पंजाब05दिसम्बर24*मुख्यमंत्री भगवंत मान से मिले विधायक संदीप जाखड़
– अबोहर शहर की विभिन्न समस्याओं से करवाया अवगत
– सेम की समस्या का हल वैज्ञानिक ढंग से करवाये सरकार : जाखड़
अबोहर, 05 दिसम्बर (शर्मा/ सोनू): हनुमानगढ़ रोड पर नए बने वाटर वर्कस का उद्घाटन करने पहुंचे मुख्यमंत्री भगवंत मान से विधायक संदीप जाखड़ ने मुलाकात करते हुए उन्हें शहर की विभिन्न समस्याओं से अवगत करवाया। श्री जाखड़ ने कहा कि मैं आभारी हूँ कि सीएम साहब का जिन्होंने हमें सड़क किनारे खड़े देखा और हमसे मिलने के लिए रुके। थोड़ा निराश हूँ कि सिविल प्रशासन ने मुझे, हमारे पार्षदों और हमारे मेयर विमल ठठई को आमंत्रित करने और हमारे क्षेत्र के प्रासंगिक मुद्दों को उनके सामने उठाने के लिए कुछ मिनट देने का बुनियादी शिष्टाचार भी नहीं दिखाया। लेकिन वे शहरवासियों की समस्याओं को उजागर करना अपना फर्ज समझते हैं। जिसके चलते वह करीब डेढ़ घंटा सड़क पर पार्षदों सहित सीएम के काफिले का इंतजार करते रहे। उन्होंने बताया कि पिछले 2.5 वर्षों में अबोहर के विकास कार्यों की धीमी गति के साथ-साथ सबसे गंभीर मुद्दा जलभराव का है। उन्होंने बताया कि कपास की फसल के बर्बाद होने के बाद, किन्नू, जिस पर अबोहर की अर्थव्यवस्था चलती है। अगर जलभराव को वैज्ञानिक तरीके से नियंत्रित नहीं किया गया, तो हमारे क्षेत्र की अर्थव्यवस्था तबाह हो जाएगी।
विधायक जाखड़ ने बताया कि सबसे बड़ी समस्या अबोहर व बल्लूआना हलके में सेम की समस्या है जिसके कारण किन्नू के बाग नष्ट हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि आंकड़ों के अनुसार पहले अबोहर हल्के में करीब 93 हजार एकड़ में किन्नू का बाग था जो कि अब करीब 80 हजार पर आ गया है। इसका असर व्यापारियों के साथ साथ मजदूरों व दुकानदार वर्ग पर भी पड़ेगा। श्री जाखड़ ने मुख्यमंत्री से अबोहर नगर निगम के लिए स्थायी कमिशनर की नियुक्ति, आभा स्केयर के रूके कार्यों के लिए स्पैशल ग्रांट देने, वाटर वर्क्स के लिए पांच नए टैंक बनाने सहित अनेकों मांग रखीं। विधायक जाखड़ द्वारा बताये गये मुद्दों पर चर्चा करने के लिए सीएम ने उन्हें चंडीगढ़ आमंत्रित किया।
फोटो:2 मुख्यमंत्री भगवंत मान से मुलाकात करते विधायक जाखड़
—
SATYA NARAYAN SHARMA
Crime Reporter
Contact No. 70870-64500, 98150-75201
सत्य नारायण शर्मा (शर्मा पत्रकार)
Nai Abadi St. No.11, Kumarawali Gali, ABOHAR
क्राईम रिपोर्टर, अबोहर, जिला फाजिल्का (पंजाब)
हर प्रकार की खबरें, विज्ञापन, जन्मदिन, सालगिरह, शोक बेदखली, बेदखली बहाल करवाने, कोर्ट नोटिस संदेश प्रकाशित करवाने के लिए सम्पर्क करें
More Stories
बाराबंकी12दिसम्बर24*Barabanki में ड्रग्स के कारोबार पर @Uppolice का बड़ा ऐक्शन
गाजीपुर12दिसम्बर24*साहित्यश्री सम्मान-2024 से सम्मानित डॉ.अक्षय पाण्डेय*
अयोध्या12दिसम्बर24*अयोध्या में ई रिक्शा पलटने से तीन यात्री घायल …..