मिर्जापुर से बसन्त कुमार गुप्ता की रिपोर्ट यूपी आजतक।
मिर्जापुर:27नवम्बर24*महिला जन सुनवाई व समीक्षा बैठक का आयोजन।
आज दिनांक 27/11/2024 को महिला जन सुनवाई व समीक्षा बैठक का आयोजन, महिला कल्याण विभाग मीरजापुर के तत्वावधान में, सर्वप्रथम सदस्य राज्य महिला आयोग, उत्तर प्रदेश – नीलम प्रभात द्वारा जिला कारागार, जिला महिला बंदी बैरंग सहीत प्राथमिक विद्यालय रानी कर्णावती, लाल डिग्गी का औचक निरीक्षण किया गया इसके बाद सदस्य राज्य महिला आयोग, उत्तर प्रदेश – नीलम प्रभात की अध्यक्षता में जिला पंचायत सभागार मीरजापुर में महिला जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम दौरान अपर उपजिलाधिकारी भरत लाल सरोज ,सी0ओ0 शिखा भारती , महिला थाना अध्यक्ष ज्ञानू प्रिया , परिवार परामर्श केन्द्र निरीक्षक शशि तिवारी,सी0डी0पी0ओ0 शहर चंद्रप्रभा अधिकारीगण उपस्थित रहे। जिला प्रोबेशन अधिकारी शक्ति त्रिपाठी द्वारा कार्यक्रम के उद्देश्य “महिला उत्पीडन की रोकथाम एवं पीड़ित महिलाओ को त्वरित न्याय “पर प्रकाश डालते हुए कार्यक्रम का संचालन किया गया। कार्यक्रम दौरान कुल 22 प्रकरण (दहेज उत्पीड़न, घरेलू हिसा, जमीन विवाद,साइबर क्राइम , आर्थिक सहायता, मारपीट आदि) दर्ज हुआ जिसमें कार्यक्रम अध्यक्ष महोदया द्वारा त्वरित संज्ञान में लेते हुए मुन्नी देवी थाना विंध्याचल,किरन थाना पडरी, सुलेखा ,साइबर कार्यक्रम, ज्योत्स्ना पाण्डेय, जमीन विवाद , अर्चना जायसवाल,आदि कुल 5 मामलों का फोरम से त्वरित निस्तारण किया गया अन्य, प्रकरणों को सम्बन्धित विभाग को रेफर किया गया कार्यक्रम दौरान 150 महिला पुरूष उपस्थित रहे जिला प्रोबेशन अधिकारी शक्ति त्रिपाठी द्वारा महिला कल्याण विभाग मीरजापुर द्वारा संचालित योजनाओं जैसे सपोशरशीप योजना, निराश्रित महिला पेंशन योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना सामान्य , मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना आदि पर सविस्तार जानकारी देते हुए जनपद में संचालित सक्रिय हेल्पलाइन नंबर 112,181,1098,1090 की जानकारी दी गई। कार्यक्रम पुर्व इस दौरान वन स्टाप सेंटर से केंद्र प्रबंधक पुजा मौर्या, परामर्शदात्री प्रियंका सिंह,डी0सी0पी0यू0 से बाल संरक्षण अधिकारी पंकज सिंह, नगीना सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता, समन्वय चाइल्ड लाइन समन्वयक अरुण मिश्रा, नीतू सिंह ,केस वर्कर, अभिषेक सोनकर , सुपरवाइजर, देवीप्रसाद दूबे,केस वर्कर,पंचम बिंद, केस वर्कर उपस्थित रहे। पुजा मौर्या द्वारा उपस्थित महिलाओं से फिल्ड बैक लेते हुए सभी का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया ।
More Stories
सहारनपुर6जुलाई25*मोहर्रम व कांवड़ यात्रा को लेकर डी.आई.जी ने की ऑनलाइन गोष्ठी, दिए सख्त दिशा-निर्देश*
पीलीभीत6जुलाई25*गश्त के दौरान सिपाही की बेरहमी से पिटाई
कटनी म0प्र06जुलाई25*इंडियन रेलवे एम्पलाइज फेडरेशन (IREF) के केंद्रीय नेतृत्व द्वारा जारी