नांगल2दिसम्बर24*वैवाहिक कार्यक्रम मे शामिल हुए उत्तराखंड के मुख्यमन्त्री पुष्कर धीमी, दिया दूल्हा-दुल्हन को आशीर्वाद…*_
_उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने क्षेत्र के ग्राम सरसीना मे एक वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होकर वरिष्ठ समाजसेवी मतलूब अहमद के निवास पर पहुंच नवयुगल दम्पत्ति को आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री का भव्य स्वागत किया गया तथा गणमान्य व्यक्तियों द्वारा उन्हे बुके भेंट किए गए। अपने नितांत निजी पारिवारिक कार्यक्रम के चलते उन्होंने मीडिया से दूरी बनाई रखी। अपने प्रवास के दौरान उन्होंने मतलूब अहमद के पुत्र शारिक मलिक व पुत्री सानिया के अलावा पारिवारिक लोगों से मुलाकात की। विदित हो कि मतलूब अहमद व पुष्कर सिंह धामी के पारिवारिक संबंध है।_
*इस दौरान उनके साथ* संजय टोलिया, श्याम अग्रवाल, अमरसिंह, डा कलीम अहमद, ठा.अश्विनी सिंह, पूर्व विधायक नरेश सैनी, दिलशाद प्रधान, प्रतीश देशमुख, पूर्व ब्लाक प्रमुख नानौता सुधीर कुमार, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि पपिन चौधरी, पूर्व जिलाध्यक्ष चौधरी मौजूद रहे।
More Stories
फतेहपुर17अक्टूबर25*राहुल गांधी ने मृतक हरिओम के परिवार से मुलाकात के बाद सरकार पर साधा निशाना
नई दिल्ली 17अक्टूबर 25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर 3:30बजे की कुछ महत्वपूर्ण खबरें..
पंजाब 17अक्टूबर 25*सीबीआई ने पंजाब के डीआईजी को रिश्वत मामले में पकड़ा, 5 करोड़ कैश के अलावा मिली अरबों की संपति*….