मथुरा 2 दिसंबर 2024*थाना गोवर्धन पुलिस द्वारा हत्या के प्रयास के अभियोग में वाछिंत अभियुक्त को किया गिरफ्तार ।*
मथुरा से संवाददाता सुनीत की खास खबर यूपीआजतक
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मथुरा महोदय* द्वारा अपराध की रोकथाम एवं अपराधियो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय* के निर्देशन में व श्रीमान क्षेत्राधिकारी गोवर्धन महोदय* के निकट पर्यवेक्षण में एवं प्रभारी निरीक्षक थाना गोवर्धन* के कुशल नेतृत्व में थाना गोवर्धन पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0स0 566/2024 धारा 191(2),191(3),190,352,351(2/3),109,115(2),125 BNS बीएनएस में वाछिंत अभियुक्त अमन पुत्र सुधीर निवासी बसन्त बिहार कालोनी गिरधर पुर रोड थाना हाईवे जनपद मथुरा उम्र करीब 23 वर्ष को आज दिनांक 02.12.2024 को मुखविर की सूचना पर ग्राम जमुनावता से किया गिरफ्तार । गिरफ्तारशुदा अभियुक्त के विरूद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी ।
*गिरफ्तारशुदा अभियुक्त का नाम व पता:-*
अमन पुत्र सुधीर निवासी बसन्त बिहार कालोनी गिरधर पुर रोड थाना हाईवे जनपद मथुरा उम्र करीब 23 वर्ष ।
*अभियुक्त की गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समय:-*
ग्राम जमुनावता थाना क्षेत्र गोवर्धन, दिनांक 2.12.2024 समय 06.45 बजे ।
*अभियुक्त का आपराधिक इतिहास का विवऱण:-*
मु0अ0सं0 566/2024 धारा 191(2),191(3),190,352,351(2/3),109,115(2),125 BNS थाना गोवर्धन जनपद मथुरा ।
*अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवऱण:-*
1.प्रभारी निरीक्षक श्री विनोद बाबू मिश्रा थाना गोवर्धन जनपद मथुरा
2.उ0नि0 श्री सत्यवीर सिंह थाना गोवर्धन जनपद मथुरा
3.है0का0 1689 मानवेन्द्र सिंह थाना गोवर्धन जनपद मथुरा ।
4.का0 1686 सतेन्द्र कुमार थाना गोवर्धन जनपद मथुरा ।
5.का0 712 हिमान्शू कटियार थाना गोवर्धन जनपद मथुरा ।
More Stories
कानपुर देहात15अक्टूबर25*ADG_Knr द्वारा कोतवाली अकबरपुर का औचक निरीक्षण किया गया
हरियाणा15अक्टूबर25*किसान नेता को अमर्यादित ढंग से गिरफ्तार करने वाले पुलिसकर्मी को गिरफ्तार किया जाए।
अयोध्या15अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या की कुछ महत्वपूर्ण खबरें