कानपुर नगर30नवम्बर24*थाना किदवईनगर क्षेत्रान्तर्गत चोरी/लूट की घटना का किया गया सफल अनावरण।
कानपुर नगर से नूर आलम की रिपोर्ट यूपीआजतक
दिनांक 27.11.2024 को एक मोटरसाइकिल की चोरी हुई थी जिसमें #ऑपरेशन_त्रिनेत्र की मदद से दिनांक 30.11.2024 को किदवईनगर पुलिस टीम द्वारा बाइक को ट्रेस करते हुए घटना का सफल अनावरण किया गया एवं अभियुक्त शमीउल्लाह को गिरफ्तार कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की गयी।
दूसरी घटना दिनांक 28.11.2024 को हुई थी जिसमें एक व्यक्ति के मोबाइल फोन व कुछ पैसे छीने गए थे। #ऑपरेशन_त्रिनेत्र की मदद से किदवईनगर पुलिस टीम द्वारा ट्रेस करते हुए 24 घण्टे के अन्दर ही 03 लुटेरों को गिरफ्तार कर माल बरामद किया गया है। अन्य आवश्यक कार्यवाही विधिक कार्यवाही की जा रही है।
*बाइट-* सहायक पुलिस आयुक्त श्रीमती अंजली विश्वकर्मा।
More Stories
रीवा मध्यप्रदेश14अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रीवा की कुछ बहुत ही महत्वपूर्ण खबरें
रीवा14अक्टूबर25**₹600 की बेइज़्ज़ती — दिव्यांग दीपक गुप्ता का सवाल, मंत्री जी ज़रा अपने माता-पिता से पूछिए क्या इतने में जीवन चल सकता है?**
मथुरा14अक्टूबर25*जेल में बंद कैदियों द्वारा तैयार की जा रही है मोमबत्ती व दीपक*