उन्नाव05दिसम्बर24*उन्नाव रेप केस में बड़ा अपडेट सामने आया है।
उन्नाव रेप केस में बड़ा अपडेट सामने आया है। पूर्व विधायक व बीजेपी से निष्कासित नेता कुलदीप सिंह सेंगर को दिल्ली हाईकोर्ट ने बड़ी राहत दी है। अदालत ने उनको मेडिकल ग्राउंड पर दो सप्ताह की अंतरिम जमानत दी है। दिल्ली हाईकोर्ट ने निर्देश दिया है कि सेंगर को एम्स नई दिल्ली में भर्ती कराया जाएगा। चिकित्सा अधीक्षक अदालत को सुझाव देंगे कि क्या उनका इलाज AIIMS में संभव है। ऐसा दावा किया जा रहा है कि वह मधुमेह, मोतियाबिंद, रेटिना संबंधी समस्या और अन्य बीमारियों से पीड़ित हैं।
बता दें, कुलदीप सिंह सेंगर ने बीमारियों का हलावा देते हुए जमानत याचिका दाखिल की थी। उन्होंने अपनी बीमारियों को लेकर कोर्ट से अनुरोध किया था कि इलाज नहीं मिल पाने की वजह से उन्हें काफी परेशानी हो रही हैं। ऐसे में उन्हें अपने बीमारियों के इलाज के लिए जमनत दी जाये। अदालत ने उनके आवेदन को स्वीकार कर लिया है।
More Stories
बाराबंकी12दिसम्बर24*Barabanki में ड्रग्स के कारोबार पर @Uppolice का बड़ा ऐक्शन
गाजीपुर12दिसम्बर24*साहित्यश्री सम्मान-2024 से सम्मानित डॉ.अक्षय पाण्डेय*
अयोध्या12दिसम्बर24*अयोध्या में ई रिक्शा पलटने से तीन यात्री घायल …..