December 12, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

वाराणसी05दिसम्बर24*साइबर जालसाजों ने 22 दिन तक डिजिटल अरेस्ट कर 98 लाख रुपये बैंक खाते से उडाये

वाराणसी05दिसम्बर24*साइबर जालसाजों ने 22 दिन तक डिजिटल अरेस्ट कर 98 लाख रुपये बैंक खाते से उडाये

वाराणसी05दिसम्बर24*साइबर जालसाजों ने 22 दिन तक डिजिटल अरेस्ट कर 98 लाख रुपये बैंक खाते से उडाये

वाराणसी से प्राची राय यूपीआजतक

वाराणसी ।सारनाथ के आशापुर स्थित माधव नगर काॅलोनी भारतीय जल सेना से रिटायर्ड ऑनरी सब लेफ्टीनेंट अनुज कुमार यादव को मनी लाॅन्ड्रिंग केस में फंसाने की धमकी देकर साइबर जालसाजों ने को 22 दिन तक डिजिटल अरेस्ट कर 98 लाख रुपये बैंक खाते से ले लिए। पीड़ित ने बीती रात साइबर क्राइम थाने में केस दर्ज कराया। 11 नवंबर से 3 दिसंबर तक उनके साथ यह साइबर अपराध की घटना हुई है।
11 नवंबर को सुबह 11 बजे अनजान नंबर से कॉल आया कॉल करने वाले ने खुद को टेलीकाॅम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (ट्राई) का अधिकारी बताया और कहा कि आपके नंबर पर सिम जारी हुआ है, जिससे गैर कानूनी गतिविधियां की जा रही हैं। आप कोलाबा पुलिस स्टेशन पर संपर्क करिए,फिर दूसरे नंबर से कॉल आया, जिसने बताया कि आपके खिलाफ एफआईआर दर्ज है। इस केस के विवेचना अधिकारी विजय खन्ना के मोबाइल पर अपना एफआईआर नंबर व्हाट्स एप करिए। वह आपसे संपर्क करेंगे। मैसेज भेजने पर वह लोग विवेचना अधिकारी और चीफ जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ बनकर व्हाट्स एप के अलग-अलग मैसेज, ऑडियो, वीडियो काॅल द्वारा यह कहकर डराते रहे कि आपका नाम नरेश गोयल मनी लाॅन्ड्रिंग के केस में आ गया है। उससे संबंधित केनरा बैंक में आपका खाता खुला है।

सीबीआई चीफ आकाश फुलहरी बनकर व्हाट्सएप के विभिन्न नंबरों और अन्य माध्यम से डराया व धमकाया गया। जांच के बाद पैसा वापस मिलने की बात बताकर उन लोगो ने 14 नवंबर को इंडसइंड बैंक के खाते में 33 लाख रुपये, 16 नवंबर को कोटक महिंद्रा बैंक में 50 लाख रुपये, 18 नवंबर और 3 दिसंबर को आईसीआईसीआई बैंक में 7.5-7.5 लाख रुपये आरटीजीएस कराए। कूटरचित दस्तावेज, प्रतिभूति भेजकर मुझको व मेरी पत्नी रीना यादव को वीडियो काॅल पर गिरफ्तार करते हुए और मुकदमे से नाम बाहर निकालने के नाम पर डरा धमका कर मुझसे कुल 98 लाख रुपये धोखाधड़ी की। रिटायरमेंट के बाद मिले हुए सारे पैसे, पेंशन आदि फिक्स डिपाजिट तुड़वा कर पैसे ले लिए। घोखाधडी करने आले ने घमकाते हुए कहा यह नेशनल सिक्योरिटी का मामला है, यदि अगर आप आत्महत्या कर लेंगे या किसी और को इस बारे में बताएंगे तो उस व्यक्ति से हम पैसा वसूल करेंगे।

साइबर जालसाजों ने तीडित को स्थानीय पुलिस को भी बताने से मना किया था। बोले कि यदि कुछ कहा तो नरेश गोयल के आदमी घूम रहे हैं और आपके घर के 500 मीटर के दायरे में सिक्योरिटी लगाई गई है। मेरा बेटा बाहर नौकरी करता है। वह 3 दिसंबर को घर आया और माता पिता की दशा देखकर पुलिस का सहारा लिया।

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.