पूर्णिया बिहार24नवंबर24*पंचायत पैक्स से अध्यक्ष पद प्रत्याशी पर आचार संहिता उल्लंघन मामले में गिरी गाज।
यूपी आजतक पूर्णिया बिहार से मोहम्मद इरफान कामिल की रिपोर्ट
पूर्णिया बिहार।रविवार को अंचल अधिकारी रीता कुमारी ने पैक्स प्रत्याशी प्रदीप महलदार के खिलाफ कसबा थाना में आचार संहिता का मामला दर्ज कराया है।आरोप है कि रविवार को आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए पैक्स प्रत्याशी व बड़ी संख्या में मोटरसाइकिल के साथ उनके समर्थकों द्वारा रोड शो व जुलूस निकाला गया, जबकि इसके लिए स्थानीय प्रशासन से किसी प्रकार की अनुमति नहीं ली गई थी। बगैर अनुमति के ही बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं द्वारा रोड शो व जुलूस निकाला गया जो आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है।इधर पैक्स प्रत्याशी प्रदीप महलदार ने बताया कि मोटरसाइकिल व जुलूस निकालने का अनुमति कसबा थाना से ली गई है।उसपर कसबा थानाध्यक्ष अजय कुमार अजनबी ने बताया कि कसबा थाना ने किसी प्रकार का पैक्स अध्यक्ष प्रत्याशी को जलूस या मोटर साइकिल रैली का अनुमति नहीं दी है।कसबा सीओ के प्रतिवेदन के आधार पर पैक्स अध्यक्ष प्रत्याशी के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन के मामले में केस दर्ज की जाएगी।इधर बीपीआरओ दीपक कुमार ने कहा कि बिना आरो व डीएम के अनुमति से रैली व जुलूस निकालना आचार संहिता का उल्लघन है। पैक्स प्रत्याशी पर कार्रवाई की जाएगी।बीडीओ अरुण कुमार सरदार ने कहा कि पैक्स प्रत्याशी केस दर्ज की जा रही है।आगे की कार्रवाई की जाएगी।पूर्णिया सदर एसडीपीओ टू डॉ बिमलेंदु कुमार गुलशन ने कहा कि रैली व जुलूस बिना अनुमति निकलना आचार संहिता का उल्लघन है।मामला दर्ज की जाएगी।कसबा सीओ रीता कुमारी ने कहा कि आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन की गई है।बिना अनुमति के पैक्स अध्यक्ष प्रत्याशी के द्वारा रैली व जुलूस निकाली गई है।जो ग़लत है।आचार संहिता मामले में पैक्स प्रत्याशी पर मामला दर्ज की जाएगी।
More Stories
मथुरा 19 जुलाई 25*थाना जैत पुलिस व रिवार्डेड टीम की हत्या के प्रयास में वांछित अभियुक्तगणों से हुई मुठभेड़, पुलिस मुठभेड़ में एक घायल सहित 04 अभियुक्तगण गिरफ्तार, कब्जे से अवैध हथियार ,नगद रुपए एवं कार बरामद।*
मथुरा 19 जुलाई 25*मथुरा पुलिस द्वारा अभियान चलाकर की गयी चेकिंग व यातायात नियमों का पालन न करने वाले ई- रिक्शा व टेम्पो का एमवी एक्ट में किया गया चालान ।
*नई दिल्ली19जुलाई25*पाकिस्तान को ‘जिगरी दोस्त’ ने भी दिया करारा झटका, अमेरिका के TRF बैन पर चीन ने तोड़ी चुप्पी*