*बिग ब्रेकिंग न्यूज़*
रोहतास21नवम्बर24*कमी नहीं है बिहार में टैलेंटेड खिलाड़ियों की अगर कमी है तो वह है अच्छे ग्राउंड की*
*नौशाद आलम उर्फ गुड्डू जो रोहतास जिला फुटबॉल संघ के सचिव है*
*उनके द्वारा संतोष ट्रॉफी के लिए जो टीम सिलेक्ट की गई है वह लगातार अपने अच्छे प्रदर्शन से बड़े-बड़े टीमों को पराजित कर अपने जिले का नाम रोशन कर रहे हैं नौशाद आलम ने पत्रकार इमरान अली को बताया कि बिहार ने फिर एक बार साबित कर दिया की हमारी टीम किसी भी स्टेट से कम नहीं है संतोष ट्रॉफी फुटबॉल टूर्नामेंट में बंगाल से ड्रॉ मैच खेल कर साबित कर दिया बिहार में टैलेंट की कमी नहीं है अगर खिलाड़ियों को ग्राउंड और सुविधा मिले तो इससे भी अच्छा प्रदर्शन करके दिखा सकेंगे जिसमें रोहतास जिला का बहुत बड़ा योगदान रहा है मैं डीएम साहिबा से अनुरोध करता हूं कि मुझे एक जिला का ग्राउंड दिया जाए जो मैं अपने बच्चों को नेशनल इंटरनेशनल का प्लेयर तैयार करके रोहतास जिला का नाम ऊंचा कर सकूं और जो आज रोहतास जिला में स्पोर्ट्स का नाम बिल्कुल डूबता जा रहा है उसे मैं फिर से उभार सकूं इसके लिए मैं जिलाधिकारी महोदय का सदा आभारी रहूंगा मेरी बातों पर गौर करते हुए अतिश्रीध मुझे एक ग्राउंड दिया जाए ताकि मैं अपने जिले के बच्चों का भविष्य सवार सकूं।*
रोहतास से मोहम्मद इमरान अली की रिपोर्ट यूपी आजतक*
More Stories
कौशाम्बी28सितम्बर25*सड़क हादसे में घायल व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत*
कौशाम्बी28सितम्बर25*सीओ अभिषेक सिंह ने मूरतगंज चौराहे पर चलाया वाहन चेकिंग अभियान*
अयोध्या28सितम्बर25*मां कामाख्या धाम में ऐतिहासिक 251 मीटर लंबी चुनरी यात्रा