December 23, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

गोण्डा22अक्टूबर*यूपीआजतक न्यूज़ से गोण्डा की खास खबरे

गोण्डा22अक्टूबर*यूपीआजतक न्यूज़ से गोण्डा की खास खबरे

[22/10, 10:45 PM] +91 88586 08720: *सूचना विभाग गोण्डा*
22.10.2021

▶️? *विकास एवं जनकल्याणकारी योजनाओं में व्यक्तिगत रूचि लेते हुए प्रगति लाएं अधिकारी-समाज कल्याण मंत्री*

प्रदेश के समाज कल्याण मंत्री श्री रमापति शास्त्री ने शुक्रवार को सर्किट हाउस सभागार में डीएम मार्कण्डेय शाही, एसपी संतोष कुमार मिश्रा तथा सीडीओ शशांक त्रिपाठी की मौजूदगी में प्रदेश सरकार द्वारा संचालित विकास कार्यक्रमों, प्रमुख जनकल्याणकारी, लाभार्थीपरक योजनाओं एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा।
समीक्षा में मा0 मंत्री जी द्वारा सबसे पहले विद्युत विभाग की समीक्षा की गई जिसमें उन्होंने विद्युत आपूर्ति रोस्टर के बारे में जानकारी ली। चीफ इंजीनियर विद्युत द्वारा बताया गया कि रोस्टर कम करते हुए जनपद मुख्यालय पर 23.19 घंटे, तहसील मुख्यालय पर 20.05 घंटे तथा ग्रामीण क्षेत्र में 16.53 घंटे की विद्युत आपूर्ति की जा रही है। पेयजल परियोजनाओं में विद्युत संयोजन तथा ट्रांसफार्मर की समीक्षा में निर्देश दिए कि जो भी पेयजल योजनाएं विद्युत संयोजन के लिए लंबित हैं वहां पर एक सप्ताह के अन्दर विद्युत कनेक्शन कराकर परियोजनाएं चालू कर दी जाएं। चीफ इंजीनियर द्वारा बताया गया कि जिले में देवा परसिया, गद्दौपुर, सहरिया कला, बैरी महेशपुर में विद्युत संयोजन के लिए लंबित हैं। इसी प्रकार भोपतपुर में नलकूप संचालन के लिए विद्युत कनेक्शन कराया जाना है। रीवैम्प योजना तहत प्रस्तावों के लिए अति शीघ्र डीपीआर भेजने के निर्देश दिए। खराब ट्रांसफार्मरों के बदले जाने की समीक्षा में निर्देश दिए कि मानक अनुरूप निर्धारित समय सीमा में ट्रांसफार्मर बदले जाएं।
समाज कल्याण व अन्य लाभार्थीपरक योजनाओं जैसे वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन, दिव्यांग पेंशन, पारिवारिक लाभ योजना, कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, रानी लक्ष्मी बाई महिला सम्मान कोष योजना, छात्रवृत्ति योजनाओं की विभागवार समीक्षा में निर्देश दिए कि सभी अधिकारी व्यक्तिगत रूचि लेते हुए प्राप्त आवेदनों को शीघ्रातिशीघ्र निस्तारित करें।
पंचायीतराज विभाग की समीक्षा में निर्देश दिए कि जनपद में जहां-जहां पंचायत भवन व सामुदायिक शौचालय बनकर तैयार हो गए हैं उनका लोकार्पण क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों के कर कमलों से कराया जाय तथा इसकी सूची सभी जनप्रतिनिधियों को उपलब्ध कराई जाय। इसके अलावा निर्माण कार्यों की समीक्षा में उन्होंने निर्देश दिए कि जो भी निर्माण कार्य कराए जा रहें हैं उनमें युद्ध स्तर पर तेजी लाई जाय तथा नवम्बर माह के अन्त तक गड्ढामुक्ति का कार्य पूरा कराएं तथा गन्ना व ग्रामीण अभियंत्रण विभाग द्वारा जो भी सड़कें बनाई गई है उन्हंे लोक निर्माण विभाग को हैण्डओवर कराया जाय ताकि उन सड़कों की मरम्मत हो सके।
बैठक में नगर मजिस्ट्रेट अर्पित गुप्ता, सीएमओ डा0 आर0एस0 केसरी, चीफ इन्जीनियर विद्युत, विद्युत विभाग के सभी डिवीजन के अधिशासी अभियन्ता, जिला समाज कल्याण अधिकारी राजेश चाौधरी, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी डा0 नरेन्द्र कुमार, जिला प्रोबेशन अधिकारी संतोष सोनी, जिला दिव्यांजन कल्याण अधिकारी विकास वर्मा, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी गौरव स्वर्णकार, डीडीओ दिनकर विद्यार्थी, डीसी एनआरएलएम नानबाबू सबिता, समाज कल्याण मंत्री के प्रतिनिधि वेद प्रकाश दूबे सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
[22/10, 10:45 PM] +91 88586 08720: *सूचना विभाग गोण्डा*
22.10.2021
▶️? *विद्युत उपभोक्ताओं को बड़ी राहत, प्रदेश सरकार ने लागू की एकमुुश्त समाधान योजना*

▶️? *30 नवम्बर तक विद्युत बिल भुगतान करने पर सरचार्ज में मिलेगी विशेष छूट- समाज कल्याण मंत्री*

यूपी पावर कारपोरेशन ने बिजली बकायेदारों के लिए एकमुश्त समाधान योजना लॉन्च की है। इसकी जानकारी देते हुए प्रदेश के समाज कल्याण मंत्री श्री रमापति शास्त्री ने सर्किट हाउस में विभागीय समीक्षा में बताया कि एकमुश्त समाधान योजना में किसान, छोटे घरेलू और वाणिज्यिक उपभोक्ताओं को सरचार्ज में विशेष छूट प्रदान की जा रही है। उन्होंने बताया कि यह योजना गुरुवार *21 नवम्बर से शुरू चुकी है और 30 नवंबर* तक लागू रहेगी। योजना की अवधि 30 नवम्बर तक हर उपभोक्ता को अपने बकाया बिजली बिल का भुगतान करना होगा।
उन्होंने बताया कि एकमुश्त समाधान योजना यानी ओटीएस के तहत 2 किलोवाट तक के घरेलू और वाणिज्यिक उपभोक्ताओं को सरचार्ज में 100 प्रतिशत की छूट मिलेगी। 2-5 किलोवाट तक के घरेलू और वाणिज्यिक उपभोक्ताओं का 50 प्रतिशत सरचार्ज माफ होगा। निजी नलकूप वाले सभी उपभोक्ताओं को सरचार्ज में 100 प्रतिशत की छूट मिलेगी। योजना का लाभ वे उपभोक्ता भी ले सकेंगे, जिनका बकाए की वजह से कनेक्शन काट दिया गया है। उन्होंने बताया कि सरचार्ज छूट स्कीम की समय सीमा की यह योजना 21 अक्टूबर से 30 नवंबर तक लागू रहेगी।
योजना के बारे में विस्तार से बताते हुए उन्होंने कहा कि 02 किलोवाट तक के एलएमवी-1 घरेलू उपभोक्ताओं व समस्त भार के एलएमवी-5 निजी नलकूप उपभोक्ताओं को मूल बकाया अपने वर्तमान बिल के साथ जमा करने पर 30 सितंबर तक के बकाये पर 100 फीसदी सरचार्ज माफी मिलेगी। घरेलू उपभोक्ता 6 किस्तों में बिल भुगतान कर सकते हैं। इसी प्रकार 02 किलोवाट तक के एलएमवी-2 वाणिज्यिक उपभोक्ताओं को 100 फीसदी सरचार्ज माफी, 02 किलोवाट से अधिक और 5 किलोवाट तक के वाणिज्यिक उपभोक्ताओं को 50 फीसदी सरचार्ज माफी मिलेगी। 02 किलोवाट से अधिक के एलएमवी-1 घरेलू उपभोक्ताओं को भी 50 फीसदी सरचार्ज माफी मिलेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मा0 मुख्यमंत्री जी एवं प्रदेश के ऊर्जा मंत्री जी द्वारा विद्युत उपभोक्ताओं को सहूलियत देने के उद्देश्य से यह स्कीम लागू की गई है। उन्होंने जनपद के विद्युत उपभोक्ताओं से अपील की कि इस अवसर का लाभ अवश्य उठाएं।
[22/10, 10:45 PM] +91 88586 08720: *सूचना विभाग गोंडा*
दिनांक: 22.10.2021

*कृषि विभाग के नवचयनित 46 प्राविधिक सहायक (ग्रुप सी ) दिया गया नियुक्ति पत्र*

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा कृषि विभाग के नव चयनित 46 प्राविधिक सहायक (ग्रुप सी ) मा0 जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम मिश्र व सीडीओ शशांक त्रिपाठी द्वारा जिला पंचायत के सभागार में नियुक्ति पत्र दिया गया।
जिला पंचायत अध्यक्ष ने अपने उद्बोधन में नवनियुक्त प्राविधिक सहायकों को बधाई दी तथा उनका आवाहन किया की प्रचलित पद्धति से खेती के स्थान पर तकनीकी रूप से अद्यतन ज्ञान को हस्तांतरित कर कृषिको के जीवन स्तर में उत्थान के लिए कार्य करें।
मुख्य विकास अधिकारी ने समस्त नवचयनित कृषि तकनीक सहायकों को नियुक्ति पत्र वितरण के अवसर पर हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की तथा उनको विभाग की अपेक्षाओं के अनुरूप कुशलतापूर्वक अपनी सेवाओं का निर्वाहन के लिए प्रेरित किया। उप कृषि निदेशक तथा जिला कृषि अधिकारी ने भी नवनियुक्त प्राविधिक सहायकों को संबोधित किया।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम मिश्र, उपनिदेशक कृषि शैलेंद्र कुमार शाही, सिटी मजिस्ट्रेट व जिला पंचायत के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
[22/10, 10:45 PM] +91 88586 08720: 101/682/10/21-22
*सूचना विभाग गोण्डा*
दिनांकः 22.10.2021

*वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी की समीक्षा बैठक संपन्न*

*प्रत्येक स्तर पर सुनिश्चित हो कि बीएलओ गुणवत्ता पूर्ण ढंग से अपने – अपने दायित्वों का निर्वहन करें*- *आयुक्त देवीपाटन मंडल*

आयुक्त/रोल आब्जर्वर , देवीपाटन मंडल श्री एस०वी०एस० रंगाराव व जिलाधिकारी/ जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मार्कंडेय शाही के साथ आज एन आई सी में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का संक्षिप्त पुनरीक्षण- 2022 से संबंधित विभिन्न बिंदुओं पर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक कर समीक्षा की गई।
इस दौरान समीक्षा बैठक में मतदाता सूची के पर्यवेक्षक के रूप में मंडलायुक्त तथा अपर आयुक्तों के प्रशिक्षण , संक्षिप्त पुनरीक्षण -2022 से पूर्व की गतिविधियों के अंतर्गत पोलिंग स्टेशनों के सम्भाजन के उपरान्त बूथ लेवल अधिकारियों/ सुपरवाइजर की नियुक्ति , आलेख्य प्रकाशन से पूर्व राजनैतिक दलों की बैठक, संक्षिप्त पुनरीक्षण के दौरान प्राप्त होने वाले दावे और आपत्तियों के निस्तारण, आयोग के निर्देशानुसार
सभी सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों की ईआरओनेट पर लॉगिन की स्थिति, इपिक की स्थिति, गरुड़ ऐप, मतदेय स्थलों का सत्यापन तथा मतदाता हेल्पलाइन ऐप, सभी मतदाता पंजीकरण केन्द्रों पर कम्प्यूटर एवं सहवर्ती उपकरणों की उपलब्धता, डेमोग्राफिकल सिमिलर इंट्रीज , सभी फार्मों का ऑनलाइन सबमिट करने के बारे में वोटर हेल्पलाइन एप को परमोट किए जाने, सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों एवं बीएलओ का प्रशिक्षण, स्वीप योजनान्तर्गत मतदाता पहचान पत्र के लिफाफे में वोटर गाइड रखे जाने, ईवीएम/वीवीपैट से संबंधित बिन्दु ,कोविड प्लान एवं डिस्ट्रिक्ट मैनेजमेंट प्लान की तैयारी , डिस्ट्रिक्ट कांट्रैक्ट सेंटर का संचालन तथा स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्रों के आगामी निर्वाचन हेतु आयोग के निर्देशानुसार निर्वाचक नामावली को अद्यावधिक किये जाने आदि के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए गए।
वीडियो कांफ्रेंसिंग के पश्चात आयुक्त ने मंडल के सभी जिलाधिकारियों/ जिला निर्वाचन अधिकारियों से अपेक्षा की है कि प्रत्येक स्तर पर यह सुनिश्चित किया जाए कि बीएलओ गुणवत्ता पूर्ण ढंग से अपने – अपने दायित्व का निर्वहन करें।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में अपर जिलाधिकारी श्री सुरेश कुमार सोनी,ज्वाइंट मजिस्ट्रेट श्री सूरज पटेल, उप जिलाधिकारी गण तथा निर्वाचन व अन्य संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
[22/10, 10:45 PM] +91 88586 08720: 100/682/10/21-22
*सूचना विभाग गोण्डा*
दिनांक: 22.10.2021

*तहसील सदर गोंडा में समस्त मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय एवं राज्यीय राजनैतिक दलों के साथ विचार विमर्श हेतु बैठक आगामी 23 अक्टूबर को*

अर्हता तिथि आगामी 01 जनवरी, 2022 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के संबंध में उपजिलाधिकारी सदर गोंडा की अध्यक्षता में समस्त मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय एवं राज्यीय राजनैतिक दलों के साथ विचार विमर्श हेतु आगामी, 23 अक्टूबर, 2021, अपराहन 4:00 बजे, तहसील सदर सभाकक्ष में बैठक आहूत की गई है।
सहायक निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तहसीलदार सदर गोंडा ने बताया है कि भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश लखनऊ के निर्देशानुसार आगामी 01 जनवरी, 2022 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावालियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्यक्रम नियत किया गया है।
[22/10, 10:45 PM] +91 88586 08720: 98/682/10/21-22
*सूचना विभाग गोण्डा*
दिनांकः 22.10.2021

 

*मेगा इवेंट नायिका कार्यक्रम आयोजित*

*1 घंटे के लिए दीपा बनीं महिला थानाध्यक्ष, सुनीं फरियाद*

जिला प्रोबेशन अधिकारी श्री संतोष कुमार सोनी ने बताया है कि मिशन शक्ति 3.0 के अंतर्गत मेगा इवेंट नायिका का आयोजन किया गया, जिसके अंतर्गत महिला थानाध्यक्ष श्रीमती पूनम यादव द्वारा सरयू प्रसाद कन्या पाठशाला की छात्रा दीपा कुमारी को 1 घंटे की सांकेतिक नायिका के रूप में अपने पद का कार्यभार सौंपा। छात्रा ने थानाध्यक्ष के रूप में महिलाओं से सम्बन्धित समस्याएं सुनीं तथा उसके निस्तारण के लिए निर्देशित किया।
इस अवसर पर श्रीमती हदीसुन निशा द्वारा पारिवारिक समस्या को लेकर शिकायती प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया गया, जिस पर तत्काल कार्यवाही के लिए सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। कार्यक्रम में मौजूद महिला कल्याण अधिकारी फरहाना फातमा व जिला समन्वयक ज्योत्सना सिंह ने कहा कि सरकार द्वारा संचालित मिशन शक्ति अभियान के तहत महिलाएं व बालिकाएं स्वावलम्बी बन रही हैं। वह अपने कैरियर व भविष्य के प्रति फैसला लेकर शीर्ष ऊंचाई की ओर अग्रसर हैं। विद्यालय की अन्य छात्राएं यासमीन, फलक, सभा, मुस्कान, रेखा आदि ने भी महिला थानाध्यक्ष श्रीमती यादव से उनके कार्य व प्रक्रिया का अनुभव लेते हुए भविष्य में इस क्षेत्र में कैरियर बनाने संबंधी टिप्स भी लिए।
इस अवसर पर चाइल्ड लाइन प्रभारी आशीष मिश्रा, टीम मेंबर देव मणि मिश्र, सरयू प्रसाद कन्या पाठशाला की अध्यापिका श्रीमती प्रतिभा त्रिपाठी आदि की उपस्थिति रही।
[22/10, 10:45 PM] +91 88586 08720: 102/682/10/21-22
*सूचना विभाग गोण्डा*
दिनांकः 22.10.2021

*आज आजादी के अमृत महोत्सव के द्वितीय चरण चरण में कुल 258 गांवों को किया गया कवर*

*14 लाख 15 हजार से अधिक लोगों को विधिक सेवा व सहायता गतिविधियों से किया गया जागरूक*

आज आजादी के अमृत महोत्सव के द्वितीय चरण के दौरान विधिक सेवा व सहायता गतिविधियों के माध्यम से डोर टू डोर पम्पलेट वितरण कर जनसम्पर्क अभियान में 258 गांवों को कवर किया गया तथा 14 लाख15 हजार 322 लोगों को विधिक सेवा व सहायता गतिविधियों से जागरूक किया गया।
इस संबंध में जानकारी देते हुए सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री के० पी० सिंह ने बताया कि पूरे जनपद में आयोजित कार्यक्रमों के अतिरिक्त अन्य कार्यक्रमों के अंतर्गत बजाज हिन्दुस्तान शुगर मिल, वन स्टाॅप सेन्टर गोण्डा, तहसील सदर, फखरूद्दीन अली अहमद राजकीय इण्टर कालेज तथा जिला कारागार गोण्डा में अधिकारी एवं कर्मचारी की उपस्थिति में विधिक साक्षरता शिविर के माध्यम से लोागों को जागरूक किया गया।

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.