भागलपुर बिहार से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता यूपी आजतक
भागलपुर2दिसम्बर24*कर्ण सेना के संयुक्त कार्य समिति की एक बैठके HS उत्सव गार्डन में सम्पन्न हुई।
भागलपुर बिहार मे आज दिनांक 2.12.2024 दिन सोमवार को कर्ण सेना के संयुक्त कार्य समिति की एक बैठक छत्रपति शिवाजी प्रक्षेत्र के मोदीनगर दुर्गा मंदिर के सामने HS उत्सव गार्डन में अपराह्न 12:30 बजे से कर्ण सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष नंदकिशोर पंडित जी की अध्यक्षता में हुई जिसमें इन्होंने कहा कि घर-घर कर्ण सेना को तैयार करना है और इन मुद्दों को लेकर जनता और जनप्रतिनिधियों का भी सहयोग लेने का प्रयास किया जाएगा । कर्ण सेना के राष्ट्रीय प्रधानमहासचिव राकेश रंजन केसरी ने अंगराज कर्ण के जीवन और चरित्र पर व्यापक प्रकाश डाला। आज की बैठक में कर्णसेना के द्वारा निम्नलिखित प्रमुख एजेंडा सर्व सम्मति से पारित किया गया जिसमें प्रमुख रूप से अंगराज कर्ण कीआदमकद प्रतिमा शहर के मध्य एवं नाथनगर मेंस्थापित हो ,भागलपुर के सभी प्रवेश द्वार पर अंगराज कर्ण की स्मृति द्वारा बने ,भागलपुर स्थित टाउन हॉल का नाम अंगराज कर्णप्रशाल किया जाए, अंग एक्सप्रेस ट्रेन का नाम बदलकर अंगराज कर्णएक्सप्रेस हो, गंगा नदी पर बनने वाले पुल का नाम अंगराज कर्ण सेतु रखा जाए, प्रस्तावित हवाई अड्डे का नाम दानवीर कर्ण हवाई अड्डा हो ,भागलपुर सैंडिस कंपाउंड का नाम अंगराज कर्ण कंपाउंड हो, सनातन संरक्षण बोर्ड बने, मंजूषा कला को बढ़ावा देने के लिए अंग मंजूषा कला विकास संस्थान बने, भागलपुर में हाई कोर्ट पीठ का गठन हो ,अंगिका भाषा को भारत सरकार मान्यता देकर आठवीं अनुसूची में शामिल किया जाय। आज की संयुक्त कार्य समिति की बैठक में संविधान दिवस पर भारत के गौरवमई संविधान पर भी चर्चा किया गया इस। बैठक में आज के मुख्य अतिथि तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के कुल सचिव डॉ राम आशीष पूर्व जी का फूलों का गुलदस्ता देकरएवं माला पहना करसम्मान किया गया। बैठक में बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोविंद अग्रवाल जी ने कहा कि इस संगठन में समाज के बुद्धिजीवियों को जोड़ना पड़ेगा और संगठन का विस्तार करना होगा। महिला प्रकोष्ठ की राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वेता सिंह जी ने कहा कि आज की बैठक में जो निर्णय हो उसको धरातल पर कार्यक्रमों के द्वारा लाया जाए। राष्ट्रीय कार्यकार्य अध्यक्ष बृजेशशाह ने कहा कि जितने पदाधिकारी आज के कार्य समिति में उपस्थित हैं वह अपने साथ और लोगों को जोड़कर संघर्ष के लिए सड़क पर आना होगा। कर्ण सेना के संयुक्त राष्ट्रीय प्रधानमहासचिव गिरीश चंद्र भगत ने कहां की अंग क्षेत्र के इतिहासकारों और बुद्धिजीवियों ने कर्ण की छवि को उभारने का प्रयास नहीं किया ताकि हमारे आने वाली अंग क्षेत्र की पीढ़ियां गौरवान्वित महसूस कर सके। प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर आर पी भगत ने कहा कि हम लोगों को संगठनका वार्ड स्तर पर विस्तार कर कर्ण सेना के प्रति लोगों को जागरूक करना पड़ेगा। आज के बैठक में विजय शाह जी ने आज के मुख्य अतिथि रामाशीष पूर्व जी से आग्रह किया कि तिलकामांझी विश्वविद्यालय में भी कुछ प्रमुख निर्माण हो तो कर्ण के नाम पर करने का प्रयास किया जाए। प्रदेश प्रधान महासचिव निरंजन सिंह ने कहा कि अंग प्रदेश के हर जिला में संगठन का विस्तार एक महीना के अंदर कर लिया जाएगा । बैठक में प्रमुख रूप से राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ के अशोक शाह जी, युवा प्रदेश महासचिव गौरव सिन्हा जी, योगीराज मिश्रा जी, रंजीत कुमार घोष जी, पंकज उपाध्याय जी, अनिल शाह, अमर कुमार ,अरुण कुमार भगत, विकेश्वर दास, जवाहरलाल दास, गौरव कुमार, अनीता सिंह ,अंजलि घोष, सुनीता सिंह, काजल देवी, पूनम भगत, सुनील सिंह सोलंकी ,प्रताप शाह, विमल कुमार मंडल, संजीत कुमार सिंह , विमल कुमार मंडल ,राजीव मिश्रा तरुण घोष, राम नारायण सिंह, रंजीत कुमार घोष आदि उपस्थित थे। आज के कार्यक्रम आज के कार्यक्रम का मंच संचालन राकेश रंजन केसरी एवं गिरीश चंद्र भगत ने संयुक्त रूप से किया। विजय प्रसाद शाह जी ने धन्यवाद किया ज्ञापित किया।
More Stories
मथुरा12दिसम्बर24*मथुरा में हुआ PG स्टिचिंग क्लास फैशन अकैडमी का उद्घाटन।
मथुरा 12 दिसंबर 2024*‼️मिशन शक्ति अभियान फेज-05 / नशामुक्ति अभियान ‼️*
पूर्णिया बिहार12दिसंबर24*जिले के मुफस्सिल थाना अध्यक्ष 5 .190 ग्राम स्मैक साथ अभियुक्तों को गिरफ्तार किया।