कन्नौज27नवम्बर24*आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर बड़ा हादसा
*कन्नौज* आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर बड़ा हादसा, तेज रफ्तार इनोवा डिवाइडर को तोड़ते हुए दूसरी लेन में आ गई। फिर ट्रक ने इनोवा को रौंद दिया। ट्रक की टक्कर इतनी भीषण थी कि इनोवा कई मीटर तक घिसटती चली गई। इनोवा में 6 लोग सवार थे, 5 की मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे में मिनी पीजीआई सैफई में तैनात 5 डॉक्टरों डॉ. अनिरुद्ध वर्मा, डॉ. संतोष कुमार मौर्य, डॉ. जयवीर सिंह, डॉ अरुण कुमार, डॉ. नरदेव की की मौत हो गई है और एक डॉक्टर घायल है, सभी मृतक डॉक्टर कर रहे थे पीजी।
ये सभी किसी शादी समारोह से लौट रहे थे और इनोवा गाड़ी में सवार थे। सूचना के बाद मौके पर अधिकारी पहुंच चुके हैं शवों को कार से निकाला जा रहा है। ये सभी लखनऊ से लौट रहे थे, तभी तड़के करीब 4 बजे हादसे का शिकार हो गए। इन सभी की पहचान हो गई है। सूचना मिलते ही पुलिस के साथ ही यूनिवर्सिटी का स्टाफ पहुंच गया, तिर्वा के 196 किलोमीटर की घटना।
More Stories
दिल्ली06जुलाई25* एलजी ने EOL गाड़ियों के प्रतिबंध पर दिल्ली सरकार को लिखा पत्र
भोगनीपुर06जुलाई25* विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत चापारघाटा
बिजनौर06जुलाई25*वक़्फ़ एवं हज राज्य मंत्री दानिश आजाद ने किया वृक्षारोपण