पूर्णिया बिहार 25 नवम्बर 24*विधानसभा सत्र के प्रथम दिन विधायक विजय खेमका ने विकास कार्यों का निवेदन सदन में प्रस्तुत किया।
यूपी आज तक पूर्णिया बिहार से मोहम्मद इरफान कामिल
पूर्णिया बिहार ।
पूर्णिया सदर विधायक श्री विजय खेमका ने पूर्णिया जिला परिवहन कार्यलय में सड़क दुर्घटना ( हीट एंड रन ) मामले में सौ से ज्यादा दस्तावेज सहित भुगतान के लंबित प्रस्ताव का मामला सदन में उठाया | विधायक ने मृतक आश्रितों को सड़क दुर्घटना का शीघ्र मुआवजा दिलवाने तथा मामले को लटकाने वाले दोषी अधिकारी पर कठोर कार्रवाई करने का ध्यानाकर्षण आसन को दिया | दैनिक मजदूरी करने वाले मजदूरों की सुविधा के लिए शहर के नेवालाल चौक , जनता चौक, पोलेटेक्निक चौक, रामबाग चौक, गुलाबबाग जीरो माईल चौक पर धुप गर्मी वर्षात से बचाव हेतु शेड शौचालय तथा पीने का पानी की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निवेदन दिया |पूर्णिया ईस्ट ब्लॉक के हरदा पंचायत अंतर्गत वार्ड न-11 में राम टोला से मांझो संथाली टोला तक की अति महत्वपूर्ण कच्ची सड़क का पक्कीकरण हेतु सदन में विधायक ने याचिका दिया | विधायक ने कहा विधानसभा के अल्पकालीन पांच दिवसीय सत्र में पूर्णिया की जनता की सुविधा, सहूलियत एवं विकास सम्बन्धी विषयों को लगातार सदन में उठाया जायेगा |
More Stories
दिल्ली27दिसम्बर24*मनमोहन सिंह के निधन पर कांग्रेस ने शोक प्रस्ताव पारित किया;
लखनऊ27दिसम्बर24*UP 70 से अधिक IPS अफसरों की पदोन्नति पर मुहर
(SD) सोनभद्र-*27दिसम्बर24*लापरवाही बरतने पर डीएम ने की बड़ी कार्रवाई…….!!*