वाराणसी28नवम्बर24*शादी वाले दिन गैस के रिसाव से आग लगने से सात लोग झुलसे
वाराणसी से नीलिमा राय की खास खबर यूपीआजतक
वाराणसी। कज्जाकपुरा आदमपुर थाना के धोबीघाट में गैस सिलेंडर में रिसाव से आग लग गई। इससे सात लोग झुलस गए। परिवार मे आज ही शादी है। घर में शादी की वजह से मेहमान जुटे थे। उनके नहाने के लिए पानी गर्म हो रहा था। इसी दौरान सिलेंडर के रेल्यूलेटर से गैस का रिसाव शुरू हो गया और आग लग गई। आग बुझाने में सात लोग झुलस गए। गैस मे लगे आग पर काबू पा लिया गया।
घटना के बाद अफरातफरी मच गई। सूचना के बाद मौके पर एसीपी कोतवाली समेत पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। झुलसे हुए लोगों को कबीरचौरा मंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
इनमें अनीता मिश्र (48 वर्ष), सोनी (42 वर्ष), अन्नपूर्णा (48 वर्ष), शैली (22 वर्ष), पार्थ (7 वर्ष), कार्तिक (2 वर्ष) और पिंकी (40 वर्ष) शामिल हैं।
More Stories
नेशनल डेमोक्रेटिक पीपुल्स फ्रंट की ओर से देशवासियों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं
🌟 भारतीय किसान यूनियन (नैन) की ओर से पूरे देशवासियों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएँ 🌟
सोमवार, 20 अक्टूबर 2025 यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर मुख्य समाचार*