December 12, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

बाराबंकी06दिसम्बर24*85 विद्यालयों के निरीक्षण में 29 शिक्षक अनुपस्थित, होगी कार्यवाही

बाराबंकी06दिसम्बर24*85 विद्यालयों के निरीक्षण में 29 शिक्षक अनुपस्थित, होगी कार्यवाही

बाराबंकी06दिसम्बर24*85 विद्यालयों के निरीक्षण में 29 शिक्षक अनुपस्थित, होगी कार्यवाही

– डीएम के निर्देश पर बेसिक शिक्षा विभाग ने चलाया अभियान

बाराबंकी। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष देव कुमार पांडेय के निर्देश पर शुक्रवार को जिले में विद्यालयों के सघन निरीक्षण का एक सक्रिय अभियान चलाया गया। इस दौरान बीएसए द्वारा नामित अधिकारियों ने जनभर के 85 विद्यालयों का निरीक्षण किया। इस दौरान 29 शिक्षक अनुपस्थित पाए गए। जिसके संबंध में बीएसए ने बताया कि डीएम के निर्देश पर जनपद में शुक्रवार को प्रत्येक खण्ड शिक्षा अधिकारी व जिला समन्वयक ने एक-एक विद्यालय में प्रार्थना सभा में सम्मिलित होकर फोटो ग्रुप पर उपलब्ध कराने के साथ ही अन्य विद्यालयों का निरीक्षण कर उसकी रिपोर्ट प्रेरणा पोर्टल पर अपलोड किए जाने के निर्देश दिए। जिसके क्रम में समस्त अधिकारियों द्वारा प्रार्थना सभा में सम्मिलित होते हुए फोटोग्राफ ग्रुप पर भेजी गयी। निरीक्षण के लिए 11 खण्ड शिक्षा अधिकारियों के साथ ही जिला समन्वयक पी0एम0 पोषण डॉ0 पीयूष कुमार, जिला समन्वयक एमआईएस पुनीत कुमार श्रीवास्तव, जिला समन्वयक समेकित शिक्षा सुधा जायसवाल, ईएमआईएस इंचार्ज पंकज कुमार वर्मा आदि ने 85 विद्यालयों का निरीक्षण किया। जिसमें कुल 4 प्रधानाध्यापक, 8 सहायक अध्यापक, 13 शिक्षामित्र, 3 अनुदेशक सहित 29 लोग अनुपस्थित पाए गए। निरीक्षण के दौरान विकास खण्ड बनीकोडर में एक सहायक अध्यापक, तीन शिक्षामित्र , एक प्रधानाध्यापक, बंकी में तीन शिक्षामित्र, दरियाबाद में दो शिक्षा मित्र, देवा में एक सहायक अध्यापक, विकास खण्ड फतेहपुर में एक सहायक अध्यापक, एक शिक्षा मित्र एवं दो चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी, विकास खण्ड हैदरगढ़ में एक प्रधानाध्यापक, एक सहायक अध्यापक, एक शिक्षामित्र, विकास खण्ड मसौली में दो प्रधानाध्यापक, दो सहायक अध्यापक, दो शिक्षा मित्र, विकास खण्ड निन्दूरा में एक सहायक अध्यापक, विकास खण्ड सिद्धौर में एक सहायक अध्यापक, एक शिक्षामित्र, तीन अनुदेशक बिना सूचना के अनुपस्थित पाए गए। जिन पर विभागीय कार्यवाही प्रस्तावित की जायेगी।

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.