज़ार, 58 ATM बरामद , पकड़े गए आरोपियों का बड़ा आपराधिक इतिहास रहा है , मैनपुरी के पीड़ित ने साइबर पुलिस में दर्ज कराई थी रिपोर्ट , एसपी ने प्रेस कांफ्रेंस करके किया पूरे मामले का खुलासा
➡सीतापुर – अवैध शराब के खिलाफ आबकारी पुलिस का अभियान , पुलिस दबिश देकर नष्ट कर रही लहन और शराब , पुलिस टीम ने नष्ट किया 200 लीटर लहन ,आधा दर्जन घरों से 40 लीटर शराब बरामद ,पुलिस ने नष्ट की अवैध शराब की दो भट्ठी ,महसुनिया गंज और गाजीपुर का मामला
➡कुशीनगर – बिजली के शॉट सर्किट से कंटेनर में लगी आग, कंटेनर में रखा लाखों सामान जलकर हुआ खाक , ट्रांसपोर्ट का मॉल लेकर आया था कंटेनर, लोगों के सहयोग से आग पर पाया गया काबू, लोगों में विद्युत विभाग को लेकर भारी नाराजगी, पड़रौना क्षेत्र के पडरौना रेलवे स्टेशन के पास की घटना
➡हाथरस- अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के संस्थापक प्रवीण का बयान, बच्चे पैदा करने,ताजमहल को लेकर दिया बड़ा बयान, हिन्दू अगर एक बच्चा पैदा करेगा तो मिट जाएगा-प्रवीण, अगर 3 बच्चे पैदा करेगा तो बचा जाएगा-प्रवीण तोगड़िया, ताजमहल को भी प्रवीण तोगड़िया ने बताया एक मंदिर.
➡बरेली- सड़क किनारे मिला अज्ञात युवक का मिला शव,सिर में चोट बताई जा रही मौत की वजह, पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा, इज्जत नगर थाना क्षेत्र में मिला युवक शव
अयोध्या – ATM कार्ड बदलकर महिला से 30000 रुपए की ठगी, ठगों ने महिला के ATM कार्ड से की 30000 रुपए की ठगी, नहीं चल रहा था एटीएम के अंदर लगा सीसीटीवी, बीकापुर कस्बा बाजार के इंडिया एटीएम का है मामला
➡मैनपुरी – सपा सांसद रामगोपाल यादव का बड़ा बयान , इंडिया गठबंधन को लेकर बोले रामगोपाल यादव, समाजवादी पार्टी तो यह चाहती है- रामगोपाल यादव,इंडिया गठबंधन हमेशा कायम रहे- रामगोपाल यादव, इंडिया गठबंधन हमेशा मिलकर चुनाव लड़े-रामगोपाल, गठबंधन के नेता तो अभी खड़गे साहब है-रामगोपाल
➡संभल – शाही जामा मस्जिद के सर्वे का मामला, कल कोर्ट कमीशन सर्वे की रिपोर्ट न्यायालय में नहीं सौंपेगा,जामा मस्जिद सर्वे की जांच रिपोर्ट कल कोर्ट में नहीं सौंपेगा,कोर्ट कमिश्नर रमेश राघव ने स्वास्थ्य संबंधी दिक्कत का हवाला दिया,सर्वे जांच रिपोर्ट कल कोर्ट में पेश किए जाने को लेकर जताई असमर्थता,कोर्ट 9 दिसम्बर को सर्वे रिपोर्ट कोर्ट में पेश करने के दिए थे आदेश, संभल की जामा मस्जिद के सर्वे का मामला
➡बहराइच – अचानक खराब हुई सड़क पर चलती गन्ना लदी ट्रक,ट्रक खराब होने से बीच रास्ते में गन्ना लदी ट्रक खड़ी ,बीच सड़क पर ट्रक खराब होने से लगा 3KM तक लंबा जाम, बीच में ट्रक खराब होने से दोनों तरफ लगी वाहनों की कतारें, बहराइच लखीमपुर हाईवे के मटिहाई तिराहे का मामला
➡बस्ती- बहराइच के बाद बस्ती जिले में भेड़ियों ने दी दस्तक,सेरापुर और जुवा गांव में भेडियों का आंतक, पशुपालक के भेड़ों पर भेड़ियों ने किया रात में हमला,दो दर्जन भेड़ों की मौत,सूचना पर पहुंची पीआरवी पुलिस, घटनास्थल पर पहुंची वन विभाग की टीम जांच में जुटी, भेड़ों की मौत व भेड़ियों के आंतक से दहशत में ग्रामीण,छावनी थाना क्षेत्र सेरापुर व जुवा गांव का मामला.
➡बस्ती – मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 11 दिसम्बर को बस्ती दौरा, कर्मा देवी ग्रुप के 15वां स्थापना दिवस में शामिल होंगे , कर्मा देवी ग्रुप के डायरेक्टर ओम नारायण सिंह ने जताया आभार, स्थापना दिवस पर सीएम के आगमन पर जताया आभार
➡बस्ती – शिव मन्दिर जा रहे युवक को दंबगों ने जमकर पीटा, वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा जमकर वायरल, पुरानी रंजिश को लेकर दंबगों ने जमकर मारापीटा, मारपीट के दौरान दोनों पक्षों के लोगों को आई चोटें, पीडित शिवपूजन ने दुबौलिया पुलिस को दिया तहरीर, पुलिस ने अभी तक पीडित का नहीं दर्ज किया केस, दुबौलिया क्षेत्र के भटहा का बताया जा रहा है वीडियो
➡अलीगढ़ – बरला सीओ का चार्ज लेते ही एक्शन में दिखे सीओ, पुलिस ने 6 देशी तमंचे के साथ 6 अभियुक्त को पकड़ा, हथियारों की खरीद फरोख्त कर रहे थे अभियुक्त , अलीगढ़ के थाना अकराबाद का मामला
➡ललितपुर – बिरधा के सर्व यूपी ग्रामीण बैंक में हुआ बड़ा स्कैम, बैंक को 2 करोड़ 71 लाख 23 हजार का पहुंचाया नुकसान, 2 महिला, सेवानिवृत्त बैंक अधिकारी समेत 5 पर FIR दर्ज, निष्क्रय खातों को सक्रिय करके निकाला गया करोड़ों रूपये, खातों में ट्रांसफर कर, ATM के माध्यम निकाला गया पैसा, रामनारायण शुक्ला, दीप चंद्र,संतोष, पल्लवी, सखी पर मुकदमा, बैंक मैनेजर आकाशदीप वर्मा की तहरीर पर मुकदमा दर्ज, ललितपुर के बिरधा प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक का मामला
➡मेरठ – ज्योतिषी के परिवार को नॉनवेज परोसने का मामला , पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू की , थाना पुलिस ने प्रार्थी की शिकायत को दबाया था , “दोनों पक्षों में समझौता” कहकर अफसर को किया गुमराह , भारत समाचार की खबर के बाद मौके पर पहुंची थी पुलिस, रोमियो लेन का मालिक सनी अग्रवाल अफसरों का करीबी है, ग्राहक बिल पर सर्विस चार्ज वसूलने का आरोपी है रेस्टोरेंट , अक्टूबर में GST के छापे में पकड़ा गया था रेस्टोरेंट का घपला,. अफसरों से रसूखों के चलते सनी अग्रवाल पर रुका एक्शन, गंगानगर के डाउनटाउन मॉल में है रोमियो लेन रेस्टोरेंट
————————————-
More Stories
मिर्जापुर11दिसम्बर24*लगातार तीसरे दिन अतिक्रमण पर गरजा बुलडोजर*
मिर्जापुर:11दिसम्बर24*प्रदेश स्तरीय सर्वोत्तम वाहिनी चयन*
पूर्णिया बिहार9दिसंबर24*अधीक्षक महोदय द्वारा गठित टीम ने दो अभियुक्तों कों कांड में लुटे सामानो के साथ किया गिरफ्तार