रांची झारखंड28नवम्बर24*दिल्ली के श्रद्धा हत्याकांड जैसा मर्डर केस..*
बेवफा बॉयफ्रेंड ने दूसरी GF से विवाह रचा… लिव-इन पार्टनर रह चुकी युवती के किए 50 टुकड़े, कुत्ते ने खोला राज
झारखण्ड मे दिल दहला देने वाला मामला सामने आया हैं। यहाँ खूँटी जिले मे नरेश भैगरा नाम के बेवफा प्रेमी ने अपनी प्रेमिका गाँगी कुमारी की हत्या करके लाश को 50 टुकड़ो मे काटकर फेंक दिया। खुलासा उस समय हुआ जब कुत्ते लाश के टुकड़ो को घसीटते नज़र आए। पुलिस ने लिव इन फ्रेंड नरेश को अरेस्ट करके जेल भेज दिया हैं।
युवती गांगी कुमारी हत्यारोपित प्रेमी नरेश के साथ कुछ दिनों पहले तक खूंटी में ही लिव इन रिलेशनशिप में रह रही थी। बाद में नरेश काम के सिलसिले में बेंगलुरु चला गया और युवती भी तमिलनाडु के त्रिचूर में जाकर काम करने लगी। गांगी वहां से नरेश को पैसे भी भेजती थी।इसी बीच नरेश का बेंगलुरु में एक अन्य युवती के साथ प्रेम संबंध स्थापित हो गया, जिससे उसने शादी कर ली। दोनों को एक पुत्र भी है। इसकी जानकारी जब गांगी को मिली तो वह तमिलनाडु से बेंगलुरु पहुंची। वहां दोनों में काफी विवाद हुआ। फिर नरेश उसे समझा-बुझाकर बेंगलुरु से अपने साथ लेकर रांची के हटिया स्टेशन पहुंचा।यहां

More Stories
लखीमपुर खीरी(4 नवंबर 2025)*लखीमपुर खीरी की दिनभर की प्रमुख खबरें
उन्नाव4नवम्बर25*हम सभी मिलकर गंगा माँ की अविरलता और निर्मलता को बनाए रखने का संकल्प लें-विधायक
प्रतापगढ़4नवम्बर25*प्रतापगढ़ में सपा नेता के बाद भाजपा नेता पर भी पच्चास हजार का ईनाम घोषित*