आगरा22अक्टूबर*राष्ट्रीय चेतना सेवा समिति यूनिट महिला आत्मविश्वास जनपद आगरा की ओर से किया गया सम्मान समारोह का आयोजन
*दिनांक 17 /10 /2021 राष्ट्रीय चेतना सेवा समिति यूनिट महिला आत्मविश्वास जनपद आगरा की अध्यक्ष ऋचा मिश्रा की अध्यक्षता में श्रीमदभागवत गीता का वितरण, पर्स वितरण , गरबा डांस में विजयी प्रतियोगियों का सम्मान समारोह का आयोजन हनीराज पब्लिक स्कूल , सी .ओ.डी.रोड, हस्तिनापुरी, आगरा में किया समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि मनीष गुप्ता राष्ट्रीय अध्यक्ष राष्ट्रीय चेतना सेवा समिति ने श्रीमदभागवत गीता की पुस्तक , विजयी प्रतियोगियोंको पुरस्कार वितरण कर किया इस अवसर पर उन्होंने ऋचा जी का श्रीमदभागवत गीता की पुस्तक वितरण करने के लिये अभिनंदन करते हुए कहा कि श्रीमदभागवत गीता की पुस्तक वितरण कर बहुत ही धार्मिक ओर पुनीत कार्य किया है गरबा डांस के विजयी प्रतियोगियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की कार्यक्रम का विशिष्ट आकषर्ण सोनल मित्तल जी द्वारा हस्त निर्मित वस्तुओं की प्रदर्शनी भी लगाई गई कार्यक्रम का सफल संचालन वंदना शर्मा जिला प्रभारी जनपद आगरा ने किया समारोह में राधा सतीश चंद्र गुप्ता एडवोकेट, विजयालक्ष्मी गुप्ता , उर्मिला गुप्ता , प्रीती गुप्ता ,मनीषा चाहर , रूबी बघेल ,मधु पांडेय, जयप्रभा चौधरी , मंजू सिंह , डिंपल गुप्ता, प्रिया गुप्ता, गुलशन कुशवाह, आरती सूरी, निर्मला गुप्ता, संध्या शाह , निरुपमा कपूर, रानी गुप्ता, लक्ष्मी गुप्ता, प्रतिभा गुप्ता, विवेक कुशवाह, गुंजन,नीलम गुप्ता, मोनिका गुप्ता, सुनीता गुप्ता, कुसुम शर्मा , रजनी माहेश्वरी, सोनल मित्तल , अंकिता मित्तल, लीलावती आदि ने भाग लिया*
More Stories
कौशांबी8अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर कौशांबी की कुछ महत्वपूर्ण खबरें
कौशांबी8अगस्त25*सोशल सेक्टर विभागों द्वारा किया गया तहसील स्तरीय शिविर का आयोजन*
कौशांबी8अगस्त25*शहीद के स्मारक में श्रद्धा सुमन अर्पित करने के बाद दिए अंगवस्त व स्मृति चिन्ह*