कानपुर नगर28नवम्बर24*अपराध एवम अपराधियों के विरुद्ध चल रहे अभियान के क्रम में 02 नफ़र वारण्टी अभियुक्त गिरफ्तार
श्रीमान पुलिस आयुक्त महोदय कमिश्नरेट कानपुर नगर द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान पुलिस उपायुक्त पश्चिम महोदय कमिश्नरेट कानपुर नगर, श्रीमान अपर पुलिस उपायुक्त पश्चिम महोदय कमिश्नरेट कानपुर नगर व श्रीमान सहायक पुलिस आयुक्त कल्यानपुर कमिश्नरेट कानपुर नगर के कुशल नेतृत्व व मार्ग दर्शन में प्रभारी निरीक्षक द्वारा गठित टीम ने दबिश देकर 01 नफर वारन्टी अभियुक्त एवं 01 नफर वारन्टी अभियुक्ता बबलू बढ़ई पुत्र देवीचरण उम्र 40 वर्ष एवं पार्वती पत्नी बबलू उम्र करीब 30 वर्ष निवासीगण राणा प्रताप नगर चिल्ड्रन स्कूल के पास कच्ची झोपड़ी थाना रावतपुर कानपुर नगर सम्बन्धित मु0नं0 37622/19 अपराध संख्या 840/18 धारा 323,504,506 भादवि में अभियुक्त बबलू को दिनांक 27.11.2024 को समय 17.10 बजे तथा अभियुक्ता पार्वती को दिनांक 28.11.2024 को समय 09.00 बजे उसके अंकित पते राणा प्रताप नगर चिल्ड्रन स्कूल के पास कच्ची झोपड़ी थाना रावतपुर कानपुर नगर से गिरफ्तार किया गया। तथा विधिक कार्यवाही की जा रही है।
नाम पता अभियुक्त एवं अभियुक्ता
01. बबलू बढ़ई पुत्र देवीचरण निवासी राणा प्रताप नगर चिल्ड्रन स्कूल के पास कच्ची झोपड़ी थाना रावतपुर कानपुर नगर
02. पार्वती पत्नी बबलू निवासी राणा प्रताप नगर चिल्ड्रन स्कूल के पास कच्ची झोपड़ी थाना रावतपुर कानपुर नगर प्रदेश लिस
गिरफ्तार करने वाली टीम
1. म0उ0नि0 यूटी रूचि कुशवाहा थाना कल्यानपुर कमिश्नरेट कानपुर नगर ।
2. उ0नि0 यूटी रोहित कुमार दूवे थाना कल्यानपुर कमिश्नरेट कानपुर नगर ।
3. म0का0 5174 उपासना मिश्रा थाना कल्यानपुर कमिश्नरेट कानपुर नगर ।
प्रभारी निरीक्षक थाना कल्यानपुर
कमिश्नरेट कानपुर नगर
More Stories
कानपुर नगर7जुलाई25*जनपद के 111 ग्राम पंचायतों में स्थापित होंगी डिजिटल लाइब्रेरी*
कौशाम्बी7जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की खास खबरें
लखनऊ78जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर आज का राशिफल व पंचांग