कानपुर नगर21.11.24*इंश्योरेंस पॉलसी के रिन्यूवल के नाम पर साइबर ठगी करने वाले बैंकर्स दपति गिरफ्तार।
कानपुर नगर से मोनू सिंह की रिपोर्ट यूपीआजतक
पुलिस आयुक्त, कानपुर नगर व अपर पुलिस आयुक्त अपराध कानपुर नगर के निर्देशन में पुलिस उपायुक्त अपराध व अपर पुलिस उपायुक्त अपराध, कानपुर नगर के कुशल पर्यवेक्षण में, बढ़ते साइबर अपराधों की रोकथाम के दृष्टिगत पुलिस कमिश्नरेट कानपुर नगर के एसीपी साइबर अपराध के निर्देशन में थाना साइबर क्राइम कानपुर नगर पर दिनांक 15.11.2024 को पंजीकृत मु0अ0सं0 91/2024 धारा 318(4)/338/336 (3)/340(2) बी.एन.एस व 66सी/66 डी आईटी एक्ट में वादी श्री श्री मोहम्मद इस्माइल सय्यद पुत्र स्व० रशीदुल हसन निवासी फ्लैट नंबर ए1001 जे0एस0 द एड्रेस नियर विशाल मेगा मार्ट, लाल बंगला कानपुर नगर से साइबर ठगों द्वारा उनकी बीमा पॉलिसियों को रिन्यूवल के नाम पर कुटरचित उपभोक्ता विभाग के दस्तावेज व फर्जी बीमा लोकपाल परिषद् के दस्तावेज भेजकर कुल 41 लाख रुपयों की साइबर ठगी की गयी।
साइबर क्राइम थाना/ साइबर सेल पुलिस द्वारा प्रकरण को संज्ञान लेकर त्वरित वैधानिक कार्यवाही करते हुये धोखाधड़ी/ साइबर ठगी करने वाले गिरोह को चिन्हित किया और महत्वपूर्ण सफलता मिली जिसमें दिनांक 20.11.2024 को साइबर ठगी करने वाले प्राईवेट बैंक कर्मी पति-पत्नी को नोएडा जनपद गौतमबुद्ध नगर से गिरफ्तार किया गया। घटना में प्रयुक्त डिवाइस तथा अन्य साम्रगी बरामद हुई। थाना साइबर क्राइम द्वारा मा० न्यायालय कानपुर नगर में प्रस्तुत करके रिमाण्ड पर जेल भेजने की कार्यवाही की जा रही है।
अपराध का तरीका-
प्रकरण में गिरफ्तार अभियुक्त से कारित अपराध के संबंध में पूछताछ की गयी तो बताया गया कि हम लोग Just Dial की साइट से ब्रेक/लैप्स हुई इंश्योरेंस पॉलसियों धारकों का डेटा प्राप्त कर पॉलिसी धारकों को कॉल करके उनको उनकी ब्रेक/लैप्स हुई इंश्योरेंस पॉलसियों को रिन्यूवल करने व अन्य लाभ के लालच देकर तथा उनकी पॉलिसियों के सम्बन्धित फर्जी कुटरचित उपभोक्ता विभाग के दस्तावेज व फर्जी बीमा लोकपाल परिषद् के दस्तावेज भेजकर भिन्न भिन्न चार्जेस् के नाम पर ऑनलाइन पैसे की धोखाधड़ी/साइबर ठगी करते है। पकड़े जाने के डर से हम लोग पुलिस को गुमराह करने के अपनी गाडी से भिन्न भिन्न स्थानों पर घूम-घूम कर साइबर ठगी की घटना को अंजाम देते है।
बरामदगीः-
1. रुपये 11,34,000/- संदिग्ध लाभार्थी बैंक खाते में फ्रीज
2. रुपये 05,35,000/- रुपये की ज्वैलरी पीलीधातु (ठगी के रुपयों से खरीदी हुई)
3. रुपये 1,06000/- नकद बरामद
4. 02 अदद i-Phone मोबाइल
5. 04 अदद Android मोबाइल फोन
6. 02 अदद कीपैड मोबाइल फोन
7. 12 अदद फर्जी मोहर (अलग-अलग फर्म/ विभागों की)
8. 02 अदद फर्जी आईडी कार्ड (जीओ डिजिटल लाइफ, Council For Insurance Ombudsmen)
9. 01 अदद एटीएम कार्ड
10.01 अदद स्वाईप मशीन
11.01 अदद गाड़ी क्रेटा कार नं0 UP16 DV 7635
गिरफ्तार अभियुक्त –
1. अभियुक्त – पवन कुमार पुत्र दशईराम निवासी ग्राम सेमरी थाना नगरा जनपद बलिया उम्र-28 वर्ष हालपता- मकान नं0 26 ऑक्सी होम्स जीआर गार्डन-2 थाना बिसरख ग्रेटर नोएडा जनपद गौतमबुद्धनगर उ०प्र०।
2.
अभियुक्ता- रेनू पत्नी उपरोक्त पवन कुमार पुत्र रामबचन निवासी ग्राम आटोपुर थाना कोतवाली मऊ जनपद मऊ हालपता उपरोक्त उम्र-28 वर्ष ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम (साइबर क्राइम थाना क्राइम ब्रांच कानपुर नगर)
1. प्रभारी निरीक्षक- सुनील कुमार वर्मा थाना साइबर क्राइम कानपुर नगर।
2. निरीक्षक श्री कमलापति यादव, थाना साइबर क्राइम कानपुर नगर।
3. उ0नि0 श्री हरेन्द्र तोमर- साइबर क्राइम सेल क्राइम ब्रांच कानपुर नगर
4. उ0नि0 श्री विनोद यादव, साइबर क्राइम सेल, क्राइम ब्रांच कानपुर नगर।
5. हे0का0 2029 श्री फिरोज बदर, साइबर क्राइम सेल, क्राइम ब्रांच कानपुर नगर।
6. आरक्षी 5256 मो0 अकरम, साइबर क्राइम सेल क्राइम ब्रांच कानपुर नगर।
7. म0आरक्षी 3662 सोनी यादव- साइबर क्राइम सेल, क्राइम ब्रांच कानपुर नगर।
More Stories
भागलपुर21नवम्बर24*दहेज के लोभी पति ने लेली मासूम पत्नी की जान।
कानपुर,21.11.2024*इथेनाल उत्पादन हेतु संस्थान स्थित शर्करा प्रयोगशाला में 21 नवबंर, 2024 को वैदिक मंत्रोच्चार के बीच ब्वायलर पूजन कार्यक्रम संपन्न हुआ।
दिल्ली21नवम्बर24*दिल्ली में केंद्र सरकार के कर्मचारियों का भी समय बदला,