कौशाम्बी07दिसम्बर24*आशा ऑगनबाड़ी कार्यकत्रियों का हौंसला बढ़ाते हुए मातृ शिशु मृत्यु दर कैसे कम करना है, इस सम्बन्ध में डीएम ने किया जागरूक*
*कोखराज कौशाम्बी* जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी द्वारा तहसील-मंझनपुर के सभागार में विकास खण्ड-कौशाम्बी के जिन आशाओं ऑगनबाड़ी कार्यकत्रियों के क्षेत्र में नवजात शिशुओं की मृत्यु हुई थी, उस क्षेत्र की आशा ऑगनबाड़ी कार्यकत्रियों को बुलाकर उनसे बात-चीत की गई एवं नवजात शिशुओ की हुई मृत्यु के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की। उन्होने कहा कि आप लोग एक टीम बनाकर एक साथ कार्य करें, लगातार एवं बार-बार होम विजिट कर गर्भवती महिलाओं/नवजात शिशुओं के स्वास्थ्य सम्बन्धी जानकारी उपलब्ध कराती रहें। उन्होंने कहा कि आशा/ऑगनबाड़ी कार्यकत्रियों की होम विजिट की लिस्ट एक समान होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि नवजात शिशुओं का पोषण सम्बन्धी जानकारी बार-बार दिया जाय एवं बार-बार होम विजिट भी किया जाय, यदि कहीं पर भी कोई समस्या आती है तो उसकी जानकारी डीपीएम, सीडीपीओ एवं एमओवाईसी को तत्काल उपलब्ध करायें। उन्होंने कहा कि ग्राम स्तर पर यदि कोई बदलाव/जागरूकता ला सकता है तो वे आप लोग हैं। आप लोग यह प्रण करके जायें कि आप लोग अपने क्षेत्र में मातृ शिशु मृत्यु दर कम से कम करने का प्रयास करें। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने आशा/ऑगनबाड़ी कार्यकत्रियों का हौंसला बढ़ाते हुए मातृ शिशु मृत्यु दर कम कैसे करना है, इसके लिए प्रशिक्षित करते हुए जागरूक भी किया। उन्होंने कहा कि आप लोग अपने व्यवहार में परिवर्तन लायें एवं गर्भवती महिलाओं व नवजात शिशुओं की देख-भल कैसे करनी है, इस सम्बन्ध में जानकारी बार-बार देकर जागरूक करते रहें। उन्होंने कहा कि पल्स पोलियों अभियान को सफल बनाने की बड़ी जिम्मेदारी आप लोगों की है, आप लोग पूरे मनोयोग से कार्य करें।
More Stories
मिर्जापुर11दिसम्बर24*लगातार तीसरे दिन अतिक्रमण पर गरजा बुलडोजर*
मिर्जापुर:11दिसम्बर24*प्रदेश स्तरीय सर्वोत्तम वाहिनी चयन*
पूर्णिया बिहार9दिसंबर24*अधीक्षक महोदय द्वारा गठित टीम ने दो अभियुक्तों कों कांड में लुटे सामानो के साथ किया गिरफ्तार