कौशाम्बी05दिसम्बर24*संभल में हुई हिंसा के खिलाफ कांग्रेस ने निकाला कैंडल मार्च*
*कौशाम्बी* संभल में हुई हिंसा के बाद जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गौरव पांडे के नेतृत्व में नगर पंचायत चरवा के विद्यालय से कांग्रेसियों ने कैंडल मार्च निकाला है कैंडल मार्च का नेतृत्व संगठन महासचिव दीपक पाण्डेय बाबूजी ने किया उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से संभल में हिंसा हो रही है यह बहुत ही दु:खद है और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी एवं सांसद वायानाड प्रियंका गांधी को संभल जाने से रोका गया यह बहुत ही निंदनीय है हम सभी जिला कांग्रेस कमेटी कौशांबी कार्यकर्ता इसका विरोध करते हैं और सरकार की निंदा करते हैं इस मौके पर राम बहादुर त्रिपाठी ने कहा कि भाजपा केवल जाति धर्म मंदिर मस्जिद के नाम पर लोगों को बांट रही है संभल में जो हिंसा हो रही है उस पर सरकार का मौन रहना बहुत ही निंदनीय है !
युवा कॉंग्रेस के उपाध्यक्ष अलकमा उस्मानी ने कहा की संभल की जनता बहुत बुरे दौर से गुजर रही है जिस प्रकार से जाति और धर्म को लेकर संभल में हिंसा फैलाई जा रही है उसका हम पुरजोर विरोध करते हैं और सरकार से यह मांग करते हैं कि जल्द से जल्द संभल को जलने से बचा ले अन्यथा उत्तर प्रदेश की जनता उग्र होगी इस कार्यक्रम में सुरेंद्र शुक्ला पार्षद अशोक पांडे महेंद्र मिश्रा भैयायन भाई निक्की पांडे सचिन पांडे रामकुमार अमित द्विवेदी आजाद राजा मुलायम विनोद कुमार मौर्य शंकर लाल अखंड प्रताप सिंह सहित दर्जनों की संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ता कैंडल मार्च में उपस्थित रहे !
More Stories
मिर्जापुर11दिसम्बर24*लगातार तीसरे दिन अतिक्रमण पर गरजा बुलडोजर*
मिर्जापुर:11दिसम्बर24*प्रदेश स्तरीय सर्वोत्तम वाहिनी चयन*
पूर्णिया बिहार9दिसंबर24*अधीक्षक महोदय द्वारा गठित टीम ने दो अभियुक्तों कों कांड में लुटे सामानो के साथ किया गिरफ्तार