राजगढ़21अक्टूबर*शहीद दिवस के मौके पर शहीद परेड के माध्यम से दी गई भावपूर्ण श्रद्धांजलि*
*देश पर मर मिटने वाले शहीदों के परिवार जनों को किया गया सम्मानित*
*ठाकुर हरपाल सिंह परमार*
देश के लिए अपनी जान जोखिम में डालकर अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले अमर शहीदों को शहीद दिवस के मौके पर प्रतिवर्ष की तरह ही इस वर्ष भी जिला पुलिस कप्तान प्रदीप शर्मा के नेतृत्व में शहीद परेड के माध्यम से भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
इस मौके पर सांसद रोडमल नागर, जिला दंडाधिकारी हर्ष दीक्षित द्वारा शहीद स्मारक पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उनकी शहादत को याद किया, कार्यक्रम में विधायक बापूसिंह तंवर, जसवंतसिंह गुर्जर जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनकामना प्रसाद, रघुनंदन शर्मा पूर्व विधायक, अमरसिंह यादव पूर्व विधायक, प्रताप मण्डलोई पूर्व विधायक, हेमराज कल्पोनी पूर्व विधायक, सहित समस्त अनुविभागीय पुलिस अधिकारी जिला राजगढ़, रक्षित निरीक्षक श्रीमती स्नेहा चंदेल एवं कार्यालय के अनुसचिवीय बल सहित जिला बल के जवान मौजूद रहे।
*शहीदों की चिताओं पर जुड़ेंगे हर बरस मेले, वतन पर मरने वालों का यही बाकी निशां होगा।*
आयोजित कार्यक्रम में अमर जवान स्मारक पर माल्यार्पण कर देश के वीर सपूतों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई वही शोक परेड के माध्यम से गन बैरल सहित परेड लाइन पर मौजूद जवानों द्वारा शहीदों की शहादत को याद रखते हुए अपना सिर झुका कर श्रद्धा सुमन अर्पण किये गए।
शोक परेड उपरांत आयोजित कार्यक्रम में मौजूद शहीद स्वर्गीय मुमताज खान मंसूरी, शहीद स्वर्गीय अम्बालाल मालवीय, शहीद स्वर्गीय मोइनुद्दीन कुरैशी, शहीद स्वर्गीय नरेंद्र सिंह परमार, शहीद स्वर्गीय अमृतलाल भिलाला, एवं स्वर्गीय ललित रावत, शहीद स्वर्गीय मनीष कारपेंटर, शहीद स्वर्गीय सन्नी भिलाला, शहीद स्वर्गीय सुरेश यादव, शहीद स्वर्गीय रमेशचंद्र यादव के परिजनों का सम्मान किया गया, इस दौरान जिला पुलिस कप्तान प्रदीप शर्मा द्वारा शहीदों के परिजनों को शॉल एवं श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया गया।
More Stories
कानपुर नगर23दिसम्बर24*संचालित उद्योगों की समस्याओं को त्वरित निस्तारित करने के उद्देश्य से जिला उद्योग बंधु की बैठक संपन्न हुई।
कानपुर नगर23दिसम्बर24*अवैध अतिक्रमण से सम्बंधित113 गाटो पर अवैध रूप से कब्जा पाया गया।
कटिहार23दिसम्बर24*परिवार नियोजन कार्यक्रम को समुदाय स्तर पर क्रियान्वित करने के लिए अधिकारियों को दिया गया प्रशिक्षण