औरैया3दिसम्बर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर औरैया की प्रमुख खबरें
[03/12, 5:44 am] +91 96283 30454: *मैपिंग तथा आधार प्रमाणीकरण प्राथमिकता के आधार पर कराएं-डीएम*
*औरैया। जिलाधिकारी डा0 इन्द्रमणि त्रिपाठी ने आयुक्त कानपुर मण्डल कानपुर के पत्र के क्रम में दिव्यांग/कुष्ठावस्था पेंशन में एमपीसीआई (नेशनल पेंशन कारपोरेशन आफ इण्डिया) मैपिंग तथा आधार प्रमाणीकरण प्राथमिकता के आधार पर कराये जाने हेतु संबंधितों को निर्देशित किया है कि विकास खण्डवार शिविर आयोजित किए जाएंगे, जिसमें सम्बंधित ब्लाक के समस्त दिव्यांगजन जो क्रमश 05 वर्ष से 14 वर्ष, 15 वर्ष से 70 वर्ष तथा 70 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के है। उनके एनपीसीआई (नेशनल पेशन कारपोरेशन आफ इण्डिया) मैपिंग कराने कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण आवेदन कराने हेतु तथा जिन दिव्यांगजानों के दिव्यांग प्रमाण नही बने है उनके दिव्यांग पत्र बनवाने हेतु शिविर में सम्बंधित विभाग के कर्मचारी/अधिकारी उपस्थित रहेंगे।उन्होंने बताया कि दिव्यांग पेंशनरों के एनपीसीआई (नेशनल पेंशन कारपोरेशन आफ इन्डिया) मैपिंग/आधार प्रमाणीकरण हेतु दिव्यांग प्रमाण पत्र, आधार कार्ड एवं बैंक पासबुक की छायाप्रति साथ लायेगें। .कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण चिन्हांकन हेतु दिव्यांग प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, आय प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र की छायाप्रति साथ लायेगें।जिसमें विकास खण्ड परिसर औरैया में 4 दिसंबर को, विकास खण्ड परिसर अजीतमल 5 दिसम्बर को,भाग्यनगर विकास खण्ड परिसर में 6 दिसंबर को, विकास खण्ड परिसर बिधूना 7 दिसंबर को, एरवाकटरा विकास खण्ड परिसर में 9 दिसंबर को,विकास खण्ड परिसर अछल्दा में 10 दिसंबर को, विकास खण्ड परिसर, सहार में 11 दिसंबर को प्रातः 10:00 बजे से अपरान्ह 03:00 बजे तक शिविर आयोजन किया जाएगा। शिविर में निम्न अधिकारियों द्वारा दायित्व का निर्वहन किया जायेगा। जिसमें मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा आयोजित शिविर में आने वाले दिव्यांगजनों के दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाये जाने हेतु जिला दिव्यांग बोर्ड के सदस्यों के साथ मनोचिकित्सक को निर्धारित शिविर में उपस्थित होने हेतु अपने स्तर से सुनिश्चित करें। समस्त उप जिलाधिकारी द्वारा आयोजित शिविर का प्रचार-प्रसार एवं लेखपालों के माध्यम से दिव्यांगजनों को शिविर स्थल पर आने हेतु सूचित करना। .समस्त खण्ड विकास अधिकारी द्वारा शिविर में स्टाफ तथा दिव्यांगजनों के बैठने की व्यवस्था करना, तथा दिव्यांगजनों को शिविर में लाये जाने हेतु प्रचार-प्रसार कराना। जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा आयोजित शिविर में ग्राम प्रधानों तथा अपने अधीनस्थ फील्ड स्टाफ के माध्यम से दिव्यांगजनो को शिविर में लाये जाने हेतु आवश्यक कार्यवाही कराना। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा आयोजित शिविर में अपने अधीनस्थ कार्यरत कर्मचारियों को उक्तानुसार आयोजित शिविरों का प्रचार-प्रसार कराते हुए शिविर स्थल पर दिव्यांगजन को भेजने हेतु निर्देशित करें। जिला समाज कल्याण अधिकारी द्वारा आयोजित शिविर में सहायक विकास अधिकारी(स0क0) के माध्यम से दिव्यांगजनों को शिबिर स्थल पर लाये जाने हेतु निर्देशित करें। जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा आयोजित शिविर में अपने अधीनस्थ फील्ड स्टाफ के माध्यम से दिव्यांगजनों को शिविर स्थल पर जाने हेतु निर्देशित करें। लीड बैंक अधिकारी द्वारा शिविर में आये दिव्यांग पेंशनरों का एनपीसीआई (नेशनल पेशन कारपोरेशन आफ इण्डिया) कराना सुनिश्चित करें।
[03/12, 5:44 am] +91 96283 30454: *विद्युत विभाग ने उपभोक्ताओं के लिए जारी की एक मुस्त समाधान योजना,*तीनचरणों में होगा पंजीकरण*
*दिबियापुर,औरैया।* समस्त विद्युत वितरण निगमों में समस्त विद्युत भार के एल.एम.वी.-1 (घरेलू), एल.एम.वी.-2 (वाणिज्यिक), एलएमवी – 4 बी (निजी संस्थान) एवं एल.एम.वी.-6 (औद्योगिक) श्रेणी के विद्युत उपभोक्ताओं के लिए विलम्बित भुगतान अधिभार में छूट के लिए “एकमुश्त समाधान योजना 2024- 25” लागू की जा रही है। .प्रदेश के सभी अधिकारीयों को जारी पत्र में उप्र विद्युत कारपोरेशन के प्रबंधक निदेशक पंकज कुमार ने बताया कि पात्र उपभोक्ताओं द्वारा इस योजना में पंजीकरण कराने हेतु चरण व अवधि प्रथम चरण (16 दिन) द्वितीय चरण (15 दिन) तृतीय चरण (18 दिन) प्रथम चरण 15.12.2024 से 31 .12.24 तक दुतीय चरण 01. 01.2025 से 15.01.2025 तक तृतीय चरण 16.01 25 से 31.01 .25 तक होगा। वर्तमान एकमुश्त समाधान योजना (ओ.टी.एस.) में पूर्व में आबद्ध कलेक्शन एजेन्सी हेतु प्रोत्साहन की विशेष व्यवस्था की गयी है, जिसे नेवर पेड उपभोक्ताओं एवं लॉन्ग अनपेड उपभोक्ताओं से भुगतान प्राप्त करने पर दिया जायेगा। अपेक्षित है कि समस्त कलेक्शन एजेन्सीज़ यथा जनसेवा केन्द्र, विद्युत सखी के प्रतिनिधि, फिनटेक कम्पनियों के प्रतिनिधि एवं मीटर रीडर्स/बिलिंग एजेन्सी की बैठक आगामी दो से तीन दिवसों में बुलाई जाये एवं एकमुश्त समाधान योजना (ओ.टी.एस.) में प्रोत्साहन धनराशि की व्यवस्था से उन्हें भलीभांति अवगत करा दिया जाये। साथ ही समस्त नेवर पेड एवं लॉन्ग अनपेड उपभोक्ताओं की सूची उन्हें उपलब्ध करा दी जायें।
[03/12, 5:44 am] +91 96283 30454: *विश्व हिंदू परिषद कार्यकर्ता आज जिलाधिकारी को सौंपेंगे ज्ञापन*
*अजीतमल,औरैया।* बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ हो रहे अत्याचार, दुराचार धार्मिक पूजा स्थलों की तोड़फोड़ व इस्कॉन मंदिर के प्रमुख चिन्मय कृष्ण दास प्रभु को गिरफ्तार कर लेना हिंदुओं के मौलिक अधिकारों का हनन है।इसके निरोध में विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री शिव महेश दुबे ने बताया है कि बांग्लादेश सरकार के विरोध में 3 दिसंबर 2024 दिन मंगलवार (आज) समय 12 बजे तिरंगा मैदान ककोर मुख्यालय औरैया में धरना प्रदर्शन कर जिला अधिकारी को ज्ञापन सौंपा जाएगा। विश्व हिंदू परिषद की सर्व समाज से अपील है कि उक्त विरोध प्रदर्शन में अधिक से अधिक संख्या सहित सहभागिता प्रदान कर इस विरोध प्रदर्शन को सफल बनाने में अपना महत्वपूर्ण सहयोग प्रदान करें।
[03/12, 5:44 am] +91 96283 30454: *16 क्वाटर देशी शराब के साथ युवक गिरफ़्तार*
*अजीतमल,औरैया।* कोतवाली प्रभारी राज कुमार सिंह के निर्देश पर उपनिरीक्षक धर्मेंद्र सिंह मय हमराहियों के साथ मुखबिर की सूचना पर साफ़र मोड़ से नाज़िम अली पुत्र स्व सुगर अली निवासी दरवटपुर को 16 क्वाटर अवैध देशी शराब के साथ गिरफ़्तार कर लिया।कोतवाली पुलिस ने युवक के ख़िलाफ़ मुक़दमा दर्ज कर निजी मुचलका पर छोड़ दिया।
[03/12, 5:44 am] +91 96283 30454: *बेगम अख्तर पुरस्कार हेतु आवेदन 25 दिसम्बर 2024 तक*
*औरैया। अपर जिलाधिकारी (वि०/रा०) महेन्द्र पाल सिंह ने अवगत कराया है कि संस्कृति विभाग, उत्तर प्रदेश द्वारा प्रसिद्ध गायिका मल्लिका-ए-गजल बेगम अख्तर की स्मृति में दादरा, ठुमरी और गजल गायन में उत्कृष्ट योगदान देने वाले 40 वर्ष से अधिक आयु के प्रतिभाशाली कलाकारों को “बेगम अख्तर पुरस्कार” प्रदान किया जाता है।
इस पुरस्कार के तहत 5 लाख रुपए, अंगवस्त्र और प्रशस्ति पत्र दिए जाते हैं। पुरस्कार संबंधी नियमावली एवं निर्धारित प्रारूप आवेदन पत्र संस्कृति विभाग, उ0 प्र0 की वेबसाइट पर देखा जा सकता है। आवेदन पत्र 25 दिसम्बर 2024 सायं 05 बजे तक निदेशक, संस्कृति निदेशालय, उ0 प्र0, जवाहर भवन, नवम् तल लखनऊ कार्यालय में जमा किए जा सकते है। उत्तर प्रदेश के ऐसे मूल निवासी कलाकार, जिनकी कर्मभूमि भी उत्तर प्रदेश रही हो और जिन्होंने दीर्घ साधना एवं श्रेष्ठ उपलब्धियों के आधार पर राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त की हो, “बेगम अख्तर पुरस्कार” के लिए पात्र हैं। यह पुरस्कार कलाकार के गायन के क्षेत्र में सम्पूर्ण उपलब्धियों के आधार पर प्रदान किया जायेगा न कि किसी एक विशिष्ट संरचना के लिए।
[03/12, 5:44 am] +91 96283 30454: *रात में किशोरी का अपहरण कर किया दुष्कर्म, मुकदमा दर्ज*
*- किशोरी का मुहँ दाबकर घर से किया अपहरण*
*- एक गांव में बने कमरे में किया दुष्कर्म*
*- थाना पुलिस ने कई मामलों दर्ज किया मुकदमा*
*अछल्दा,औरैया।* थाना क्षेत्र के एक गांव में सत्रह वर्षीय किशोरी को दो आरोपियों ने मकान के दरवाजे पर कुंडी खुलवाकर रात में उसका मुंह दाबकर घर से जबरदस्ती वाइक से ले गए कमरा में बंद कर उसके साथ जबरदस्ती किया।गांव में शोर शराबा होने पर आरोपी किशोरी और वाइक को छोड़कर भाग गया। पुलिस ने किशोरी का मेडिकल परीक्षण कराते हुए सोमवार को मजिस्ट्रेट के पास भेजा गया है।
पीड़िता के पिता ने उपरोक्त घटना का मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया है कि 29 नवंबर की रात पत्नी बच्चों के साथ वह नीचे कमरा में दूसरी मंजिल पर कमरा में सो रहा था।रात 11:30 बजे मकान के दरवाजा की कुंडी बजने पर किशोरी ने गेट खोलते ही गांव बकौआ निवासी छोटे पुत्र महेंद्र सिंह ने बेटी का मुंह दाबकर जबरदस्ती बाइक पर बैठाकर दोस्त दीपू के साथ अपहरण करके घर ले गया कमरा में बंद करके उसके साथ दुष्कर्म किया। रात साढ़े बारह बजे करीब किशोरी की माँ जागी तो बेटी को गायब देख पति को जगाकर बताया। बेटी साथ में फोन लिए थी पिता के फोन करने पर उसने बताया तो छोटे ने धमकी देकर कहा कि मैं ले आया हूँ। आसपास के ग्रामीण जब पता लगा रहे थे उसी दौरान किशोरी और वाइक को छोड़कर भाग गया। थानाध्यक्ष संत प्रकाश सिंह ने बताया कि पिता की तहरीर पर छोटे के खिलाफ कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर किशोरी का मेडिकल परीक्षण रविवार को करा दिया गया।न्यायालय मजिस्ट्रेट के समक्ष ब्यान दर्ज करने को भेज दिया गया है।
[03/12, 5:44 am] +91 96283 30454: *विद्युत उपकेंद्र रूपपुर सहार व सौहनी को उपखंड बेला से संबंद्धता से बढ़ी समस्या*
*उपभोक्ताओं की लगातार शिकायतों के बाद भी नहीं सुलझ रही समस्या*
् *बिधूना,औरैया।* बिधूना तहसील क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति को नजरअंदाज करते हुए विद्युत विभाग के अधिकारियों द्वारा मनमाने तरीके से विद्युत उपखंड बिधूना को विघटित कर विद्युत उपकेंद्र सौहनीं व विद्युत उपकेंद्र रूपपुर सहार को लगभग 25 से 30 किलोमीटर दूरी पर स्थित बेला उपखंड से संबद्ध कर दिया गया है, जिससे इन दोनों विद्युत उपकेंद्रों से संबंधित उपभोक्ताओं को विभिन्न कामकाज के लिए बेला उपखंड तक आने जाने में भारी दिक्कतें उठाने को मजबूर होना पड़ रहा है। .पीड़ित उपभोक्ताओं की शिकायत पर जेवर गौतम बुद्ध नगर के विधायक द्वारा भी इस मामले में प्रदेश के ऊर्जा मंत्री से शिकायत कर समस्या के निराकरण की मांग की जा चुकी किंतु अब तक समस्या जस की तस बनी हुई है, जिससे उपभोक्ता परेशान है। समस्या से परेशान उपभोक्ताओं व किसान नेताओं ने जल्द उपरोक्त दोनों विद्युत उपकेंद्रों को पुनः बिधूना उपखंड से संबद्ध किए जाने की लगातार मांग उठाई जा रही है, किंतु इसके बावजूद समस्या जस की तस बनी हुई है जिससे पीड़ित लोगों में भारी आक्रोश है। बिधूना तहसील क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले विद्युत उपकेंद्र सौहनी व विद्युत उपकेंद्र रूपपुर सहार को विद्युत विभाग के अधिकारियों द्वारा मनमाने तरीके से क्षेत्र की बिना भौगोलिक स्थिति पर ध्यान दिए पिछले तीन वर्ष से अधिक समय पूर्व विद्युत उपखंड बिधूना से पृथक कर विद्युत उपखंड बेला से संबद्ध कर दिया गया था। .सौहनीं व रूपपुर सहार विद्युत उपकेंद्रों से संबद्ध गांवों की बेला उपखंड से दूरी 25 से 30 किलोमीटर से भी अधिक है जिससे विभिन्न कामकाज के लिए बेला उपखंड जाने आने के लिए उपभोक्ताओं को भारी दिक्कतें उठानी पड़ रही है। उपभोक्ताओं की शिकायत पर जेवर गौतमबुद्धनगर जिले के भाजपा विधायक धीरेंद्र सिंह द्वारा भी प्रदेश के ऊर्जा मंत्री से इस संबंध में पत्र देकर कहा गया था कि उपभोक्ताओं को सहूलियतें देने की मंशा से उपरोक्त विद्युत उपकेंद्रों का सृजन किया गया था लेकिन मनमाने तरीके से इन उपकेंद्रों का उपखंड बदलकर उपभोक्ताओं की समस्याएं और बढ़ा दी गई है ऐसे में समस्या का जल्द निराकरण कराया जाए वहीं दूसरी ओर बिधूना विधानसभा क्षेत्र की सपा विधायक रेखा वर्मा द्वारा भी उपभोक्ताओं की उक्त समस्या सुनकर शासन से समस्या का निराकरण कराने का भरोसा दिया गया लेकिन इसके बावजूद भी आज तक समस्या जस की तस बनी हुई है। भाकियू अराजनैतिक के जिलाध्यक्ष राघवेंद्र सिंह यादव डॉ धीरेंद्र सिंह सेंगर प्रहलाद सिंह श्याम सुंदर शाक्य आदि आदि किसान नेताओं के साथ आम उपभोक्ताओं द्वारा जनहित में पुनः जल्द उक्त समस्या का निराकरण कराए जाने की शासन व विद्युत विभाग की उच्च अधिकारियों से मांग की गई है।
[03/12, 5:45 am] +91 96283 30454: *बिधूना में हुई जिला स्तरीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप प्रतियोगिता*
*विजेता प्रतिभागियों को प्रतीक चिन्ह उपहार देकर किया गया पुरुस्कृत*
*बिधूना,औरैया।* उत्तर प्रदेश ताइक्वांडो संघ के तत्वाधान में जिला स्तरीय प्रतियोगिता श्री गजेंद्र सिंह पब्लिक इंटर कॉलेज बिधूना में आयोजित हुई जिसमें प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को प्रतीक चिन्ह उपहार आदि देकर पुरस्कृत किया गया। इस जिला स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर गेल डीएवी पब्लिक स्कूल दिबियापुर के देव सिंह अर्पित सिंह सात्विक शुक्ला दिया कुमारी खुशी दुबे व सुमेधा ने स्वर्ण पदक प्राप्त किये। .मोहम्मद अरमान सलमानी जागृति राय श्रेया सिंह ने रजत पदक प्राप्त किये। इसी तरह सुधांशुमन सक्सेना ने कांस्य पदक प्राप्त किया। इसी तरह द्वितीय स्थान पर पाने वाले ज्ञानस्थली अकैडमी बिधूना के हर्ष गुप्ता आर्यन प्रताप सिंह मान्या यादव ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया। शिवा गुप्ता हर्षित पाल अभिषेक सिवांग मोहम्मद दानिश सौम्या द्विवेदी अनध माही वर्मा ने रजत पदक प्राप्त किया। हर्ष कुमार मृदुल शाक्य व अनामिका ने कांस्य पदक प्राप्त किया। द्वितीय स्थान पर हर्ष मेमोरियल किड्स गार्डन स्कूल सहार के अभिनव भदौरिया आदर्श गुप्ता दृष्टि ने स्वर्ण पदक कृष्णा राजपूत अंश आर्या आर्यन अग्निहोत्री देव यादव आयुष यादव तालियां अंशिका राजा भारत में रजत पदक हासिल किया।अंश प्रताप सिंह मयंक कुमार कार्तिक दिवाकर नैतिक सिंह पियूष ने कांस्य पदक प्राप्त किया। पोरवाल रेजिडेंशियल इंग्लिश मीडियम स्कूल औरैया अंश कटियार वैष्णवी पोरवाल पूनम ने स्वर्ण पदक आराध्या दुबे डेजीलाल ने रजत पदक प्राप्त किया। श्री गजेंद्र सिंह पब्लिक इंटर कॉलेज के विवेक कुमार मोहित कुमार देवांश पाल हर्ष पाल रामभरत नेहा अंजलि अनन्या निशा सिंह ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया। क्या कर रहे हो आकांक्षा अवला शुक्ला ने रजत पदक प्राप्त किया। रोहित उन्नत शर्मा ने कांस्य पदक प्राप्त किया। इस मौके पर बसपा के पूर्व प्रदेश प्रभारी एमपी आजाद ताइक्वांडो संघ के अध्यक्ष कैलाश बाबू महासचिव शैलेंद्र कुमार दीप्ति शर्मा मनीष कुमार अजीत कुमार धर्मेंद्र कुमार गोविंद सिंह कमलेश आज प्रमुख रूप से मौजूद थे।
[03/12, 5:46 am] +91 96283 30454: *साप्ताहिक बंदी बेअसर; दुकानदार धड़ल्ले से खोल रहे हैं दुकानें, प्रशासन की चुप्पी पर उठे सवाल*
**फफूंद कस्बे के बाजार में साप्ताहिक बंदी का कोई असर नहीं, सोमवार को कुछ लोग दुकानें खोल रहे हैं*
*साप्ताहिक बंदी बेअसर: दुकानदार खुलेआम चला रहे हैं दुकानें, प्रशासन की चुप्पी पर सवाल*
*फफूंद,औरैया।* कस्बे में मुख्य सड़कों से लेकर गलियों तक कुछ दुकानदार बिना किसी डर और भय के अपनी दुकानें खुली रखे हुए हैं, जबकि अधिकारी मौन बने हुए हैं। कई बार सोमवार को साप्ताहिक बंदी को लेकर प्रयास किए गए हैं, लेकिन कुछ दुकानदारों की मनमानी के कारण बंदी सफल नहीं हो सकी और कोई विभागीय अधिकारी इस पर ध्यान नहीं दे रहे हैं।
जब कि सोमवार जिलाधिकारी के आदेशानुसार दुकानें बंद करने का सख्त आदेश है फिर भी जिलाधिकारी के आदेश की अबहेलना करते हुए अपनी दुकानें खोल रहे हैं। लेकिन इसका पालन नहीं किया जा रहा है। बंदी के दिन दुकानों को खुलने पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। आखिर जांच अधिकारी मौन क्यों हैं।दुकानदार भी मानव होते हैं और अपनी जीविका चलाने के लिए दुकानें खोलते हैं। उन्हें भी विश्राम, पारिवारिक जिम्मेदारियों और सामाजिक दायित्वों की ज़रूरत होती है। उनके लिए साप्ताहिक बंदी का महत्व इसलिए भी है ताकि वे अपनी सेहत का ध्यान रख सकें, पारिवारिक कार्य कर सकें, लेकिन कस्बे के कुछ दुकानदार लोग कस्टमर के लालच में दुकानों के बाहर बैठे रहते हैं। जैसे ही कस्टमर खरीददारी करने आता है।तो शटर उचकाकर उनको दुकान में निकालकर जरूरत का सामान पकड़ाकर शटर डाउन कर लेते हैं। वहीं बुद्धिजीवियों का मानना है अगर यही हाल कस्बे का रहा तो सप्ताहिक बंदी के बाबजूद सभी दुकानदार लोग दुकानें खोलने को मजबूर होंगे।
[03/12, 5:47 am] +91 96283 30454: *फफूंद पुलिस ने शातिर चोर को पकड़कर चोरी का किया खुलासा*
*अभियुक्त के पास एक चोरी की एल ई डी टीबी व तमंचा कारतूस पुलिस ने बरामद किए*
*फफूंद,औरैया।* सोमवार को थाना फफूंद पुलिस ने एक शातिर चोर को पकड़कर चोरी का खुलासा किया है। बताते चलें बीते दिनों तीन अक्टूबर को नगर के प्राथमिक विद्यालय कटरा मनेपुर में प्रधानाध्यापिका श्रीमती नीलम देवी ने फफूंद थाना में लिखित तहरीर दी थी। एक अक्टूबर की रात्रि को विद्यालय में स्मार्ट क्लास से संबंधित उपकरण चोरी कर लिए गए हैं। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया था। तभी से फफूंद पुलिस ने चोर की तलाश में मुखबिर लगा दिए थे। तभी बीती रात्रि के 2.20 पर मुखबिर की सूचना पर कलाम पुत्र हबीब निवासी मुहल्ला मेवातियान फफूंद को मुरादगंज तिराहे के समीप पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उपरोक्त अपराधी कहीं भागने के प्रयास में था। पुलिस ने तत्परिता दिखाते हुए उसको पकड़कर जामा तलाशी ली। जिसके कब्जे से मुकदमा उपरोक्त से संबंधित चोरी का एक एल जी का एल ई डी टीबी,तथा एक 315 बोर अवैध तमंचा व एक जिंदा कारतूस सहित गिरफ्तार किया है।जिसको लेकर अभियुक्त ने चोरी व अवैध तमंचा को रखना स्वीकार किया है। वहीं थाना प्रभारी गंगा दास गौतम ने बताया है। अभियुक्त की अग्रिम कार्यवाही प्रचलित है।
[03/12, 5:47 am] +91 96283 30454: *अवैध कब्जा धारा के खिलाफ कार्यवाही कर न्याय दिलाने की मांग*
*औरैया।* जनपद औरैया के नगर क्षेत्र औरैया में अवैध कब्जे को लेकर एसपी डीएम थाना अध्यक्ष मुख्यमंत्री शिकायत को शिकायत की जा चुकी है किराएदार जबरन दुकान पर कब्जा किया है करीब 7 वर्ष से वह किराया भी नहीं दे रहा है। मेरे पति स्वर्गीय रामआसरे की मृत्यु 2017 में हो गई थी। किराएदार पंकज पुत्र शिवरतन लगातार स्वयं व अपने गुरुगों के द्वारा जान माल की धमकी दे रहा है। मेरा परिवार दहशत में है, कभी भी कोई घटना दुर्घटना हो सकती है। .प्रार्थनी पूनम देवी पति स्वर्गीय रामआसरे निवासी गोविंद नगर दिबियापुर रोड द्विवेदी गेस्ट हाउस के पास की है। बताया अभी तक किराएदार के ऊपर किसी तरीके कोई कार्रवाई नहीं हुई है। लगातार धमकियां मिल रही है गाली-गलौज की जा रही है। मेरा मकान जर्जर हो चुका है। कभी भी गिर सकता है। मैं उसको तुड़वाना चाह रही हूं। किराएदार करीब 7 वर्षों से किराया भी नहीं दे रहा है उसे इस बात से अवगत करा दिया गया है कि दुकान खाली कर दें मैं अपने स्तर से घर मकान की व्यवस्था देखूंगी उन्होंने बताया मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी का आदेश है कि प्रदेश में किसी तरीके का अवैध कब्जे ना हो इसी कड़ी में मेरी दुकान पर अवैध कब्जा से कब्जा मुक्त करा कर मुझे न्याय दिलाने का कार्य किया जाए जिससे मुख्यमंत्री के आदेशों का उल्लंघन ना हो इसी संबंध में आज विधायक का गुड़िया कठेरिया को भी प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया गया गुड़िया कठेरिया विधायक ने डीएम को फोन कर अवगत कराया पीड़ित को न्याय दिलाकर कब्जा मुक्त कराया जाए अवैध कब्जा धारकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए प्रार्थना प्रार्थना पत्र मेंअपने व अपने परिवार की जान माल की सुरक्षा की मांग करते हुए कहा मेरी दुकान खाली कराकर न्याय दिलाने का कार्य करें जिससे समाज को अच्छा संदेश मिल सकें।
[03/12, 5:48 am] +91 96283 30454: *सरकारी नान जेo डीo की भूमि से अवैध कब्जा हटाने को लेकर जिलाधिकारी से लगाई गुहार*
*फफूंद,औरैया।* नगर के मुहल्ला बाबा पुर्वा नई बस्ती में बना तालाब सार्वजनिक है। जिसमें जाति विशेष के लोगों ने कब्रिस्तान बताकर अवैध कब्जा किया जा रहा है। वहीं उसी तालाब से सटी हरिजन बस्ती गाटा संख्या 1452, बसी है।जिस तालाब पर दबंग लोग कब्जा कर रहे उसकी गाटा संख्या 1444, 1448, 1449, है। बीते 21-11-2024 को जेसीबी चलाकर अवैध कब्जा करने हेतु निर्माण कार्य प्रारंभ किया गया है जिसमें सीमेंट के कई कालम तथा पिलर खड़े कर दिए गए हैं। जिससे भगवान शिव जी का चबूतरा भी था वह जेसीबी मशीन चलाकर उखाड़कर तोड़ दिया गया है। वहीं स्थानीय लोगों ने बताया नगर पंचायत अध्यक्ष की मिलीभगत से अवैध कब्जा कराया जा रहा है। वहीं स्थानीय लोग ने बताया लेखपाल सही पैमाईश नहीं कर रहे हैं। जिससे कारण विवाद की संभावना बनी रहती है। जिससे स्थानीय लोगों ने जिलाधिकारी से न्याय की गुहार लगाई है। तहरीर देने में जगदीश कोरी,अनुज कोरी, विशाल कोरी,राजू, राहुल यादव, पंकज कोरी, अनुज कुमार कोबिन्द मौजूद रहें।
[03/12, 5:49 am] +91 96283 30454: *डीएम ने बूढ़ादाना में साप्ताहिक बंदी का फीता काटकर किया शुभारंभ*
*औरैया। 02 दिसम्बर 2024* जिलाधिकारी डा0 इन्द्रमणि त्रिपाठी ने ग्राम पंचायत बूढादाना में पहुंचकर साप्ताहिक बाजार का फीता काट कर उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि ग्राम में साप्ताहिक बाजार लगने से ग्राम के लोगों सहित अन्य ग्राम के लोगों को खरीद एवं उत्पाद बिक्री करने में काफी सुविधा होगी। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी राम सुमेर गौतम, परियोजना निदेशक डीआरडीए, जिला पंचायत राज अधिकारी, ग्राम प्रधान सहित आदि लोग उपस्थित रहें।
[03/12, 5:49 am] +91 96283 30454: *आवश्यकता आधारित प्रशिक्षण समय की जरूरत: डायट प्राचार्य*
*अजीतमल,औरैया।*
शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान अजीतमल औरैया में तीन दिवसीय आवश्यकता आधारित प्रशिक्षण के अंतिम बैच का शुभारंभ डायट प्राचार्य गंगा सिंह राजपूत ने मां सरस्वती के चित्र पर पुष्पा अर्पित और दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
प्रशिक्षण के दौरान उप शिक्षा निदेशक गंगा सिंह राजपूत ने कहा कि आज के शिक्षकों में ज्ञान की कोई कमी नहीं है परंतु मौजूदा समय को देखते हुए आवश्यकता आधारित प्रशिक्षण आवश्यक है ताकि बच्चे समय के साथ-साथ बेहतर कर सके। प्रशिक्षण की संदर्भदता रश्मि ने ‘एक आदर्श विद्यालय का विजन’ व ‘कक्षा प्रबंधन व बैठक व्यवस्था’ पर चर्चा परिचर्चा की व संदर्भदाता प्रशांत अवस्थी ने ‘प्रभावी नेतृत्व’ एवं समग्र विकास जैसे अभिभावक और समुदाय की भूमिका पर विस्तार से चर्चा की। प्रशिक्षण प्रभारी विनय कश्यप ने जानकारी देते हुए बताया कि यह आवश्यकता आधारित प्रशिक्षण का अंतिम बैच है जिसमें जिले के तीन ब्लॉक औरैया, अजीतमल और भाग्यनगर के कुल 83 शिक्षक प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं।
[03/12, 5:50 am] +91 96283 30454: *कूड़ा वाहन की बैट्री चोरी कर ले गए चोर*
*अयाना,औरैया।* ग्राम पंचायत अयाना के सफाई कर्मी सोनी चंद्र ने पुलिस को
दी। बताया कि ग्राम पंचायत का कूड़ा आरआरसी सेंटर तक पहुंचाने के लिए एक इलेक्टि्रक वाहन लगा है। रविवार शाम को वह पानी की टंकी के पास बने आरआरसी सेंटर में वाहन खड़ा करके आया था। सोमवार सुबह जब वह क्षेत्र से कूड़ा उठाने के लिए वाहन लेने पहुंचा तो आरआरसी सेंटर के मेनगेट का ताला टूटा मिला। अंदर जाकर देखा वाहन की चारों बैट्री गायब थीं। थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि तहरीर मिली है। मामले की जांच की जा रही है।
[03/12, 5:50 am] +91 96283 30454: *गुम हुए मोबाइल को पुलिस ने चंद घंटों में खोज निकला*
*अजीतमल,औरैया।* अटसू क्षेत्र के बीघेपुर निवासी एक युवक अटसू बाजार में अपने निजी कार्य के लिए आया था। इस दौरान उसका एंड्रॉयड मोबाईल फोन कहीं गिर गया, जिसकी सूचना उसने अटसू चौकी इंचार्ज को दी। सूचना पर उप निरीक्षक संजीव कुमार मय हमराहियों ने कई लोगों से पूछताछ की। कुछ देर बाद गुलाब सिंह पुत्र सुख लाल निवासी बीघेपुर का मोबाईल मिल गया। मोबाईल पाकर उक्त युवक की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। गुलाब सिंह ने बताया कि मेरे मोबाईल में कई महत्वपूर्ण फोन नंबर और कई महत्वपूर्ण वीडियो व फोटो पड़े हुए थे। मोबाईल पाकर गुलाब सिंह ने पुलिस को धन्यवाद दिया।
More Stories
मथुरा 12 दिसंबर 2024*‼️मिशन शक्ति अभियान फेज-05 / नशामुक्ति अभियान ‼️*
पूर्णिया बिहार12दिसंबर24*जिले के मुफस्सिल थाना अध्यक्ष 5 .190 ग्राम स्मैक साथ अभियुक्तों को गिरफ्तार किया।
पूर्णिया बिहार 24*सिविल सर्जन की अध्यक्षता में एकदिवसीय जिला स्वास्थ्य समन्यवय समिति की बैठक आयोजित ।