पूर्णिया28नवम्बर24*वाहन चेकिंग के दौरान एक अपाचे मोटरसाइकिल सवार20लीटर विदेशी मदिरा सहित गिरफ्तार।
आज दिनांक-28.11.2024 को डगरूआ थाना दिवा गस्ती पदाधिकारी को वाहन चेकिंग के क्रम में गुप्त सूचना मिली कि एक व्यक्ति अपाची मोटरसाईकिल रजि0-WB-74Y-5947 से बरसौनी टॉल प्लाजा के पास विदेशी शराब लेकर आ रहा है। अवैध शराब की बरामदगी एव शराब तस्कर कि गिरफ्तारी हेतु थानाध्यक्ष के आदेशानुसार दिवा गस्ती पदाधिकारी द्वारा बरसौनी टॉल प्लाजा के पास वाहन चेकिंग प्रारंभ किया गया तो वाहन चेकिंग के क्रम में बायसी कि तरफ एक व्यक्ति मोटर साईकिल पर सवार आता हुआ दिखाई दिया। जिसे रूकने का इशारा किया गया तो भागने का प्रयास किया, जिसे साथ के सशस्त्र बल के सहयोग से पकड़ लिया गया। पकड़ाये व्यक्ति का नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम-राजेश यादव, पे०-कारू यादव, सा०- गागर, थाना-बायसी, जिला-पूर्णियाँ बताया। जब उसकी विधिवत तलाशी ली गयी तो तलाशी के क्रम में उसके पास से कुल मात्रा-20 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया। तत्पश्चात बरामद विदेशी शराब एवं उसके पास से बरामद मोबाईल का विधिवत जप्ती सूची बनाकर जप्त किया गया एवं अवैध विदेशी शराब के क्रय-विक्रय, परिवहन एवं भंडारण के आरोप में अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त को विधि-सम्मत कारवाई करते हुये न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।
इस सम्पूर्ण कारवाई में डगरूआ थाना के पुलिस पदाधिकारियों/कर्मियों की भूमिका एवं नेतृत्व क्षमता सराहनीय रही है। इनके प्रयासों और बेहतर तालमेल, सामंजस्य एवं समन्वय के बदौलत ही बिदेशी शराब की बरामदगी एवं शराब तस्कर की गिरफ्तारी हो सकी है।
More Stories
नई दिल्ली4दिसम्बर24*ट्रिपल मर्डर केस में बड़ा खुलासा: बेटा निकला कातिल.. खत्म कर दिया हंसता खेलता अपना परिवार।
मथुरा4दिसम्बर24*RSS प्रमुख मोहन भागवत के जनसंख्या बृद्धि पर मथुरा की महिला डॉक्टरों का कथन—-
कौशाम्बी4दिसम्बर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की खास खास खबरें