बाराबंकी06दिसम्बर24*खतना कराकर धर्म परिवर्तन कराने वाले तीन गिरफ्तार
– परिवार में कोई न होने की जानकारी होने पर कराया धर्म परिवर्तन
बाराबंकी। जिले में एक किशोर का जबरन खतना कराकर उसका धर्म परिवर्तन कराया गया। मामले में बजरंगदल के जिला संयोजक की तहरीर पर शहर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। रामसनेहीघाट बाराबंकी निवासी बजरंग दल के जिला संयोजक विनय सिंह राजपूत ने बताया कि वह अपने सहयोगी बृजेश कुमार वैश्य जिलाध्यक्ष विश्व हिंदू परिषद के साथ गुरुवार को बाराबंकी में निजी काम से गए थे। वह लोग जब नगर कोतवाली के पल्हरी चौराहे के पास पहुंचे तो वहीं पर एक रेस्टोरेंट के बगल में मेडिकल स्टोर के पास वे दोनों लोग खड़े होकर कुछ बात कर रहे थे। तभी एक लड़का हम लोगों के पास आया।उसने बताया कि वह दलित परिवार से है, करीब एक साल पहले कबाड़ी का काम करने वाले नगर कोतवाली के पीर बटावन निवासी मुर्शीद और मुर्शीद के पिता रियासत अली मेरे गांव में मिले थे। एक दो मुलाकातों के बाद मुर्शीद और उसके पिता ने उसे किसी बढ़िया काम में लगा देने की बात कहकर उसे बाराबंकी ले आए। बाराबंकी में इन लोगों ने उसे अफीफा रेस्टोरेंट में काम पर लगवा दिया। कुछ दिनों बाद रेस्टोरेंट मालिक ने उससे उसके घर परिवार के बारे में पूछा तो उसने बताया कि उसका कोई नहीं है। फिर करीब 15 दिन पहले उसको एक अस्पताल में लेकर गए। जहां उसका जबरन खतना करवा दिया। फिर उसका नाम नूर मोहम्मद रख दिया। लड़के द्वारा बताई गई बातें सुनकर बजरंगदल जिला संयोजक विनय सिंह राजपूत और विश्व हिंदू परिषद जिलाध्यक्ष ने पुलिस को सूचना दी और नगर कोतवाली पहुंचकर तहरीर दी। एडिशनल एसपी चिरन्जीव नाथ सिन्हा ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार आरोपियों के नाम रियासत अली व मुर्शीद अली वासी नई बस्ती पीर बटावन व मोहम्मद मोहसिन निवासी कटरा बरादरी है।
More Stories
मिर्जापुर11दिसम्बर24*लगातार तीसरे दिन अतिक्रमण पर गरजा बुलडोजर*
मिर्जापुर:11दिसम्बर24*प्रदेश स्तरीय सर्वोत्तम वाहिनी चयन*
पूर्णिया बिहार9दिसंबर24*अधीक्षक महोदय द्वारा गठित टीम ने दो अभियुक्तों कों कांड में लुटे सामानो के साथ किया गिरफ्तार