ब्रेकिंग न्यूज ✍️
सम्भल27नवम्बर24*संभल हिंसा: इंटरनेट बंद, 48 घंटे के लिए फिर से लागू*
*संभल* में जारी हिंसा का बुधवार को चौथा दिन है। प्रशासन ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए फिर से इंटरनेट सेवा 48 घंटे तक बंद कर दी है, जो शुक्रवार शाम 4 बजे तक जारी रहेगी।
इस बीच, हिंसा में मारे गए अयान का एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में अयान मौत से कुछ मिनट पहले कह रहा है, “मुझे गिरने की वजह से चोट लगी है।” इसके बाद अयान ने तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के अस्पताल में दम तोड़ दिया।
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने हिंसा के जिम्मेदारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। वहीं, योगी सरकार ने हिंसा में शामिल पत्थरबाजों से वसूली का ऐलान किया है और जिलेभर में उनके पोस्टर और होर्डिंग लगाए जाएंगे…
More Stories
लखनऊ06जुलाई25*डॉ. मुखर्जी जी की पावन स्मृतियों को नमन*योगी आदित्यनाथ*
अलीपुर06जुलाई25* गांव में बिजली विभाग की लापवाही बिजली की चपेट में आने से गोवंश की मौत
*देहरादून नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ( NCB ) की टीम ने महाराष्ट्र के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है