वाराणसी30नवम्बर24*भेलूपुर में संदिग्ध अवस्था में मिला शव , हत्या की आशंका जतायी गयी*
*
वाराणसी। भेलूपुर थाना क्षेत्र के अंसारनगर में शुक्रवार की रात्रि में नगर निगम के सुपरवाइजर शनि कुमार उर्फ पिंटू (22 वर्ष) की संदिग्ध परिस्थितियों में शव घर में मिला। लोगों ने बताया कि जब हम लोग घर पहुंचे तो उसका शव फर्श पर पड़ा हुआ था। जबकि पंखा में सिर्फ गमछा बांध हुआ था परंतु उसके गले पर किसी भी प्रकार का निशान नहीं था।
जिस रूम में पिंटू का शव बरामद हुआ उस कमरे में दो दरवाजे थे। आगे लोहे का दरवाजा था, वह बंद था परंतु पीछे का दरवाजा सिर्फ चिपका हुआ था। ऐसे में लोगों ने हत्या की आशंका भी जताई है। पिंटू के साथ में काम करने वाले अन्य सुपरवाइजरों ने काफी देर तक फोन किया कोई उठाया नही तो वो घर पहुंच गये पिंटू के घर में एक रोशनदान से लोगों ने देखा तो पिंटू का शव जमीन पर पड़ा हुआ था।
घटना की सूचना के बाद भेलूपुर पुलिस मौके पर पहुंची और फोरेंसिक टीम को भी मौके पर बुला लिया।फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य इकट्ठा किया।इसके बाद भेलूपुर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

More Stories
अयोध्या 3सितम्बर 25**सपा ने निषाद समाज को जो दिया उसे भाजपा ने कर दिया खत्म -लौटनराम निषाद*
लखनऊ 03सितम्बर 25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर*सुबह की देश राज्यों से बड़ी खबरें*
नई दिल्ली*बुधवार, 03 दिसम्बर 2025 यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर मुख्य समाचार*