पूर्णिया बिहार05दिसंबर24*आधारभूत संरचनाओं हेतु भूमि उपलब्ध कराने हेतु प्राथमिकता पर बैठक कर संबंधित को निर्देश दिये गए।
यूपी आज तक पूर्णिया बिहार से मोहम्मद इरफान कामिल।
पूर्णिया बिहार पूर्णिया जिला पदाधिकारी कुंदन कुमार द्वारा अपर समाहर्ता पूर्णिया, प्रभारी पदाधिकारी जिला राजस्व शाखा पूर्णिया, जिला कल्याण पदाधिकारी पूर्णिया तथा कार्यपालक अभियंता विद्युत आपूर्ति प्रमंडल पूर्णिया पश्चिमी के साथ बैठक कर विद्युत शक्ति उपकेंद्र एवं सामुदायिक भवन सह वर्कशेड निर्माण हेतु भूमि का चयन किया गया।
आरडीएसएस योजना अंतर्गत धमदाहा प्रखंड के कुआंडी में प्रस्तावित 33/11 केवी शक्ति उपकेंद्र बनाने हेतु भूमि चयन किया गया।
कुआंड़ी शक्ति उपकेंद्र के निर्माण हेतु नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन के प्रबंध निदेशक के द्वारा 60मीटर x40 मीटर भूमि उपलब्ध कराने का अनुरोध किया गया था।
उक्त के आलोक में जिला पदाधिकारी के निदेशानुसार अंचल अधिकारी धमदाहा द्वारा धमदाहा अंचल के सतमी मौजा, थाना नंबर 191 में खाता संख्या 213 खेसरा संख्या 92 में 60 डिसमिल भूमि चयन कर प्रस्ताव भेजा गया।
उक्त भूमि को भूमि सुधार उप समाहर्ता धमदाहा तथा अनुमंडल पदाधिकारी धमदाहा द्वारा अनुशंसा सहित उपलब्ध कराया गया।
प्रस्तावित भूमि गैर मजरूआ बिहार सरकार के खाते की परती भूमि है । संबंधित पदाधिकारियों से प्राप्त प्रस्ताव में आलोक में चयनित भूमि को नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी को कुंआडी शक्ति उपकेंद्र का भवन बनाने हेतु हस्तगत करा दिया गया है।
इसी प्रकार जलालगढ़ प्रखंड के हांसी बेगमपुर पंचायत के अनुसूचित जाति टोला हांसी रहिका टोला में सामुदायिक भवन सह वर्कशेड के निर्माण हेतु भूमि का चयन किया गया।
जिला पदाधिकारी कुंदन कुमार के द्वारा दिए गए निर्देश के आलोक में अंचल अधिकारी जलालगढ़ के द्वारा हांसी मौजा, थाना नंबर 190, खाता संख्या 582, खेसरा संख्या 311, रकबा 0.07 डिसमिल भूमि का चयन कर प्रस्ताव भेजा गया था ।
उक्त चयनित भूमि पर एलएईओ 02 द्वारा सामुदायिक भवन सह वर्कशेड का निर्माण किया जाएगा।
जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि इस भवन के निर्माण के 273 परिवार लाभान्वित होंगे।
जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि जिले में प्रस्तावित सभी आधारभूत संरचनाओं को भूमि उपलब्ध कराना प्राथमिकता में शामिल है।
जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि शक्ति उपकेंद्र के बन जाने के पश्चात उस क्षेत्र के लोगों को बिजली की सुविधा में और सुधार होगा।
बैठक में निदेशक डीआरडीए सह विशेष कार्य पदाधिकारी जिला गोपनीय शाखा पूर्णिया, अपर समाहर्ता पूर्णिया, प्रभारी पदाधिकारी जिला राजस्व शाखा पूर्णिया, कार्यपालक अभियंता, विद्युत आपूर्ति प्रमंडल पूर्णिया पश्चिमी तथा अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।
More Stories
बाराबंकी12दिसम्बर24*Barabanki में ड्रग्स के कारोबार पर @Uppolice का बड़ा ऐक्शन
गाजीपुर12दिसम्बर24*साहित्यश्री सम्मान-2024 से सम्मानित डॉ.अक्षय पाण्डेय*
अयोध्या12दिसम्बर24*अयोध्या में ई रिक्शा पलटने से तीन यात्री घायल …..