बाराबंकी1दिसम्बर24*कथक नृत्य से शिव शक्ति के स्वरुपों के सौंदर्य की मनोहारी प्रस्तुति
बाराबंकी। महादेवा महोत्सव के तीसरे दिन सांस्कृतिक मंच पर लच्छू महाराज बैले फाउंडेशन के कलाकारों ने कथक नृत्य के माध्यम से शिव शक्ति के स्वरुपों के सौंदर्य की मनोहारी प्रस्तुति देकर माहौल शिव मय कर दिया। नृत्यांगनाओ ने कथक नृत्य के माध्यम से भगवान भोलेनाथ के विभिन्न स्वरूपों के सौंदर्य को दिखाया कार्यक्रम में डिमिक डिमिक डमरू बाजे, अंजुल बाजपेई द्वारा भगवान शंकर के प्रचंड स्वरूप शिव तांडव की बेहतरीन देकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। जिसके प्रेम मगन नाचे भोला आदि शानदार प्रस्तुतियां देकर पूरा माहौल भक्ति मय कर दिया।बता दें कि लच्छू महाराज बैले फाउंडेशन यूपी का एकमात्र बैले फाउंडेशन है। जिसे आई.सी.सी.आर. से मान्यता प्राप्त है। इसकी स्थापना 1982 में हुई थी। इस संगठन की संस्थापिका एवं निदेशिका श्रृंगारमणि कुमकुम आदर्श जी हैं जो कि विश्वविख्यात कथक आचार्य लच्छू महाराज जी की प्रमुख शिष्या रही हैं। शिव स्वरूप की मनमोहक प्रस्तुति देने वाले इस ग्रुप में कलाकार के तौर पर अंजुल बाजपाई, सीमा पाल, अंकिता सिंह, तृप्ति गुप्ता,अनामिका वत्स, पीयूष पाण्डेय, परिकल्पना व कोरियोग्राफी वरिष्ठ गुरु श्रृंगारमणि कुमकुम आदर्श शामिल रहे।
More Stories
कानपुर नगर12अगस्त25*पूर्व विधायक प्रत्याशी रचना सिंह गौतम ने PDA पाठशाला लगाकर बच्चों को पढ़ाया
मिर्जापुर: 12अगस्त25 *एक महीने बाद भी लापता का कोई सुराग नहीं*
मिर्जापुर:12 अगस्त 25 *साइबर अपराध जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन*