रायबरेली22नवम्बर24*सहन में खूंटा गाड़ने को लेकर दो पक्ष भिड़े तीन चोटहिल चार पर मुकदमा दर्ज
महराजगंज/रायबरेली।कोतवाली क्षेत्र के बबूरिहा मजरे बावन बुजुर्ग बल्ला गांव में जमीनी विवाद हुआ दरवाजे के सहन में खूंटा गाड़ने को लेकर एक महिला को गांव के ही लगभग चार लोगों ने गाली गलौज कर लाठी डंडों से जमकर मारा पीटा तथा जान से मारने की ऐलानियां धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। तो वही वादिनी की तहरीर पर चार लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। जिसमें महिला सहित तीन लोगों को भी गंभीर चोटे आई हैं। बताते चलें कि, कोतवाली क्षेत्र के बबूरिहा मजरे बावन बुजुर्ग बल्ला गांव निवासी भगाना पत्नी सुखराम उम्र 52 वर्ष को गांव के ही दबंग प्रतिपक्षीगण रामलाल पुत्र स्वर्गीय विश्राम, व रामलाल की पत्नी, राम प्रकाश पुत्र स्वर्गीय विश्राम, रामकिशन उर्फ गणेशी आए और दरवाजे की सहन पर खूंटा गाड़ने को लेकर विवाद करने लगे जिसमें आरोपी पक्ष के लोग एक राय होकर वादिनी समेत वादिनी की पुत्री श्रीमती और रागिनी को लाठी डंडों से मारा पीटा तथा पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करने पर जान से मारने की ऐलानियां धमकी दी। घटना में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए पुलिस ने मामले में मिली तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है तथा सभी घायलों को सी.एच.सी महराजगंज भेज कर मेडिकल मुयना कराया गया है। मामले में कोतवाली प्रभारी जगदीश यादव का कहना है कि, जमीनी विवाद को लेकर सुबह झगड़ा हुआ था चोटहिल की तहरीर पर चार लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। जल्द ही अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी।

More Stories
पूर्णिया बिहार 16 नवंबर 25*पूर्णिया अधिवक्ता संघ ने विजय खेमेका के हैट्रिक पर मनाया जश्न
पूर्णिया बिहार 16 नवंबर 25* जिलाधिकारी द्वारा बाल दिवस 2025 का दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का किया गया शुभारंभ:–
मथुरा 16 नवंबर 25*थाना राया पुलिस टीम द्वारा घर से बिना बताये गये व्यक्ति/गुमशुदा को सकुशल बरामद कर परिवारिजनो के किया सुपुर्द ।*