पुणे05दिसम्बर24*पुणे में 30 साल के पहलवान की दंड बैठक मारते हुए जिम में हुई मौत, 1 सप्ताह में होने वाली थी शादी
महाराष्ट्र के पुणे शहर से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है. दरअसल, 30 साल के युवा पहलवान की जिम में ही मौत हो गई. रिपोर्ट के मुताबिक, उनकी मौत हार्ट अटैक के कारण हुई. वह जिम में हैवी वर्कआउट कर रहे थे और लगातार दंड बैठक लगा रहे थे.तभी उन्हें सीने कुछ तकलीफ हुई. इसके बाद जल्दी से अस्पताल लेकर जाया गया लेकिन इलाज मिलने से पहले ही उन्होंने दम तोड़ दिया. इस पहलवान की पहचान विक्रम पारखी के तौर पर हुई है. वह मुलशी तुलका के मानगांव के निवासी थे.
12 दिसंबर को होने वाली थी शादी
30 साल के विक्रम पारखी महाराष्ट्र में कुश्ती के क्षेत्र में एक बड़ा नाम थे. उन्होंने 2014 में कुमार महाराष्ट्र केसरी खिताब अपने नाम किया था. इसके साथ ही उन्होंने सम्मान की गदा को भी हासिल किया था. उन्होंने झारखंड के रांची में आयोजित राष्ट्रीय कुश्ती टूर्नामेंट में भी हिस्सा लिया था, जहां वह ब्रॉन्ज मेडल जीतने में कामयाब रहे थे. इसके अलावा विक्रम ने कई राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके थे. अगले सप्ताह 12 दिसंबर को उनकी शादी होने वाली थी. लेकिन इस शुभ घड़ी से महज 1 सप्ताह पहले उनके घर में शोक की लहर दौड़ गई है.
कारगिल युद्ध में लड़ चुके हैं पिता
विक्रम के अलावा उनके परिवार माता-पिता और भाई-बहन हैं. भाई और बहन की शादी हो चुकी है. जबकि उनके पिता शिवाजीराव पारखी भारतीय सेना में सैनिक रह चुके हैं. उन्होंने 1999 में पाकिस्तान के खिलाफ हुए कारगिल युद्ध में भी लड़ाई लड़ी थी. अब अपने युवा और प्रतिभावान बेटे को गंवाकर वह काफी दुखी हैं.
More Stories
बाराबंकी12दिसम्बर24*Barabanki में ड्रग्स के कारोबार पर @Uppolice का बड़ा ऐक्शन
गाजीपुर12दिसम्बर24*साहित्यश्री सम्मान-2024 से सम्मानित डॉ.अक्षय पाण्डेय*
अयोध्या12दिसम्बर24*अयोध्या में ई रिक्शा पलटने से तीन यात्री घायल …..