December 12, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

सहारनपुर07दिसम्बर24*एसडीओ अंकित त्यागी कैलाशपुर ने एकमुश्त समाधान योजना की विधुत उपभोक्ताओं को दी जानकारी*

सहारनपुर07दिसम्बर24*एसडीओ अंकित त्यागी कैलाशपुर ने एकमुश्त समाधान योजना की विधुत उपभोक्ताओं को दी जानकारी*

*सहारनपुर*
*विधुत विभाग*

सहारनपुर07दिसम्बर24*एसडीओ अंकित त्यागी कैलाशपुर ने एकमुश्त समाधान योजना की विधुत उपभोक्ताओं को दी जानकारी*
➖➖➖➖➖➖➖➖
*➡️ विद्युत विभाग की एकमुश्त समाधान योजना 2024-25 पर विधिवत जानकारी देते हुए बताया कि योजना के तहत सभी श्रेणी के विद्युत उपभोक्ताओं को अपने विलंबित भुगतान अधिकार में छूट मिलेगी*
♾️♾️♾️♾️♾️♾️♾️♾️
*➡️उन्होंने उपभोक्ताओं से अपील की है कि योजना का लाभ लेने के लिए जल्दी आए और एकमुश्त भुगतान कर अपने बकाया बिलों में ज्यादा छूट का लाभ उठाएं*
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
*➡️ उप खण्ड अधिकारी अंकित त्यागी ने बताया कि उपभोक्ताओं के लिए एकमुश्त समाधान योजना तीन चरणों में लागू होगी। यह योजना 15 दिसंबर 2024 से 31 जनवरी, 2025 तक अर्थात कुल 47 दिनों तक लागू रहेगी*
➿➿➿➿➿➿➿➿
➡️योजना का प्रथम चरण 15 से 31 दिसंबर 2024 तक कुल 16 दिन, दूसरा चरण 01 से 15 जनवरी 2025 तक कुल 15 दिन, तीसरा चरण 16 से 31 जनवरी 2025 तक कुल 16 दिन रहेगी। योजना का लाभ लेने के लिए उपभोक्ताओं को पंजीकरण कराना अनिवार्य होगा।
➡️ पंजीकरण के समय 30 सितंबर 2024 तक के विद्युत बिलों के मूल बकाए का 30 प्रतिशत राशि जमा करना अनिवार्य होगा। उपभोक्ताओं को 30 सितंबर, 2024 तक के बकाया विद्युत बिलों के सरचार्ज में छूट मिलेगी। उपभोक्ताओं को एकमुश्त भुगतान के साथ किस्तों में भी भुगतान का विकल्प मिलेगा।
➡️उपभोक्ताओं को 31 दिसंबर 2024 तक योजना के प्रथम चरण में अपने विलंबित बिलों का एकमुश्त भुगतान करने पर उनके सरचार्ज में सर्वाधिक छूट मिलेगी।
➡️ उपभोक्ताओं को एकमुश्त भुगतान या किश्तों योजना में पहले चरण में एकमुश्त भुगतान करने पर उपभोक्ताओं को शत प्रतिशत तक की छूट मिलेगी।
*मिडिया रिपोर्ट:-*
*✍️चौधरी राजीव गुर्जर*

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.