July 4, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

बाराबंकी30नवम्बर24*चेन खींचकर भाग रहे स्नेचर को ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस को सौंपा

बाराबंकी30नवम्बर24*चेन खींचकर भाग रहे स्नेचर को ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस को सौंपा

बाराबंकी30नवम्बर24*चेन खींचकर भाग रहे स्नेचर को ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस को सौंपा

– अंतिम संस्कार में शामिल होने पहुंची मसौली थाना के भूलीगंज निवासी महिला.

बाराबंकी। थाना सफदरगंज अंतर्गत दिन दहाड़े शातिर चेन स्नेचर एक महिला के गले की चेन खींचकर भाग खड़ा हुआ। भागते समय अचानक से आरोपी युवक बाइक से गिर गया। जिसके बाद ग्रामीणों ने उसे दौड़ाकर पकड़ लिया और जमकर धुनाई कर दी। जिसके बाद ग्रामीणों ने आरोपी को पुलिस उसे हिरासत में भेज दिया। इस दौरान जमकर हंगामा हुआ, फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक सफदरगंज थाना क्षेत्र के जैदपुर-बाराबंकी मार्ग पर स्थित सुरवा कुटी के पास शनिवार करीब 11 बजे पल्हरी से जैदपुर की ओर जा रहे ई रिक्शा सवार महिला के गले की चेन एक बाइक सवार युवक ने झपट्टा मारकर खींच लिया था। वारदात को अंजाम देते वक्त युवक बाइक से लड़खड़ाकर वहीं पर गिर पड़ा। इतने में महिला के चिल्लाने लगी और आसपास के लोग एकत्रित हो गए। चेन स्नैचर खेतों के रास्ते से भागने लगा। इसी दौरान स्थानीय व राहगीरों सहित खेतों में काम कर रहे किसानों द्वारा कुछ दूरी पर जाकर उसे पकड़ लिया। इसको बैद लोगों ने उसकी जमकर धुनाई की। बाद में वहां पहुंची 112 पुलिस ने अपनी हिरासत में लिाया। इस दौरान आक्रोशित भीड़ ने उसे पुलिस वाहन से बाहर खींचने का भी प्रयास किया, लेकिन पुलिस द्वारा उक्त चोर को गाड़ी के अंदर ही रखा। काफी पूछताछ में चोर ने उक्त चेन को फेकंक देने की बात कही। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है। पीड़ित ऊषा देवी मसौली थाना क्षेत्र के कस्बा मसौली के मोहल्ला भूलीगंज की है, जो लखनऊ के तिवारीगंज में रहती है। वह शनिवार करीब 11 बजे ज़ैदपुर थाना क्षेत्र में एक रिश्तेदारी में अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए अपनी बेटी के साथ जा रही थी। इसी बीच आरोपी ने घटना को अंजाम दे दिया। कल मामले में आरोपी पुलिस के हिरासत में है।

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.