कानपुर नगर2दिसम्बर24*पति ने पत्नी और सास की धारदार हथियार से हत्या की*
कानपुर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां चकेरी थाने के फ्रेंड्स कालोनी निवासी जोसेफ पीटर उर्फ बादल ने अवैध संबंध के शक में अपनी कामनी और सास पुष्पा की धारदार हथियार से हमला कर उनकी हत्या कर दी।दोहरे हत्याकांड की सूचना से मुहल्ले में दहशत फैल गई। सूचना मिलते ही चकेरी पुलिस के साथ ही एडीसीपी पूर्वी राजेश कुमार, एसीपी चकेरी फोरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल पहुंचे और जांच पड़ताल कर साक्ष्य जुटाए। आरोपित पति को गिरफ्तार कर लिया गया है। उससे पूछताछ की जा रही है।

More Stories
कानपुर नगर 19जनवरी 26*पूर्व की भांति चांदनी नर्सिंग होम की लापरवाही व भ्रष्टाचार फिर उजागर*
मथुरा 19 जनवरी 26*पुलिस टीम द्वारा 02 अभियुक्तगण पशु कटान करते हुए किया गिरफ्तार। ..
कोतवाली 19 जनवरी 26 * नगला प्रेमी में 4 लोगो के मर्डर से मचा हड़कम। ..