October 18, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

देहरादून4दिसम्बर24*हनुमान सेना समिति ने किया हनुमान चालीसा का पाठ*

देहरादून4दिसम्बर24*हनुमान सेना समिति ने किया हनुमान चालीसा का पाठ*

देहरादून4दिसम्बर24*हनुमान सेना समिति ने किया हनुमान चालीसा का पाठ*

दीपक जेठी

*सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ किया*

देहरादून। हनुमान सेना डांडीपुर द्वारा साप्ताहिक मिलन केंद्र डांडीपुर मे सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। इसमें बड़ी संख्या में भक्त शामिल हुए। इस दौरान हनुमान चालीसा का पाठ कर हिंदू एकजुटता का संकल्प दोहराया गया। वही पदाधिकारी दीपक जेठी ने कहा कि हनुमान चालीसा पिछले 3 सप्ताह से ही सुचारु हुई है और आज 1 माह पूरा हुआ जिसे आगे जब तक बालाजी की कृपा होगी तब तक इस कार्यक्रम को सुचारु रूप से चलाया जाएगा और इस अवसर पर हनुमान चालीसा का पाठ किया गया और डमरू के साथ हनुमान जी के जयकारे लगाए गए इस मौके पर हनुमान सेना शालू गंभीर पूनम गुजराल नवीन विरमानी हेमंत विरमानी अनित बेरी साहिल मेहरा हर्षिता विर्मानी निल्लू कुणाल अभिषेक प्रजापति जतिन विरमानी सनी मेहंदी रत्ता सुनील गंभीर अनुष्का गंभीर मानवी जेठी सुनैना देवराज बरखा मित्तल आदि मौजूद रहे।

Taza Khabar