मथुरा से कुमारी सोनम की रिपोर्ट यूपीआजतक
मथुरा28नवम्बर24* डॉक्टर विशाखा त्रिपाठी के पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन हेतु उमड़ी भीड़।
जगद्गुरु धाम प्रेम भवन के हॉल में रखे गए जगद्गुरु कृपालु परिषद की चेयरपर्सन डॉक्टर विशाखा त्रिपाठी के पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन को बुधवार को गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद महाराज, उच्च न्यायालय के न्यायाधीश आरबी शर्मा और पूर्व सांसद सीमा उपाध्याय पहुंचीं। यहां दर्शन के बाद सभी ने विशाखा को श्रद्धांजलि अर्पित की। इधर, बृहस्पतिवार प्रात: छह बजे अंतिम यात्रा केशीघाट के लिए निकली। करीब 150 पुलिस के जवान अंतिम यात्रा की सुरक्षा में मुस्तैद रहे ।
24 नवंबर को सड़क हादसे में नोएडा के दनकौर के पास डॉ. विशाखा त्रिपाठी का निधन हो गया था,
वहीं छोटी दोनों बहनें समेत कई लोग घायल भी हुए थे।
पच्चीस नवंबर को पार्थिव शरीर को वृंदावन लाया गया तो अनुयायी की भीड़ उमड़ पड़ी।
संत, महंत, राजनेता, न्यायाधीश, धार्मिक, सामाजिक संगठन के पदाधिकारी भी श्रद्धांजलि देने पहुंचे ।
इस बीच आज वृंदावन प्रेम मंदिर से अंतिम यात्रा केशीघाट के लिए निकली जहां वृंदावन के इस्कॉन मंदिर, हरिनिकुंज चौराहा, विद्यापीठ चौराहा, बिहारी जी गली, लोई बाजार, अठखंभा होते हुए केशीघाट पर पहुंची ।
यमुना तट केशी घाट पर पूरे विधि-विधान से अंतिम संस्कार किया गया।
कोतवाल रवि त्यागी ने बताया कि अंतिम यात्रा में भक्तों के निकलने का अनुमान है।
इसे देखते हुए सुरक्षा के चाक चौबंद प्रबंध किए गए हैं।
कोतवाल ने बताया कि करीब चार इंस्पेक्टर, तीस एसआई, पैंतालीस सिपाही, चार महिला एसआई, उनतीस महिला सिपाही के अलावा चौकी और कोतवाली का फोर्स मुस्तैद रहेगा।
More Stories
लखनऊ14अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर सुबह 7 बजे की बड़ी खबरें……………..
आज का राशिफल*14 अगस्त 2025 , बृहस्पतिवार*
नई दिल्ली14अगस्त25*इतिहास की मुख्य घटनाओं सहित पञ्चांग – मुख्यांश ..*